Warning: mysqli_real_connect(): Headers and client library minor version mismatch. Headers:100311 Library:30121 in /home/khabar/domains/khabarsabki.com/public_html/wp-includes/class-wpdb.php on line 2035
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि पर रतजगा, रात ढाई बजे से दर्शन शुरू

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि पर रतजगा, रात ढाई बजे से दर्शन शुरू

महाशिवरात्रि पर्व पर महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में गुरुवार-शुक्रवार की रात से ही दर्शन शुरू कर दिए गए थे और रात ढाई बजे से भक्तगणों के लिए महाकाल के दर्शन के लिए मंदिर के पट खोल दिए गए। मंदिर में दर्शन से लेकर भक्तों की गाड़ियों की पार्किंग और अन्य सुविधाओं का पूरा इंतजाम किया गया था। पढ़िये कहां क्या-क्या किए गए प्रबंध।

श्री महाकालेश्वर मंदिर में आगंतुक श्रद्धालुओं के सरल-सुलभ दर्शन की व्यवस्था हेतु नृसिंह घाट तिराहे पर स्थित गंगोत्री गार्डन से मंदिर में प्रवेश हेतु द्वार निर्धारित किया गया है। आगंतुक समस्त श्रद्धालु उक्त द्वार से प्रवेश कर चारधाम मंदिर पानी की टंकी वाले मार्ग से त्रिवेणी संग्रहालय की ओर – त्रिवेणी संग्रहालय नंदी मण्डपम् महाकाल महालोक – मानसरोवर भवन में प्रवेश कर फेसेलिटी सेंटर 01 – नवीन टनल कार्तिक मण्डपम् – गणेश मण्डपम् से बाबा महाकाल के दर्शन कर सकेंगे। दर्शन उपरांत आपातकालीन निर्गम द्वार बड़ा गणेश मंदिर हरसिद्धि चौराहा झालरिया मठ के रास्ते बाहर की ओर प्रस्थान करेंगे।

पार्किंग व्यवस्था
श्री महाकालेश्वर मंदिर में आगंतुक श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से उज्जैन शहर में चारों ओर से आने बाले मागों के चयनित स्थानों पर अस्थाई रूप से बाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है, जिनका विवरण निम्नानुसार है
मुख्य पार्किंग व्यवस्था:-
A/ कर्कराज पार्किंग (समस्त वाहनों के लिए)
इंदौर रोड से आने वाहनों की पार्किंग व्यवस्थाः-

  1. रूद्राक्ष होटल के दाहिनी ओर पार्किंग व्यवस्था ( शनि मंदिर)
  2. प्रशांति धाम पार्किंग
  3. हरिफाटक ब्रिज के नीचे हाट बाजार
  4. मेघदूत पार्किंग (मन्नत गार्डन)
    देवास, मक्सी, आगर रोड से आने वाहनों की पार्किंग व्यवस्था
  5. प्रशांति धाम पार्किंग
    बड़नगर, नागदा रोड़ से आने वाहनों की पार्किंग व्यवस्था :-
  6. मुल्लापुरा पार्किंग (थान उपार्जन केन्द्र)
  7. कार्तिक मेला मैदान पार्किंग
  8. आदिनाथ जैन पार्किंग (बड़नगर रोड़)
  9. उदासिन अखाड़ा/निर्मोही अखाड़ा (बड़नगर रोड़)
    उक्त स्थापित की गई वाहन पार्किंग से श्रद्धालु मंदिर के प्रवेश द्वार पर सरलता से आवागमन कर सके,इस हेतु 100 बसे स्थापित वाहन पार्किंग से मंदिर के प्रवेश द्वार तक निःशुल्क चलाई जावेगी, जिससे श्रद्धालु पार्किंग स्थल से मंदिर के प्रवेश तक सरलता से आवागमन कर सकेंगे। उक्त स्थापित की गई वाहन नार्किंग में पेयजल, शौचालय, प्राथमिक उपचार की व्यवस्था एवं पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था की गई है।
    जूता स्टेण्ड
