Warning: mysqli_real_connect(): Headers and client library minor version mismatch. Headers:100311 Library:30121 in /home/khabar/domains/khabarsabki.com/public_html/wp-includes/class-wpdb.php on line 2035
फिल्मी

Category Archives: फिल्मी

फिल्म शूटिंग के लिये आदर्श राज्य है मध्यप्रदेश- एएमडी सुश्री मुखर्जी

प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर गंतव्यों एवं एकल खिड़की व पारदर्शी शूटिंग अनुमतियों के कारण मध्यप्रदेश फिल्म शूटिंग्स के लिये एक प्रमुख गंतव्य बन चुका है। बिहार शासन ने हाल ही में म.प्र. फिल्म पर्यटन नीति की तर्ज पर बिहार फिल्म प्रोत्साहन नीति 2024 लागू की है। फिल्म नीति के लिये क्रियान्वयन के लिये विकसित नियमावली एवं संचालन विधियों के अध्ययन के लिये शुक्रवार को बिहार फिल्म विभाग के एक दल ने म.प्र. टूरिज्म बोर्ड की अपर प्रबंध संचालक (एएमडी) सुश्री बिदिशा मुखर्जी से मुलाकात की। बिहार राज्य फिल्म विकास एवं वित्त निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक राहुल कुमार के नेतृत्व में कंसल्टेंट श्री अनादि शंकर एवं गुरजीत सलुजा ने टूरिज्म बोर्ड में फिल्म नीति के क्रियान्वयन को जाना।

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से सीएम मोहन यादव का प्रदेश की औद्योगिक प्रगति का नया मंत्र

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पहल पर प्रदेश के विभिन्न अंचलों में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के आयोजनों से प्रदेश में औद्योगिक क्रांति के नए द्वार खोल दिये है। उनके औद्योगिक प्रगति के नए मंत्र से आंचलिक उद्यमियों को नई ऊर्जा मिली है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लघु और मध्यम श्रेणी (एमएसएमई) के उद्यमियों को प्रोत्साहित करने की महत्वपूर्ण और सामयिक पहल की है। इसी का परिणाम है कि गत 20 जुलाई को जबलपुर में सम्पन्न रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में वृहद इकाइयों के साथ ही एमएसएमई इकाइयों की स्थापना के लिए निवेशकों ने लगभग 22 हजार करोड़ रूपये के निवेश प्रस्ताव दिए हैं। यह निवेश बड़ी संख्या में रोजगारों का सृजन करेगा।

आप की प्रत्याशी और टीवी एक्ट्रेस चाहत पांडेय का डांसिंग वीडियो, चाहत दमोह से हैं चुनाव मैदान में

टीवी एक्ट्रेस और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की दमोह की प्रत्याशी चाहत पांडेय का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में चाहत एक फिल्मी गाने पर डांस करते दिखाई दे रही हैं।

ऑटो ड्राइवर सुरेंद्र कुमार के इंडियन आइडल 14 के शीर्ष 15 में पहुंचने पर कुमार सानू ने ‘सुर’ से जोड़ा ‘सुरेंद्र’

इस वीकेंड, दिवाली उत्सव का आनंद लेने के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न का लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो, ‘इंडियन आइडल सीज़न 14’ प्रसिद्ध गायकों – अरमान मलिक और शिल्पा राव की उपस्थिति में ‘दिवाली फैमिली वाली’ मनाएगा। संगीत उद्योग में अपने सराहनीय काम के लिए प्रसिद्ध, शिल्पा राव और अरमान मलिक शो के जज – कुमार सानू, श्रेया घोषाल और विशाल ददलानी के साथ शो की शोभा बढ़ाएंगे और शीर्ष 15 प्रतियोगियों का मार्गदर्शन करेंगे और उन्हें समर्थन देंगे। वे अपने दमदार गायन से मनोरंजन का तत्व भी बढ़ाएंगे, जिससे यह ‘ज़रूर देखने लायक’ एपिसोड बन जाएगा!

