कनाडा के ब्रेम्पटन में हिंदू महासभा के मंदिर पर हमले के खिलाफ इंदौर में सिख समाज ने प्रदर्शन किया। विरोध में कनाडा सरकार को चेतावनी दी कि वह होश में आए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करे, भारतीयों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करे। सिख समाज के इंदौर में विरोध प्रदर्शन पर देखिये रिपोर्ट।
मध्यप्रदेश सिख यूथ फोरम के बैनर तले सिख समाज के लोगों ने तिरंगा हाथ में लेकर “भारत माता की जय , कनाडा सरकार मुर्दाबाद ,कनाडा सरकार होश में आओ, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करो ,भारतीयों को सुरक्षा प्रदान करो” जैसे नारे लगाकर हिंदू महासभा के मंदिर पर हमले का विरोध किया। सिख यूथ फोरम के अध्यक्ष नरेंद्र सलूजा ने बताया कि सिख धर्म के गुरुओं ने धर्म की रक्षा की खातिर अपना त्याग, बलिदान और कुर्बानियां दी है। मानवता , इंसानियत , परोपकार सिख धर्म का मूल संदेश है। जिन लोगों ने कनाडा में घटना को अंजाम दिया है , वह कभी सच्चा सिख हो ही नहीं सकता है ,वह असामाजिक तत्व है। घटना को पाकिस्तान की साजिश बताया है। पाकिस्तान लंबे समय से भारत को बांटने के षड्यंत्र में लगा हुआ है लेकिन उसके मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे।
राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा
राष्ट्रपति के नाम इंदौर के संभागायुक्त कार्यालय पर उपायुक्त सपना लोवंशी को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि भारत सरकार इस मामले में हस्तक्षेप करें , कनाडा सरकार को बाध्य करें कि वो इसके दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करे। कनाडा सरकार पर दबाव बनाया जाए कि वह भारतीयों को सुरक्षा प्रदान करे और ऐसे तत्वों को संरक्षण देना बंद करे क्योंकि पिछले कुछ समय से कनाडा भारत विरोधियों की शरण स्थली बन चुका है। प्रदर्शन में मध्यप्रदेश सिख यूथ फोरम के अध्यक्ष नरेंद्र सलूजा सहित सिख समाज के वरिष्ठ त्रिलोचन सिंह वासु ,अजीत सिंह नारंग, इंद्रजीत सिंह खनूजा , प्रितपाल भाटिया ,दानवीर सिंह छाबड़ा ,बंटू खनूजा ,अमरजीत सिंह बग्गा , मनप्रीत होरा , ,एमपीएस अरोरा, कुलवंत सिंह छाबड़ा, रविंद्र सिंह माखीजा ,प्रीतम लूथरा , चन्नी भाटिया, रिक्की गांधी, हरमीत सभरवाल ,बंटी छाबड़ा, इकबाल भाटिया, मनी भाटिया, सन्नी भाटिया, भोला कलसी, पिंटू भाटिया, इंदर चावला, सोनू बग्गा, जगजीत खनूजा, जगजीत राजपाल, अमन नारंग, बॉबी भाटिया, मोनू छाबड़ा, मोनू चानना, रविंद्र सिंह टुटेजा, जगजीत चावला, बिन्नू नैयर, लाडी भाटिया, कमल अरोड़ा, परमजीत सलूजा, जसबीर अरोरा, रमन भाटिया, हरभजन राजपाल, गगन सलूजा, जसबीर अरोरा, जशन होरा, रॉकी सलूजा, ऋषि सलूजा और कई लोग उपस्थित थे।
Leave a Reply