Category Archives: आपकी आवाज, हमारी कलम

मध्य प्रदेश लोकायुक्त ने आईएएस अधिकारियों के खिलाफ मांगी अभियोजन स्वीकृति, सीएम के गृह नगर उज्जैन से जुड़ा मामला

मध्य प्रदेश के भारतीय प्रशासनिक सेवा के पांच अधिकारियों के खिलाफ लोकायुक्त संगठन ने अभियोजन स्वीकृति मांगी है। लोकायुक्त जस्टिस एनके गुप्ता ने अभियोजन स्वीकृति के लिए राज्य शासन को पत्र भी लिख दिया है। पढ़िये किन पांच रिटायर्ड व मौजूदा आईएएस अधिकारी के खिलाफ लोकायुक्त ने यह एक्शन लिया।

राहुल की पसंद मीनाक्षी होने के बाद भी क्या वाकई नाथ-दिग्विजय ने अशोक सिंह को राज्यसभा भिजवाया, चर्चा में सवाल

कांग्रेस के कमलनाथ की नाराजगी की वजह आज भी एक अबूझ पहेली बना हुआ है और कांग्रेस नेता से लेकर राजनीति में रुचि रखने वाला हर व्यक्ति इसका जवाब तलाश रहा है। विधानसभा चुनाव में हार, प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी का मामला पुराना हो चुका है तो इसकी वजह राज्यसभा चुनाव के ईर्दगिर्द घूम रही है लेकिन इसमें भी राहुल गांधी की पसंद से मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेताओं की पसंद का टकराव पूरे घटनाक्रम की वजह होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। पढ़िये रिपोर्ट।

दिल्ली में कामयाबी प्रदेश में नाकाम, पचौरी-कमलनाथ की राजनीति मध्य प्रदेश आने पर भंवर में फंसी

मध्य प्रदेश कांग्रेस के दो राजनीतिक धुरंधर कमलनाथ और सुरेश पचौरी की दिल्ली में राजनीति जिस कामयाबी के शिखर पर थी, वह मध्य प्रदेश में आने के बाद भंवर में फंस गई। पचौरी जहां अब बैठकों में एकतरफ कुर्सी में बैठे नजर आते हैं तो कमलनाथ इंदिरा गांधी के तीसरे पुत्र कहलाने के बाद भी मध्य प्रदेश राजनीति में छह साल में भंवर में फंस चुके हैं। पढ़िये रिपोर्ट।

BJP में जाने की चर्चाएं भले ही थम गईं मगर प्रदेश कांग्रेस की बैठकों से अब भी दूर कमलनाथ, कद-रुतबे पर असर

मध्य प्रदेश कांग्रेस में वरिष्ठ नेता कमलनाथ की पार्टी के फैसलों के प्रति नाराजगी को भले ही नकारा जा रहा है लेकिन उनके भाजपा में जाने की चर्चाओं के थम जाने के बाद भी जो दूरियां बन चुकी हैं वे कम होती नहीं दिखाई दे रही हैं। हाईकमान के फैसलों को अभी भी वे नजरअंदाज कर रहे हैं, आज उन्हें भोपाल में होना था लेकिन कर्नाटक चले गए और वहां से वे अब तक के कार्यक्रम के मुताबिक छिंदवाड़ा जाएंगे। वैसे एक सप्ताह के घटनाक्रम से कांग्रेस के भीतर उनके कद व रुतबे पर असर भी दिखाई देने लगा है। पढ़िये रिपोर्ट।

कमलनाथ समर्थकों के दिल्ली में जमावड़े, सोशल मीडिया प्रोफाइल से कांग्रेस प्रतीक हटाए गए फिर भी ठीकरा मीडिया पर….

कांग्रेस नेता पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भाजपा में जाने की चर्चाओं को कमलनाथ से लेकर उनके समर्थक, कांग्रेस नेता मीडिया पर ठीकरा फोड़कर कह रहे हैं कि मीडिया की बनाई गई कहानी है। जबकि कमलनाथ छिंदवाड़ा के कार्यक्रमों को स्थगित कर दिल्ली पहुंचे और वहां चले राजनीतिक घटनाक्रम, उनके कांग्रेस नेताओं के बयान, सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं पार्टी छोड़ने की रणनीति की ओर इशारा कर रही थीं। अब उन्हें कांग्रेस ने अपने पोस्टर-बैनर से भी दूर करने की हिम्मत जुटा ली है। पढ़िये रिपोर्ट।

शिवराज ने बढ़ाए थे पूर्व डीजी लोकायुक्त मकवाना की सीआर के नंबर, जानें लोकायुक्त ने दिए थे कितने नंबर

