Warning: mysqli_real_connect(): Headers and client library minor version mismatch. Headers:100311 Library:30121 in /home/khabar/domains/khabarsabki.com/public_html/wp-includes/class-wpdb.php on line 2035
नर्सेस कौंसिल ने उन कॉलेज में भी प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने की हरी झंडी दी जिनके नाम नर्सिंग घोटाले की FIR में

नर्सेस कौंसिल ने उन कॉलेज में भी प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने की हरी झंडी दी जिनके नाम नर्सिंग घोटाले की FIR में

मध्य प्रदेश के व्यापमं घोटाले के बाद नर्सिंग घोटाले में हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई की जिस टीम ने जांच की थी, उसकी मिलीभगत सामने आने के बाद भी मध्य प्रदेश नर्सेस रजिस्ट्रेशन कौंसिल की सांठगांठ का बड़ा फैसला सामने आया है। कौंसिल ने 2024-25 में नर्सिंग कॉलेज में प्रवेश के लिए कॉलेजों की जो सूची जारी की है उनमें उन कॉलेजों को भी प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने की हरी झंडी दे दी है जिनके नाम घोटाले में किसी न किसी रूप में शामिल हैं। पढ़िये सूची में शामिल सभी कॉलेजों के नाम, विशेष रूप से उनके नाम दे रहे हैं जिनके द्वारा घोटाला किया गया और कौंसिल के जिम्मेदार अधिकारी इस गड़बड़ी पर किस तरह पर्दा डालने की कोशिश कर रहे हैं।

मध्य प्रदेश में व्यापमं घोटाले के बाद शिक्षा क्षेत्र के दूसरे बड़े घोटाले नर्सिंग स्केम में जिस तरह सीबीआई की जांच में मिलीभगत सामने आ चुकी है, उसी तरह अब मध्य प्रदेश नर्सेस रजिस्ट्रेशन कौंसिल की सांठगांठ भी सामने आ रही है। कौंसिल ने सत्र 2024-25 के लिए नर्सिंग कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया को हरी झंडी दे दी है लेकिन इस सूची में वे कॉलेज भी शामिल हैं जिनके नाम घोटाले से किसी न किसी रूप में जुड़े हैं। साथ ही सीबीआई जांच में गड़बड़ी की जांच के लिए दिल्ली से आई टीम ने जिन कॉलेजों के साथ अपने सीबीआई अधिकारियों की सांठगांठ के साक्ष्य जुटाये थे, उन कॉलेजों को भी कौंसिल ने प्रवेश करने के लिए हरी झंडी दे दी है। मगर जब इसको लेकर कौंसिल के रजिस्ट्रार आईएएस अधिकारी अभिषेक दुबे से खबरसबकी ने बात की तो उन्होंने कहा कि प्रवेश प्रक्रिया के लिए कॉलेजों के नामों पर विचार काफी समय पहले कर लिया गया था और बैठक के बाद ही सूची बन चुकी थी। वैसे अदालत में यह मामला चल रहा है और 24 तारीख को फिर पेशी है तो उसके बाद कोई फैसला लिया जाएगा कि सूची में शामिल कॉलेजों के नाम हटाए जाएं या उन्हें अनुमति दी जाए।
रिश्वत मामले में शामिल कॉलेज संचालक-प्रिंसिपल के संस्थान को भी हरी झंडी
विगत रविवार को सीबीआई की दिल्ली की टीम ने भोपाल के जिस मलय नर्सिंग कॉलेज के संचालक अनिल भास्करन और उनकी प्रिंसिपल समा अनिल को सीबीआई इंस्पेक्टर राहुल राज को 10 लाख रुपए की रिश्वत के लेन-देन में गिरफ्तार किया था, उसे नर्सेस रजिस्ट्रेशन कौंसिल ने प्रवेश की अनुमति दे दी है। इसी तरह कौंसिल ने भोपाल के अरविंदो नर्सिंग कॉलेज, मेहको नर्सिंग कॉलेज व एपीएस नर्सिंग कॉलेज, इंदौर के आरडी मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज व प्रत्यांश नर्सिंग कॉलेज, रतलाम के आधार नर्सिंग कॉलेज व डॉ. एमबी शर्मा नर्सिंग कॉलेज, धार के धार कॉलेज ऑफ नर्सिंग को भी गड़बड़ियां सामने आने के बाद भी नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने की छूट प्रदान कर दी है।
जानिये जिन कॉलेजों को कौंसिल ने प्रवेश प्रक्रिया की अनुमति दी
भोपाल के आरडी मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज, विशाल वाते मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज, अरविंदो नर्सिंग कॉलेज, कुशाभाऊ ठाकरे नर्सिंग कॉलेज, मानसरोवर नर्सिंग कॉलेज, डॉ. शंकरदयाल शर्मा कॉलेज ऑफ नर्सिंग, एकेडमी ऑफ नर्सिंग एंड हेल्थ साइंस, राजीव गांधी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, मेयो कॉलेज ऑफ नर्सिंग, वीआईपी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, चिरायू कॉलेज ऑफ नर्सिंग, महाराणा प्रताप स्कूल ऑफ नर्सिंग, मलय कॉलेज ऑफ नर्सिंग, सैम कॉलेज ऑफ नर्सिंग, स्नेह इंस्टीट्यूट नर्सिंग हॉस्पिटल, केरियर कॉलेज ऑफ नर्सिंग, मेहको नर्सिंग कॉलेज, पीबीजीएम नर्सिंग कॉलेज, गणपति नर्सिंग कॉलेज, जयनारायण कॉलेज ऑफ नर्सिंग, मिलेनियम कॉलेज ऑफ नर्सिंग, वीएनएस कॉलेज ऑफ नर्सिंग, कॉरपोरेट कॉलेज ऑफ नर्सिंग, आरएमडी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, एपीएस एकेडमी ऑफ नर्सिंग साइंस, एनआरआई इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड रिसर्च, राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, टेक्नोक्रेट इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, वैष्णवी नर्सिंग कॉलेज। इंदौर के आरडी गार्डी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, इंदौर नर्सिंग कॉलेज, सैफ इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग कॉलेज, न्यू ऐरा कॉलेज ऑफ नर्सिंग, शुभदीप कॉलेज ऑफ नर्सिंग, पारिजात कॉलेज ऑफ नर्सिंग, केवलश्री इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, एलसीएच नर्सिंग एकेडमी, समर्पण कॉलेज ऑफ नर्सिंग, सफायर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग साइंस, मधुबन कॉलेज ऑफ नर्सिंग, मदर मैरी कॉलेज ऑफ नर्सिंग और प्रत्यांश कॉलेज ऑफ नर्सिंग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today