-
दुनिया
-
सिख समाज का इंदौर में “राहुल गांधी होश में आओ” के नारो के साथ प्रदर्शन
-
फिलीपीन्स ग्लोबल समिट में INDIA का प्रतिनिधित्व कर रहीं BHOPAL की यशस्वी कुमुद
-
यूएन वीमन और नोकिया का राज्य शासन के साथ मेंटरिंग वूमेन, एम्पॉवरिंग फ्यूचर्स कार्यक्रम
-
भोपाल के सुभाष एक्सीलेंस स्कूल में मनाया गया पहला अंतरिक्ष दिवस
-
रेशम से दवाईयां बनाने के लिये कार्य प्रारंभ
-
विक्षिप्त महिला डेढ़ साल से कमरे में थी कैद, परिवार ने ही कर रखा था बंद, समाजसेवियों और पुलिस का रेस्क्यू, अस्पताल भेजा
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शहर के भीतर लहारपुर के एक खेत में डेढ़ साल से एक महिला को उसके ही परिवार वालों ने एक कमरे में कैद कर रखा था। उनका कहना था कि महिला विक्षिप्त थी और अप्रिय घटना की आशंका में उन्होंने उसे कमरे में बंद रखा था। भूखी प्यासी हालत में उसे समाजसेवियों की सूचना पर पुलिस ने रेस्क्यू कर इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया और परिवार को काउंसिलिंग कर समझाइश दी गई। पढ़िये रिपोर्ट।
भोपाल के भेल टाउनशिप से लगे बरखेड़ा पठानी क्षेत्र में लहारपुर के एक खेत में एक महिला कमरे में करीब डेढ़ साल से बंद थी। जेजे बोर्ड के सदस्य डॉ. कृपाशंकर चौबे ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस कमिश्रर हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देश पर पुलिस की टीम सामाजिक संस्था लक्ष्मीनारायण आनंदम क्लब के मोहन सोनी और डाॅ. जीशान, अयान खान, समाजसेवी मानकीदेवी और सुलक्षणा यादव के साथ लहारपुर के खेत में पहुंची। वहां एक दुबली पतली और कई दिनों से बिना नहाये पड़ी एक महिला कमरे में मिली। समाजसेवियों और पुलिस को देखकर वह उग्र हो गई। उसे बमुश्किल कमरे से रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। फिर उसे नहलाया व फिर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहां उसका इलाज चल रहा है।
भूख से कमजोर हो गया शरीर
पुलिस व समाजसेवियों की रेस्क्यू टीम ने जब महिला को कमरे से बाहर निकाला तो उसकी हालत बेहद कमजोर थी और उसके शरीर को देखकर लग रहा था कि वह कई दिनों से भूखी थी। उसका वजन काफी कम था। देखकर लगता था कि खाने के अलावा उसने कई दिनों से नहाया भी नहीं है। टीम ने महिला के सिर के बाल काटने के बाद उसे स्नान कराया। मेडिकल चेकअप करने के बाद उसे समाजसेवियों की मदद से हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया।
परिजनों को दी समझाइश
पुलिस की टीम ने महिला का रेस्क्यू करने और अस्पताल में भर्ती कराने के बाद उसके पति, बेटे एवं सास को समझाइश दी कि अब उसका पूरा ध्यान रखें।भविष्य में भी उसका इलाज कराते रहें। महिला के पति ने रेस्क्यू टीम को बताया कि उसकी पत्नी करीब डेढ़ साल से मानसिक रूप से विक्षिप्त है। वह पास जाने पर उग्र हो जाती है, अभद्रता करती है। कोई अप्रिय घटना न हो, इसके कारण उसे कमरे में बंद कर रखा था।
Posted in: bhopal news, Uncategorized, अन्य, देश, मध्य प्रदेश, मेरा मध्य प्रदेश, राज्य
Tags: bhopal, bhopal hindi news, bhopal khabar, bhopal khabar samachar, india, madhya pradesh, madhya pradesh . india, police
Leave a Reply