Warning: mysqli_real_connect(): Headers and client library minor version mismatch. Headers:100311 Library:30121 in /home/khabar/domains/khabarsabki.com/public_html/wp-includes/class-wpdb.php on line 2035
538 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिये

538 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिये

विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद 2 से 9 नवम्बर, 2018 तक नामांकन पत्र जमा हुये। जमा नामांकन-पत्रों की रिटर्निंग अधिकारी द्वारा 12 नवम्बर को संवीक्षा किये जाने के बाद 578 नामांकन पत्र निरस्त हुये। 14 नवम्बर को नाम वापसी के दिन अभी तक प्राप्त जानकारी अनुसार 538 प्रत्याशियों ने विधानसभा चुनाव से अपना नाम वापस लिये है। अब विधानसभा चुनाव में प्राप्त जानकारी अनुसार 2907 प्रत्याशी मैदान में है।प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2018 में 538 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिये, श्योपुर जिले में 5, मुरैना में 14, भिण्ड में 14, ग्वालियर में 12, दतिया में 6, शिवपुरी में 9, गुना में 10, अशोक नगर में 12, सागर में 26, टीकमगढ़ में 14, छतरपुर में 29, दमोह में 9, पन्ना में 6, सतना में 22, रीवा में 5, सीधी में 4, सिंगरौली में 2, शहडोल में 4, अनूपपुर में 3, कटनी में 6, जबलपुर में 19, डिंडोरी में 4, बालाघाट में 11, सिवनी में 10, नरसिंहपुर में 3, छिंदवाड़ा में 21, बैतूल में 10, हरदा में 2, होशंगाबाद में 7, रायसेन में 9, विदिशा में 15, भोपाल में 17, सीहोर में 16, राजगढ़ में 6, आगर-मालवा में 4, शाजापुर में 9, देवास में 14, खंडवा में 6, बुरहानपुर में 4, खरगोन में 20, बड़वानी में 9, अलीराजपुर में 3, झाबुआ में 17, धार में 17, इन्दौर में 14, उज्जैन में 26, रतलाम में 10, मंदसौर में 16 और नीमच जिले में 7 लोगों ने अपना नामांकन-पत्र वापस लिया है।

विधानसभा चुनाव में नामांकन निरस्त होने और नाम वापस लेने के बाद शेष जिलेवार प्रत्याशी, श्योपुर में 26, मुरैना में 90, भिण्ड में 122, ग्वालियर में 89, दतिया में 34, शिवपुरी में 75, गुना में 47, अशोक नगर में 46, सागर में 110, टीकमगढ़ में 84, छतरपुर में 92, दमोह में 55, पन्ना में 37, सतना में 135, रीवा में 158, सीधी में 66, सिंगरौली में 44, शहडोल में 41, अनूपपुर में 41, उमरिया में 20, कटनी में 55, जबलपुर में 114, डिंडोरी में 15, मण्डला में 33, बालाघाट में 88, सिवनी में 51, नरसिंहपुर में 37, छिंदवाड़ा में 85, बैतूल में 56, हरदा में 20, होशंगाबाद में 50, रायसेन में 53, विदिशा में 62, भोपाल में 120, सीहोर में 49, राजगढ़ में 48, आगर-मालवा में 17, शाजापुर में 30, देवास में 52, खंडवा में 34, बुरहानपुर में 17, खरगोन में 54, बड़वानी में 26, अलीराजपुर में 13, झाबुआ में 24, धार में 52, इन्दौर में 97, उज्जैन में 66, रतलाम में 40, मंदसौर में 39 और नीमच जिले में 23 प्रत्याशी रहे ।

प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा चुनाव 2018 सर्वाधिक प्रत्याशी 158 रीवा जिले में और सबसे कम प्रत्याशी 13 अलीराजपुर जिले में है।

आठ विधान सभा चुनाव में नामांकन वापिस लेने वाले अभ्यर्थियों की संख्या

चुनाव वर्ष वापस
1985 2430
1990 5995
1993 4905
1998 557
2003 326
2008 573
2013 503
2018. 538
8 विधान सभा चुनाव में जमा नाम निर्देशन पत्रों की संख्या

1985 – 6192
1990 – 10982
1993 – 9301
1998 – 4104
2003 – 3061
2008 – 4576
2013 – 3741

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today