-
दुनिया
-
ऑटो ड्राइवर सुरेंद्र कुमार के इंडियन आइडल 14 के शीर्ष 15 में पहुंचने पर कुमार सानू ने ‘सुर’ से जोड़ा ‘सुरेंद्र’
-
सलमान-कैटरीना के पहली दीवाली रिलीज टाइगर 3 पर कमेंट, देश के लोगों के सा दीवाली मना रहे
-
कौन बनेगा करोड़पति दीवाली एपिसोड में गोवर्धन घी के साथ, हर सही जवाब पर चावल, गेहूं और घी
-
ज़ी अनमोल सिनेमा टीवी पर पहली बार लेकर आ रहा है फिल्म ‘बैड बॉय’
-
झलक दिखला जा में, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के गाने वॉट झुमका, पर अंजलि के डांस से मलयका मंत्रमुग्ध
-
ज़ी अनमोल सिनेमा टीवी पर पहली बार लेकर आ रहा है फिल्म ‘बैड बॉय’

एक खुशमिजाज लड़का और एक अमीर उच्च-शिक्षित लड़की… जहां दोनों को हो जाता है एक दूसरे से प्यार! मशहूर निर्देशक राजकुमार संतोषी की इस खास पेशकश के साथ जबर्दस्त ड्रामा, तरह-तरह के जज़्बातों, कॉमेडी और जोरदार एक्शन की दुनिया से रूबरू होने के लिए हो जाइए तैयार क्योंकि ये सभी खूबियां राजकुमार संतोषी स्टाइल में कर रही हैं आपका इंतजार! इस दिवाली, टीवी पर पहली बार देखिए फिल्म ‘बैड बॉय’, सोमवार 13 नवंबर को शाम 7 बजे, सिर्फ ज़ी अनमोल सिनेमा पर। इसमें रघु के रोल में मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी चक्रवर्ती और रितुपर्णा की भूमिका में अमरिन कुरेशी की जोड़ी है।
इस फिल्म में जॉनी लीवर, सास्वत चटर्जी, राजेश शर्मा और राजपाल यादव जैसे दिग्गज कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं, साथ ही मिथुन चक्रवर्ती भी एक विशेष रोल में हैं। इस फिल्म में रघु का आकर्षक किरदार निभा रहे नमाशी चक्रवर्ती ने टीवी पर पहली बार यह फिल्म दिखाए जाने को लेकर अपना उत्साह ज़ाहिर करते हुए कहा, “बैड बॉय एक दिलचस्प कहानी है, जिसमें कई रोमांचक मोड़ हैं। यह ऐसी फिल्मों में से एक है, जिन्हें देखना मुझे बहुत पसंद है। ऐसे शानदार कलाकारों के साथ काम करके काफी कुछ सीखने को मिला। अपने पिता के साथ पर्दे पर आना कुछ ऐसा है जो हर कलाकार का ख्वाब होता है। मुझे इस बात की खुशी है कि अब बैड बॉय देश भर के घरों में दस्तक देने जा रही है। इस फिल्म को बड़ी लगन और मेहनत से बनाया गया है और मैं उम्मीद करता हूं कि दर्शक भी इस फिल्म का उतना ही मजा लेंगे, जितना मजा हमें इसे बनाते हुए आया।”
अमरिन कुरेशी कहती हैं, “मुझे उस पल का बेसब्री से इंतजार है, जब दर्शक अपने घरों में ‘बैड बॉय’ देखेंगे। यह किरदारों पर आधारित एक हास्य फिल्म है, जो आखिरी तक आपको खूब हंसाएगी। राजकुमार सर, मिथुन सर और पूरी टीम के साथ काम करना सपना सच होने जैसा है और अब टीवी पर पहली बार इस फिल्म के प्रसारण के साथ हमें और ज्यादा लोगों तक पहुंचने का मौका मिला है। ‘बैड बॉय’ एक खास फिल्म है और मैं चाहती हूं कि सभी लोग इसे देखें।”
मिथुन चक्रवर्ती, जिन्होंने इस फिल्म में एक छोटा-सा रोल निभाया है, कहते हैं, “बैड बॉय के साथ अपने बेटे नमाशी को सिनेमा की दुनिया में कदम रखते देखकर मैं बेहद गर्व महसूस करता हूं। यह हमारे परिवार के लिए बहुत खुशी का मौका है और इसके लिए मैं जितनी खुशी ज़ाहिर करूं, कम है। जहां तक ‘जनाबे अली’ गाने में मेरी खास मौजूदगी की बात है, तो नमाशी के साथ पर्दे पर नजर आना मेरे लिए बड़ा खुशनुमा अनुभव था। मैं यह बताते हुए बेहद उत्साहित हूं की बैड बॉय टीवी पर पहली बार ज़ी अनमोल सिनेमा पर दिखाई जाने वाली है। यह हमारे प्रशंसकों के लिए एक खास सौगात है। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को यह रोमांटिक हास्य फिल्म देखने में उतना ही मजा आएगा, जितना हमें इसे बनाते हुए आया। यह नमाशी के एक शानदार सफर की सिर्फ एक शुरुआत है और मैं यह देखने के लिए बेहद उत्साहित हूं कि उसका करियर किस तरह आगे बढ़ता है। आपके प्यार और सहयोग के लिए आप सभी का शुक्रिया।”
राजकुमार संतोषी के खास अंदाज़ वाली इस कॉमेडी फिल्म में उनकी सारी खूबियां मौजूद हैं। एक खुशमिजाज और नासमझ रघु और एक पढ़ी-लिखी उच्च शिक्षित और सीधी-सादी लड़की रितुपर्णा को एक दूसरे से प्यार हो जाता है, लेकिन रितुपर्णा के अड़ियल पिता बनर्जी को यह रास नहीं आता। रघु उन्हें मनाता है कि वो रितुपर्णा को एक आराम की ज़िंदगी दे सकता है, लेकिन बनर्जी रघु की योजनाएं नाकाम करने में जुट जाता है और रघु उन सभी चुनौतियों को पार करता है। रघु की शरारती हरकतों और उसकी गरीबी के चलते बनर्जी भले ही उसे बैड बॉय समझता है लेकिन इस फिल्म में एक ऐसा पल भी आता है जब प्यार का असली इम्तेहान होता है। और रघु वही करता है जो सिर्फ एक सोने जैसे खरे दिल वाला गुड बॉय ही करने की हिम्मत रखता है।” देखना ना भूलें टीवी पर पहली बार ‘बैड बॉय’, सोमवार 13 नवंबर को शाम 7 बजे, ज़ी अनमोल सिनेमा पर और शुक्रवार 17 नवंबर को दोपहर 3 बजे ज़ी सिनेमा और ज़ी सिनेमा एचडी पर।
Posted in: bhopal news, Uncategorized, दुनिया, देश, फिल्मी, मेरा मध्य प्रदेश, राज्य
Tags: bhopal, bhopal hindi news, bhopal khabar, bhopal khabar samachar, india, madhya pradesh, madhya pradesh . india
Leave a Reply