    आगंतुक श्रद्धालुओं की चरण पादुकाए सुव्यवस्थित रूप से रखने के लिए मंदिर की और आने वाले मागाँ के चयनित स्थल पर जूता स्टेण्ड स्थापित किए गए है जिनका विवरण निम्नानुसार है:-
    इन्दौर की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए
    1.कर्क राज मंदिर पार्किंग स्थल एवं भील समाज धर्मशाला में वृहद स्तर का जुता स्टेण्ड स्थापित किया गया।
    2.बड़नगर की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं की लिए नृसिंह घाट तिराहे (झालारिया मठ) पर स्थापित किया गया जुता स्टेण्ड। 3. शहर की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं की लिए हरसिद्धी पाल पर स्थापित किया गया जुता स्टेण्ड।
    उक्त स्थापित किए गए जूता स्टेण्ड पर श्रद्धालु अपनी चरण पादुकाए सुव्यवस्थित रूप से रखकर मंदिर भगवान श्री महाकालेश्वर जी के दर्शन हेतु प्रवेश कर सकेंगे एवं दर्शन उपरांत पुनः चरण पादुकाएं प्राप्त कर सकेंगे जूता स्टेण्ड के कुशल संचालन हेतु श्रद्धालुओं की चरण पादुकाएं रखने के लिए कपड़ों की थैलियां बनवाई जाकर पृथक-पृथक कलर के टोकन बनवाये गये है जिनका विवरण निम्नानुसार है।
  • भील समाज जूता स्टेण्ड के लिए काला कलर नृसिंह घाट तिराहे (झालारिया मठ) के लिए लाल कलर
  • राम मंदिर/हरसिद्धी पाल के लिए नीला कलर
  • कर्क राज पार्किंग स्थल के लिए पीला कलर
  • लालपुल के लिए सफ़ेद कलर
    उक्त टोकन के पीछे जूता स्टेण्ड का पता लिखवाया गया है जिससे श्रद्धालु सरलता से दर्शन उपरांत जूता x स्टेण्ड पर पहुंच कर अपनी चरण पादुकाएं प्राप्त कर सकेंगे।
    पेयजल व्यवस्था
    आगंतुक श्रद्धालुओं को पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मंदिर में प्रवेश हेतु निर्धारित द्वार से प्रति 200 मीटर पर पेयजल की व्यवस्था के लिए अस्थायी प्याऊ स्थापित किये गए है, साथ ही पार्किंग स्थल पर पेयजल व्यवस्था हेतु श्रद्धालुओं की सुविधा अनुसार पीने के पानी के टैंकर खड़े किए जायेंगे।
    शामियाने व मेटिंग व्यवस्था
    ग्रीष्म ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए श्रद्धालुओं की दर्शन व्यवस्था के अंतर्गत श्रद्धालुओं के लिए निर्धारित प्रवेश द्वार से लेकर निर्गम द्वार तक, निर्गम द्वार से जूता स्टेण्ड तक सम्पूर्ण मार्ग पर मैटिंग बिछाई जाकर शामियाना लगाया गया है, जिससे श्रद्धालु पूर्ण समय छाया में रहकर बाबा महाकाल के दर्शन लाभ प्राप्त कर सके।
    प्राथमिक उपचार की सुविधा
    श्री महाकालेश्वर मंदिर में आगन्तुक श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु त्रिवेणी इंटरप्रिटेशन सेंटर के समीप स्थापित वाहन पार्किंग, कर्कराज महादेव मंदिर के समीप स्थापित वाहन पार्किंग, चारधाम मंदिर पार्किंग स्थल, हरसिद्धि मंदिर चौराहा, मानसरोवर भवन, महाकाल प्लाजा,फेसेलिटी सेंटर-01, श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर, भस्मार्ती द्वार गेट नम्बर 04, निर्गम द्वार इत्यादि स्थानों पर प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की गई है। उक्त प्राथमिक उपचार केन्द्रो पर चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टॉफ को 24×7 पाबंद किया गया है, साथ ही एम्बुलेंस भी खड़ी की गई है, जिससे विशेष परिस्थितियों में श्रद्धालुओं को अस्पताल पहुंचाया जा सकें।