कौन बनेगा करोड़पति दीवाली एपिसोड में गोवर्धन घी के साथ, हर सही जवाब पर चावल, गेहूं और घी

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न ने इस एपिसोड में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 100 किलोग्राम चावल और 100 किलोग्राम गेहूं देने की प्रतिज्ञा ली है, साथ ही गोवर्धन घी, प्रत्येक सही जवाब के लिए रोटी बैंक फाउंडेशन के खाते में 100 लीटर प्रीमियम घी देगा।

ज़ी अनमोल सिनेमा टीवी पर पहली बार लेकर आ रहा है फिल्म ‘बैड बॉय’

एक खुशमिजाज लड़का और एक अमीर उच्च-शिक्षित लड़की… जहां दोनों को हो जाता है एक दूसरे से प्यार! मशहूर निर्देशक राजकुमार संतोषी की इस खास पेशकश के साथ जबर्दस्त ड्रामा, तरह-तरह के जज़्बातों, कॉमेडी और जोरदार एक्शन की दुनिया से रूबरू होने के लिए हो जाइए तैयार क्योंकि ये सभी खूबियां राजकुमार संतोषी स्टाइल में कर रही हैं आपका इंतजार! इस दिवाली, टीवी पर पहली बार देखिए फिल्म ‘बैड बॉय’, सोमवार 13 नवंबर को शाम 7 बजे, सिर्फ ज़ी अनमोल सिनेमा पर। इसमें रघु के रोल में मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी चक्रवर्ती और रितुपर्णा की भूमिका में अमरिन कुरेशी की जोड़ी है।

झलक दिखला जा में, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के गाने वॉट झुमका, पर अंजलि के डांस से मलयका मंत्रमुग्ध

इस दिवाली, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के प्रतीक्षित डांस शो ‘झलक दिखला जा’ के साथ थिरकने के लिए तैयार हो जाइए! ऐसा बदलाव जिसका प्रशंसकों को इंतज़ार है, 11 नवंबर को रात 9:30 बजे से शुरू हो रहे, इस शो में बेहद पसंदीदा अभिनेता और सितारे अपनी झिझक को छोड़कर देश को प्रभावित करने के लिए डांस करते हुए दिखाई देंगे। इस सीज़न में शानदार जजिंग पैनल दिखाई देगा, जिसे ‘एफएएम’ नाम दिया गया है, जिसमें फराह खान, अरशद वारसी और मलायका अरोड़ा साथ मिलकर डांस के प्रति अपने जुनून को साझा करेंगे और सितारों का मार्गदर्शन करेंगे। विविध उम्र के सेलेब्रिटीज़ का सेंसेशनल लाइनअप, कुछ मंत्रमुग्ध कर देने वाले परफॉर्मेंस और अविस्मरणीय पलों का वादा करते हुए, ‘ये दिवाली झलक वाली’ में चमकेगा!

दिवाली पर सोनी सब के कलाकारों के विचार

रोशनी का त्योहार दिवाली अंधेरे पर प्रकाश, बुराई पर अच्छाई और अज्ञानता पर ज्ञान की विजय को दर्शाता है। इस दिन, देश भर में लोग अपने घरों को रोशनी और दीयों से सजाते हैं, रंगोली बनाते हैं और उपहार लेते-देते हैं। सोनी सब के शो के लोकप्रिय कलाकारों ने अपने दिवाली समारोह, सेट पर अनुभवों और बहुत कुछ के बारे में खुलकर बात की।

उत्कर्ष शर्मा अब काम करेंगे नाना पाटेकर के साथ – वाराणसी में शुरू की फिल्म जर्नी की शूटिंग

प्रतिभाशाली अभिनेता उत्कर्ष शर्मा, जिन्होंने हाल ही में ‘गदर 2’ के साथ ऐतिहासिक सफलता दर्ज की है , भारतीय सिनेमा की दुनिया में एक रोमांचक नई यात्रा शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अपनी अपनी आगामी प्रोजेक्ट के सिलसिले में वे जल्द ही वाराणसी रावण होंगे जिसका शीर्षक ‘जर्नी’ है, वे इस शूटिंग शुरू करने के लिए उत्सुकता से तैयारी कर रहे हैं।

‘दान दिए धन ना घटे’

महाकवि तुलसीदास जी द्वारा रचित यह दोहा हर उस इंसान के लिए प्रेरणा है, जो दान देने में विश्वास तो रखते हैं, लेकिन यह सोचते हैं कि उनके पास से धन या कोई वस्तु कम न हो जाए। दान करने से धन कम होता है, इस विचार को गलत सिद्ध करते हुए कविवर तुलसीदास जी ने हमें यही बताया है कि नदी से पक्षी के पानी पी लेने से कभी-भी नदी का पानी कम नहीं हो जाता। यहाँ तक कि सिर्फ पक्षी ही नहीं, बल्कि अनगिनत जानवर एवं इंसान भी प्रतिदिन नदी से पानी लेते हैं, लेकिन क्या कभी नदी का पानी कम होता है? नहीं न! ठीक इसी प्रकार दान देने से कभी-भी धन नहीं घटता। दान करना हर एक धर्म में सबसे बड़ा धर्म है, जिससे व्यक्ति को ईश्वर का आशीर्वाद मिलता है। दान को लेकर लेखक अतुल मलिकराम का एक लेख पढ़िये।

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today