Warning: mysqli_real_connect(): Headers and client library minor version mismatch. Headers:100311 Library:30121 in /home/khabar/domains/khabarsabki.com/public_html/wp-includes/class-wpdb.php on line 2035
मतगणनास्थल में मोबाइल फोन, केलक्यूलेटर, कैमरावाली घड़ी प्रतिबंधित

मतगणनास्थल में मोबाइल फोन, केलक्यूलेटर, कैमरावाली घड़ी प्रतिबंधित

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सुदाम खाडे ने आज विधानसभा निर्वाचन 2018 में भोपाल जिले की सातों विधानसभाओं की मतगणना स्थल पुरानी जेल में सातों विधानसभाओं के मतगणना हॉल में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप की गयी व्यवस्थाओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए ।

बिना प्रवेश पत्र के नहीं मिलेगा प्रवेश
डीआईजी श्री धर्मेन्द्र चौधरी ने बताया कि आउटर कार्डन एरिया तथा जेल बाउण्ड्री प्रवेश द्वार से मतगणना संबंधी फोटोयुक्त प्रवेश पत्र जो कि प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी गया हो, धारक व्यक्ति को ही प्रवेश दिया जाएगा । उन्होंने बताया कि पुरानी जेल परिसर में विधानसभा चुनाव की मतगणना होगी। जिसमें काफी संख्या में प्रभारी अधिकारीगण एवं वाहन रहेंगे। जिसके दौरान प्रातः 6 बजे से यातायात आवश्यकतानुसार डायवर्सन किया जायेगा ।
जो वाहन एम0पी0नगर की तरफ आकर न्यूमार्केट जाना चाहते हैं वे वाहन लिंक रोड नंबर-1 का उपयोग कर व्यापम चौराहा 1250 चौराहा, अंकुर स्कूल, अपैक्स बैंक तिराहा होकर अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेंगे। इसके साथ ही डी0बी0 मॉल से वल्लभ भवन रोटरी, सतपुडा भवन, बिडला मंदिर,पत्रकार भवन तिराहा से रोशनपुरा एवं लाल परेड की तरफ जा सकेंगे । जो वाहन जहॉगीराबाद की तरफ से एम0पी0नगर तरफ जाना चाहते हैं वह शब्बन चौराहा, जिंसी चौराहा, सुभाष फाटक रेल्वे क्रासिंग, मैदा मिल बी0डी0ए0 ऑफिस के सामने से होते हुये अपने गंतव्य स्थान की जा सकेंगे । जो वाहन न्यू मार्केट की ओर से आते हुये एम0पी0नगर जाना चाहते हैं वह लिंक रोड नंबर-1 अपैक्स बैंक तिराहे से अंकुर स्कूल, चौराहा, व्यापमं चौराहा होकर अपने गंतव्य स्थान की ओर जा सकेंगे । सी0आई0कालोनी, पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा, होमगार्ड टर्निंग एवं कोर्ट चौराहे से पुरानी जेल की तरफ जाने वाले सभी सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा । परिवहन वाहन, लो-फ्लोर बसें, फीडर बसें एवं मिनि परिवहन बसें मतगणना जारी रहने तक उपरोक्तानुसार परिवर्तित मार्ग से आवागमन करेंगी।
स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया मैंदा मिल के पास से सेन्ट्रल स्कूल-1, स्टेट आई0टी0 की तरफ वाले रास्ते से न्यायालय एवं जेल की तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। प्रत्याशियों एवं एजेन्ट के नाश्ता/भोजन के वाहन पुरानी जेल परिसर के मुख्य द्वार तक आ-जा सकेंगे ।
पार्किंग व्यवस्था –
आम जनता के वाहन पंजाब नेशनल बैंक की तरफ और कोर्ट तिराहा से वल्लभ भवन मार्ग के दोनों ओर पार्किंग होंगे । मतगणना में लगे अधिकारी/कर्मचारियों के वाहन निर्धारित स्थान पर जेल परिसर में पार्क होंगे।
पत्रकार/मीडिया वाहन पार्किंग जेल परिसर में अपने निर्धारित स्थान पर पार्क होंगे। पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा से एजेन्टों के वाहन होमगार्ड टर्निंग तक जा सकेंगे । इन वाहनों की पार्किंग लाल परेड ग्राउण्ड एवं एमएलए रेस्ट हाउस में रिक्त स्थान पर होगी । डीबी मॉल तरफ से आने वाले एजेंटों के वाहन कोर्ट तिराहा तक आ-जा सकेंगे । इन वाहनों की पार्किंग वल्लभ भवन मार्ग के दोनों तरफ रिक्त स्थान पर होगी । मतगणना में आने वाले प्रत्याशियों के वाहन जेल परिसर में आ सकेंगे । इन वाहनों की पार्किंग परिसर में निर्धारित स्थान पर हो सकेगी । जहांगीराबाद तरफ से आने वाले एजेंटों के वाहन पुलिस आईटीआई गेट तक आ सकेंगे जिनकी पार्किंग पुलिस आईटीआई ग्राउण्ड में की जाएगी । मिण्डोस कॉलोनी की तरफ से आने वाले ऐजेंटो के वाहन पीएनबी मुख्य कार्यालय तक आ सकेंगे । इन वाहनों की पार्किंग रोड के दोनों तरफ रिक्त स्थान पर हो सकेगी ।
वैकल्पिक पार्किंग व्यवस्था-
आम जनता के वाहन आवश्यकता होने पर एम0एल0ए0रेस्ट हाउस रोड, लाल परेड ग्राउण्ड के आई0टी0आई0 ग्राउण्ड, एमवीएम ग्राउण्ड पार्किंग में पार्क करवाये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today