बंसल कंस्ट्रक्शन 20 लाख की रिश्वत मामलाः एनएचएआई के दो अधिकारी और गिरफ्तार, जप्त राशि हुई दो करोड़

सीबीआई द्वारा मेसर्स बंसल कंस्ट्रक्शन वर्क्स प्रायवेट लिमिटेड के एनएचएआई अधिकारियों को 20 लाख की रिश्वत देने के मामले में दो और गिरफ्तारियां की गईं हैं। एनएचएआई के इन दो अधिकारियों सहित अब तक मामले में बंसल कंपनी के दो डायरेक्टरों व छह एनएचएआई अधिकारियों-कर्मचारियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पढ़िये रिपोर्ट।

सीबीआई ने सोमवार को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के भोपाल में पदस्थ उप महाप्रबंधक प्रोजेक्ट डायरेक्टर पीआईयू राजेंद्र गुप्ता और विदिशा में पदस्थ प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनएचएआई हेमंत कुमार की भी गिरफ्तारी की गई है। इस मामले में रिश्वत की 20 लाख रुपए की राशि सहित करीब दो करोड़ रुपए अब तक जप्त किए जा चुके हैं।
अब तक आठ गिरफ्तारियां हुईं
सीबीआई ने रविवार को मेसर्स बंसल कंस्ट्रक्शन वर्क्स प्रायवेट लिमिटेड के दो डायरेक्टरों अनिल बंसल और कुणाल बंसल के अलावा एक एनएचएआई नागपुर के महाप्रबंधक एनएचएआई अरविंद काले, एनएचएआई हरदा के उप महाप्रबंधक ब्रिजेश कुमार साहू तथा दो कर्मचारियों सी कृष्णा और छतरसिंह लोधी की गिरफ्तारी की थी। निजी कंपनी बंसल कंस्ट्रक्शन द्वारा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की कई सड़क परियोजनाओं पर काम कर रही है जिनमें उसे कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र, बिल की प्रोसेसिंग, कामों को सुचारू रूप से चलाने में प्राधिकरण के अधिकारियों-कर्मचारियों की मदद मिलती थी। इसके बदले में रिश्वत का लेनदेन होता रहता था। इनके बीच नियमित रूप से संपर्क रहता था।
सीबीआई ने ली 16 स्थानों पर तलाशी
सीबीआई ने महाराष्ट्र के नागपुर और मध्य प्रदेश के भोपाल, हरदा, विदिशा और डिंडोरी में आरोपियों के कार्यालयों और आवासों सहित 16 अलग-अलग स्थानों पर तलाशी ली। तलाशी में सीबीआई को अन्य आपत्तिजनक दस्तावेजों, डिजिटल उपकरणों, सोने के आभूषणों आदि के साथ ट्रैप मनी सहित 2.0 करोड़ रुपये (लगभग) से अधिक बरामद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today