-
दुनिया
-
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ विराट हिंदू प्रदर्शन, रैली
-
MP में एक और टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क बना, शिवपुरी का माधव नेशनल पार्क नया बाघ अभयारण्य
-
CM डॉ. यादव ने म्यूनिख में फ्रेंड्स ऑफ MP से किया आत्मीय संवाद
-
PM चीता ड्रीम प्रोजेक्ट चूक जवाबदेही किसकी को लेकर सवाल, क्षत-विक्षत शव मिलने से प्रोजेक्ट का दाग लगा
-
भारत सरकार टेरर फंडिंग, मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ सख्ती से कार्य कर रही है : केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री
-
मतदान केंद्रों में वीआईपी कल्चर, भोपाल-गुना के वायरल वीडियो मतदान पर उठाते सवाल
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दो वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें मतदान केंद्रों का वीआईपी कल्चर दिखाई दे रहा है। नाबालिग को लेकर मतदान केंद्र के भीतर वीडियो बनाकर वायरल किया जाना तो माननीय के बेटे द्वारा किसी अन्य का वोट डालते दिखाई देना, पूरी मतदान प्रक्रिया की निष्पक्षता पर सवाल खड़े करने के लिए काफी है। पढ़िये रिपोर्ट।
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव का मंगलवार को दूसरा चरण का मतदान हुआ है लेकिन इसके दो वायरल वीडियो मतदान केंद्रों के भीतर बैठे मतदान दल के कर्मचारियों की निष्पक्षता को सवालों के घेरे में खड़ा कर रहे हैं। पहला वीडियो भोपाल का है जिसमें जिला पंचायत के सदस्य विनय मेहर दिखाई दे रहे हैं। मतदान केंद्र के भीतर एक बच्चे के साथ दिख रहे हैं और उनके चेहरे की मुस्कुराहट से अंदाज लगाया जा सकता है जो बच्चा उनके साथ है वह उनका कोई नजदीकी है। उनके आगे खड़े होकर बच्चा मतदान के लिए ईवीएम के बटन को दबा रहा है और उनकी तरफ देखकर मुस्कुरा रहा है तो वायरल वीडियो में मतदान की गोपनीयता को भंग करते हुए किस प्रत्याशी को वोट डाला गया, वह भी दिखाई दे रहा है।
ईवीएम पर खड़े होकर दूसरों का मतदान
दूसरा वायरल वीडियो गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र का बताया जा रहा है जिसमें एक माननीय के पुत्र मतदान केंद्र में ईवीएम की टेबल के पास खड़े हैं। दो महिलाओं मतदान दल के पास खड़ी हैं और मतदान दल के कर्मचारी पर्ची लेकर स्याही लगाते हुए दिख रहे हैं। माननीय के पुत्र के ईवीएम का बटन दबाने का दावा किया जा रहा है क्योंकि महिलाएं स्याही लगाकर बाहर जाते हुए नजर आ रही हैं।
भोपाल की जांच एसडीएम को सौंपी
जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर के मामले में भोपाल कलेक्टर ने एसडीएम बैरसिया को जांच सौपी। इसके आधा पर मेहर के खिलाफ बैरसिया थाना में एफआईआर दर्ज हुई। साथ ही मामले मे पीठासीन अधिकारी संदीप सैनी, सहायक सीआर बाथम, मनोज कुमार मौर्य और मदन गोपाल पटेल को निलंबित कर दिया गया है तो हवलदार संतोष लाइन हाजिर हो गए हैं।
Posted in: bhopal news, Uncategorized, अन्य, देश, मध्य प्रदेश, मेरा मध्य प्रदेश, राज्य
Tags: bhopal, bhopal hindi news, bhopal khabar, bhopal khabar samachar, crime, india, madhya pradesh, madhya pradesh . india, police, politics
Leave a Reply