    लड्डू प्रसाद काउण्टर
    आगंतुक श्रद्धालुओं को लड्डू प्रसाद उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मंदिर परिक्षेत्र में श्रद्धालुओं के आवागमन वाले मार्ग पर विक्रम टीले के दोनों ओर एक साथ लगभग 20 लडू प्रसाद काउण्टर 24×7 स्थापित किए गए है, जहां से श्रद्धालु आसानी से लड्डू प्रसाद प्राप्त कर सकें।
    फ्लेक्स बोर्ड दिशा सूचक की व्यवस्था
    श्रद्धालुओं सरलता से श्री महाकालेश्वर मंदिर एवं अन्य आवश्यक मूलभूत सुविधाएं वाले स्थल तक आवागमन कर सके इस हेतु शहर के प्रमुख मार्गो पर दिशा सूचक बोर्ड स्थापित किए गए हैं, साथ ही सम्पूर्ण दर्शन मार्ग, मंदिर परिक्षेत्र एवं निर्गम द्वार से जूता स्टेण्ड, वाहन पार्किंग, लड्डू प्रसाद काउण्टर, प्राथमिक उपचार सुविधा पेयजल वितरण स्थल इत्यादि तक पहुंचने ने के लिए फ्लेक्स लगाए गए है।
    फायर स्टेशन
    महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य पर सुरक्षा हेतु मंदिर के चयनित स्थानों पर अस्थाई रूप से
  1. महाकाल थाने के सामने
  2. हरसिद्धि मंदिर चौराहा
  3. चारधाम मंदिर पार्किंग स्थल
  4. माधव सेवा न्यास पार्किंग स्थल
  5. नृसिंह घाट रोड़
  6. त्रिवेणी संग्रहालय के आस-पास
  7. श्री महाकाल महालोक कंट्रोल रूम के पास
    एवं अन्य चयनित स्थानों पर 24×7 फायर स्टेशन नगर पालिक निगम उज्जैन के माध्यम से स्थापित किए गए है।
    पी.ए. सिस्टम, सहायता केंद्र, खोया-पाया केन्द्र
    आगंतुक श्रद्धालुओं को समय-समय पर अन्य आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करने के उद्देश्य से सेक्टर अनुसार पी.ए. सिस्टम, सहायता केंद्र एवं खोया-पाया केन्द्र स्थापित किए जाकर उक्त पी. ए. सिस्टम व खोया-पाया केन्द्र पर पुलिस बल, कर्मचारी, स्काउट गाईड के कर्मचारियों को पाबंद किया गया है।
    भजन मण्डली की व्यवस्था
    आगंतुक श्रद्धालुओं के मध्य धार्मिक सौहार्द निर्मित करने अथवा श्रद्धालुओं की धार्मिक आस्था को दृष्टिगत रखते हुए दर्शन मार्ग के अंतर्गत चयनित मार्ग पर चार स्थानों पर मंच बनाए गए है। उक्त स्थापित मंचों से भजन मण्डलियां भगवान के भजन गायन की प्रस्तुति देंगी जिससे श्रद्धालुओं के मध्य धार्मिक वातावरण निर्मित किया जा सके।
    एल.ई.डी. एवं सी.सी.टी.वी. कैमरे की व्यवस्था
    आगंतुक श्रद्धालुओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए मंदिर परिक्षेत्र एवं सम्पूर्ण दर्शन मार्ग पर 600 सी.सी.टी.वी कैमरे लगाए जाकर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। उक्त स्थापित किए गए कंट्रोल रूम में लगी सी.सी.टी.वी सर्विलांस एवं एल.ई.डी. के माध्यम से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सतत् निरीक्षण किया जाकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी जा सकेगी, साथ ही श्रद्धालुओं को बाबा महाकाल के सजीव दर्शन कराने के उद्देश्य से सम्पूर्ण दर्शन मार्ग, स्थापित पार्किंग एवं मंदिर परिक्षेत्र के चयनित स्थानों पर बड़ी आउटडोर एल.ई.डी. स्थापित की गई है जिससे श्रद्धालु बाबा महाकाल के सजीव दर्शन कर सकेंगे।