मध्य प्रदेश लोकायुक्त संगठन में विशेष स्थापना पुलिस के पूर्व प्रमुख रहे कैलाश मकवाना की लोकायुक्त द्वारा लिखी गई खराब सीआर के मामले में जब मकवाना ने राज्य शासन को रिव्यू के लिए लिखा तो तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आईपीएस अधिकारी की सीआर में सुधार किया था। पढ़िये रिपोर्ट कि लोकायुक्त ने कितने नंबर दिए थे और मुख्यमंत्री ने उसमें कितना सुधार किया।

कमलनाथ के भाजपा में जाते ही कांग्रेस के करीब 40 विधायक-पूर्व विधायक भी छोड़ेंगे पार्टी, जानें कौन-से संभावित नाम

कमलनाथ के भाजपा में जाते ही कांग्रेस के करीब 40 विधायक-पूर्व विधायक भी छोड़ेंगे पार्टी, जानें कौन-से संभावित नाम

मध्य प्रदेश की कांग्रेस राजनीति में चार साल बाद एकबार फिर भूचाल की स्थिति बन रही है। कमलनाथ के भाजपा में जाने की चर्चाओं के बीच यह खबरें भी आ रही हैं कि अपने नेता के कांग्रेस पार्टी छोड़ने पर करीब 40 विधायक-पूर्व विधायक भी दलबदल करेंगे। पढ़िये वे संभावित नाम जो कमलनाथ के कांग्रेस छोड़ते ही जाएंगे भाजपा में।

कमलनाथ, जानें कांग्रेस के लिए अहम क्यों! भाजपा का कांग्रेस मुक्त भारत के नारे की ओर कदमताल

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को विधानसभा चुनाव में हार के बाद हटाए जाने तथा राज्यसभा चुनाव में जाने के इरादों पर पानी फिर जाने से आहत नाथ के भाजपा में जाने की अटकलबाजी और कांग्रेस नेताओं के चेहरे पर चिंता की लकीरें आसानी से पड़ी जा सकती हैं। हम आपको बता रहे हैं कि कमलनाथ क्यों कांग्रेस के लिए अहम हैं।

रिटायर्ड IPS चौधरी को लोकायुक्त के तीन DG ने क्लीनचिट दी तो सवाल नहीं उठाए, मकवाना के एक्शन पर CR खराब

मध्य प्रदेश लोकायुक्त की विशेष पुलिस स्थापना में रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी संजय चौधरी के खिलाफ शिकायत की जांच में तीन पूर्व डीजी ने क्लीनचिट दी तो उनके एक्शन पर कोई सवाल नहीं उठाए गए। चौथे डीजी कैलाश मकवाना के क्लीनचिट देने पर लोकायुक्त जस्टिस एनके गुप्ता ने उनकी गोपनीय चरित्रावली यानी सीआर खराब कर दी। पढ़िये रिपोर्ट।

लोकायुक्त ने मकवाना की सीआर बिगाड़ने के जिन तथ्यों को आधार बताया जानिये वे क्या हैं

मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ काम करने वाली एजेंसी लोकायुक्त संगठन की विशेष पुलिस स्थापना के प्रमुख रहे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी व पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के चेयरमैन कैलाश मकवाना की ईमानदारी को लोकायुक्त जस्टिस नरेश कुमार गुप्ता ने सीआर में जिन तथ्यों के माध्यम से संदेह के दायरे में लाकर खड़ा किया, हम आपको बताने जा रहे हैं, वे क्या हैं। गोपनीय चरित्रावली (सीआर) को लिखते हुए लोकायुक्त जस्टिस गुप्ता ने मकवाना की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करने के साथ उनकी ईमानदारी को भी संदेहास्पद करार दिया था। लोकायुक्त द्वारा मकवाना की सीआर खराब को लेकर खबरसबकी डॉट कॉम 14 सितंबर 2023 को रिपोर्ट प्रकाशित कर चुका था और संस्थान के यूट्यूब चैनल खबरसबकी-न्यूज पर प्रसारित भी हो चुकी है। इसके बाद मकवाना ने सामान्य प्रशासन को पत्र भेजकर सीआर में सुधार का आग्रह किया और लोकायुक्त से भी तथ्यों पर सवाल इस पत्र के माध्यम से जवाब चाहा है। इस विवाद को लेकर जस्टिस गुप्ता ने हमें फोन पर कोई भी बात करने से इनकार कर दिया और किसी तरह का बयान नहीं देने की बात कही। वहीं मकवाना का फोन अटैंड नहीं हुआ। पढ़िये इस पर हमारी विशेष रिपोर्ट।

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today