सोम ग्रुप पर मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में एकसाथ छापे, सुबह आठ बजे एक्शन
Tuesday, 7 November 2023 11:32 AM adminNo comments
शराब कारोबारी मध्य प्रदेश के सोम ग्रुप पर आयकर के मंगलवार को छापे मारे गए हैं। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में एकसाथ सुबह आठ बजे आयकर की टीमों ने यह कार्रवाई की और जहां-जहां छापे मारे गए वहां के परिसरों की नाकेबंदी कर दी गई। पढ़िये रिपोर्ट।
शराब कारोबारी मध्य प्रदेश के सोम ग्रुप पर आयकर के मंगलवार को छापे मारे गए हैं। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में एकसाथ सुबह आठ बजे आयकर की टीमों ने यह कार्रवाई की और जहां-जहां छापे मारे गए वहां के परिसरों की नाकेबंदी कर दी गई। पढ़िये रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के बड़े शराब कारोबारी और डिस्टलरी के संचालक सोम ग्रुप के मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ के ठिकानों पर आयकर विभाग ने मंगलवार को सुबह आठ बजे करीब एकसाथ छापे की कार्रवाई शुरू की। मध्य प्रदेश में भोपाल, रायसेन, इंदौर, जबलपुर सहित कुछ अन्य स्थानों तथा छत्तीसगढ़ में बिलासपुर में यह कार्रवाई की गई। माना जाता है कि सोम ग्रुप करीब 20 हजार करोड़ रुपए की संपत्ति वाला समूह है। आयकर के छापे में इंदौर, भोपाल, मुंबई के अधिकारियों की टीमें शामिल हैं। बिलासपुर में बाटलिंग प्लांट पर कार्रवाई बताया जाता है कि भोपाल में ग्रुप के निवास, ऑफिस और कुछ अन्य स्थानों पर छापे की कार्रवाई की गई है। मध्य प्रदेश बेस सोम ग्रुप का बिलासपुर के सिरगिट्टी स्थित डिस्टलरी का बाटलिंग प्लांट है। वहां अल सुबह छापामार कार्रवाई शुरू की गई जिसके लिए डिस्टलरी के कार्यालय को बंद कर फाइलों में रिकॉर्ड की जांच शुरू की गई। उल्लेखनीय है कि सोम ग्रुप मालिक जगदीश अरोरा है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पूर्व गृहमंत्री एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री बाला बच्चन की बेटी एवं उनके दो साथियों के आकस्मिक निधन पर गहन दु:ख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महाका - 09/01/2026
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री बाला बच्चन की बेटी एवं उनके दो साथियों के आकस्मिक निधन पर गहन दु:ख व्यक्त किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महा - 09/01/2026
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कंपनी कार्यक्षेत्र के अंतर्गत 4 लाख 29 हजार 935 स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को उनके मासिक विद्युत बिल में टाइम ऑफ डे (ToD) छूट का लाभ प्रदान करते हुए दिस - 09/01/2026
Leave a Reply