उत्तरप्रदेश में मैनपुरी में आज सुबह हुए सड़क हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। सैफइ के आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती 26 घायलों में से दो ने दम तोड़ दिया। मृतकों में ज्यादातर की पहचान की जा चुकी है और वे कन्नौज, मैनपुरी और फरूखाबाद जिलों के हैं। हादसा जयपुर से फरूखाबाद जा रही बस के सड़क के डिवाइडर से टकरा जाने से हुआ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रत्येक मृतक के परिवार को दो-दो लाख रूपये और घायलों को पचास-पचास हजार रूपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
Leave a Reply