    व्हीलचेयर व ई-कार्ट की व्यवस्था
    आगंतुक वृद्धजन एवं निःशक्तजन श्रद्धालुओं को बाबा महाकाल के सरल-सुलभ दर्शन कराए जाने के उद्देश्य से मंदिर परिक्षेत्र के समीप निर्धारित पार्किंग स्थल पर ई-कार्ट इत्यादि खड़ी की गई है जिसमें बैठकर श्रद्धालु मंदिर के प्रवेश द्वार पहुंच कर व्हील चेयर के माध्यम से बाबा महाकाल के दर्शन कर सकेंगे।
    शांति एवं कानून व्यवस्था
    महाशिवरात्रि पर्व पर आगंतुक श्रद्धालुओं की अत्यधिक संख्या को दृष्टिगत रखते हुए शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु मंदिर परिक्षेत्र आवश्यकतानुसार अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी जिला उज्जैन के माध्यम से कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को पाबंद किया गया है।
    वैरिकेटिंग की व्यवस्था
    आगंतुक श्रद्धालुओं को सरल-सुलभ दर्शन कराए जाने के उद्देश्य से सम्पूर्ण दर्शन मार्ग में वैरिकेटिंग की गई है, जिसके अंदर प्रवेश कर श्रद्धालु सीधे मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन उपरांत निर्गम द्वार के रास्ते बाहर निकलकर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर सकेंगे।
    विद्युत व्यवस्था
    महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य पर निर्वाध विद्युत आपुर्ति दो फेस महाकाल एवं चारधाम के माध्यम से की जायेगी निर्वाच विद्युत आपूर्ति हेतु दायित्व अधीक्षण यंत्री. प.क्षे.वि.वि.कं.लि. को सौंपा गया है, एवं आवश्यकतानुसार मंदिर परिक्षेत्र में जनरेटर इत्यादि स्थापित किए जाकर पर्याप्त विद्युत व्यवस्था की गई है।
    श्रद्वालुओ के दिशा निर्देश
    1/श्रद्धालु अपने वाहन निर्धारित वाहन पार्किंग में ही खड़े करें।
    2/श्रद्धालु वाहन पार्किंग स्थल से मंदिर के प्रवेश द्वार तक आवागमन हेतु निःशुल्क बस व्यवस्था का प्रयोग करें।
    3/श्रद्धालु अपने साथ कीमती सामान लेकर न आवे।
    4/मोबाईल का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
    5/श्रद्धालु अपनी चरण पादुकाएं जूता स्टेण्ड पर उतारकर टोकन अवश्य प्राप्त करें, टोकन के पीछे जूता स्टेण्ड का पता लिखा गया हैं। दर्शन उपरांत सम्पूर्ण मार्ग पर लगे फ्लेक्स बोर्ड के माध्यम से उक्त पते पर पहुंचकर पुनः अपनी चरण पादुकाएं प्राप्त करे।
    6/श्रद्धालुओं के पेयजल हेतु सम्पूर्ण मार्ग पर निःशुल्क पानी की बॉटल की व्यवस्था की गई है, इसका उपयोग करे। श्रद्धालु के लिए सहायता केन्द्र एवं शौचालय स्थापित किए गए है, श्रद्धालु अपनी सुविधा अनुसार उपयोग करे। श्रद्धालु जय श्री महाकाल अथवा बाबा महाकाल के नाम का उच्चारण करते हुए कतारबद्ध होकर भगवान महाकाल के दर्शन करे। कर्तव्यरत कर्मचारियों को सहयोग प्रदान करे। समय-समय पर जारी निर्देशों का पालन करे।
    7/लड्डू प्रसाद की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई है, श्रद्धालु कतारबद्ध होकर लड्डू प्रसाद काउण्टर से लड्डू प्रसाद प्राप्त करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today