-
दुनिया
-
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ विराट हिंदू प्रदर्शन, रैली
-
MP में एक और टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क बना, शिवपुरी का माधव नेशनल पार्क नया बाघ अभयारण्य
-
CM डॉ. यादव ने म्यूनिख में फ्रेंड्स ऑफ MP से किया आत्मीय संवाद
-
PM चीता ड्रीम प्रोजेक्ट चूक जवाबदेही किसकी को लेकर सवाल, क्षत-विक्षत शव मिलने से प्रोजेक्ट का दाग लगा
-
भारत सरकार टेरर फंडिंग, मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ सख्ती से कार्य कर रही है : केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री
-
स्कालरशिप के बहाने छात्राओं से दुष्कर्म मामले में कमलनाथ ने याद दिलाया पेशाब कांड, फिर आदिवासी अत्याचार में नंबर वन स्टेट बताया
मध्य प्रदेश के सीधी जिले में आदिवासी छात्राओं के साथ स्कालरशिप दिलाने के बहाने दुष्कर्म के सात प्रकरण सामने आने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीधी में आदिवासी के साथ हुए पेशाबकांड की याद दिलाते हुए सरकार को घेरा है। नाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश आदिवासियों के साथ अत्याचार के मामलों में नंबर वन बना हुआ है। वहीं, इस मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एसआईटी का गठन कर जल्द मामले की विवेचना कर आरोपियों को सजा दिलाने की बात कही है। पढ़िये रिपोर्ट।
सीधी जिले में एकबार फिर आदिवासी अत्याचार का मामला सामने आया है जिसमें इस बार छात्राओं को निशाना बनाया गया है। स्कालरशिप दिलाने के बहाने एक एक करके सात छात्राओं को दुष्कर्म का शिकार बनाया गया। हालांकि इस मामले के सामने आने के बाद एफआईआर दर्ज करके पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इसको लेकर राज्य सरकार को घेरा है। उन्होंने सीधी के एक आदिवासी के मुंह में भाजपा नेता द्वारा पेशाब किए जाने की घटना को याद दिलाते हुए कहा कि अब लोग उसे भूले भी नहीं थे कि आदिवासी छात्राओं को दुष्कर्म का शिकार बनाने की घटनाएं हो गईं। उन्होंने मध्य प्रदेश अभी भी आदिवासियों के साथ अत्याचार के मामलों में देश में नंबर वन बना हुआ है और आदिवासियों के साथ अभी भी बड़ी संख्या में अत्याचार की घटनाएं हो रही हैं।
एसआईटी का गठन
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस घटना को लेकर शनिवार को एसआईटी के गठन के निर्देश दिए जिसके आधार पर रीवा जोन के आईजी एमएस सिकरवार ने एसआईटी का गठन किया। इसकी कमान महिला डीएसपी को सौंपी गई है। एसआईटी को निर्देश दिए गए हैं कि वे जांच को लेकर हर सात दिन में प्रोग्रेस रिपोर्ट दे। सभी आरोपियों का पता लगाकर उन्हें सजा दिलाने के लिए प्रकरण से जुड़े साक्ष्यों को एकत्रित किया जाए।
Posted in: bhopal news, Uncategorized, अन्य, देश, मध्य प्रदेश, मेरा मध्य प्रदेश, राज्य
Tags: bhopal, bhopal hindi news, bhopal khabar, bhopal khabar samachar, crime, india, madhya pradesh, madhya pradesh . india, police, politics
Leave a Reply