-
दुनिया
-
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ विराट हिंदू प्रदर्शन, रैली
-
MP में एक और टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क बना, शिवपुरी का माधव नेशनल पार्क नया बाघ अभयारण्य
-
CM डॉ. यादव ने म्यूनिख में फ्रेंड्स ऑफ MP से किया आत्मीय संवाद
-
PM चीता ड्रीम प्रोजेक्ट चूक जवाबदेही किसकी को लेकर सवाल, क्षत-विक्षत शव मिलने से प्रोजेक्ट का दाग लगा
-
भारत सरकार टेरर फंडिंग, मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ सख्ती से कार्य कर रही है : केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री
-
कनाडा में मंदिर पर हमले के खिलाफ इंदौर में सिख समाज का प्रदर्शन, कनाडा सरकार को होश में रहने के नारे
कनाडा के ब्रेम्पटन में हिंदू महासभा के मंदिर पर हमले के खिलाफ इंदौर में सिख समाज ने प्रदर्शन किया। विरोध में कनाडा सरकार को चेतावनी दी कि वह होश में आए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करे, भारतीयों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करे। सिख समाज के इंदौर में विरोध प्रदर्शन पर देखिये रिपोर्ट।
मध्यप्रदेश सिख यूथ फोरम के बैनर तले सिख समाज के लोगों ने तिरंगा हाथ में लेकर “भारत माता की जय , कनाडा सरकार मुर्दाबाद ,कनाडा सरकार होश में आओ, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करो ,भारतीयों को सुरक्षा प्रदान करो” जैसे नारे लगाकर हिंदू महासभा के मंदिर पर हमले का विरोध किया। सिख यूथ फोरम के अध्यक्ष नरेंद्र सलूजा ने बताया कि सिख धर्म के गुरुओं ने धर्म की रक्षा की खातिर अपना त्याग, बलिदान और कुर्बानियां दी है। मानवता , इंसानियत , परोपकार सिख धर्म का मूल संदेश है। जिन लोगों ने कनाडा में घटना को अंजाम दिया है , वह कभी सच्चा सिख हो ही नहीं सकता है ,वह असामाजिक तत्व है। घटना को पाकिस्तान की साजिश बताया है। पाकिस्तान लंबे समय से भारत को बांटने के षड्यंत्र में लगा हुआ है लेकिन उसके मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे।
राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा
राष्ट्रपति के नाम इंदौर के संभागायुक्त कार्यालय पर उपायुक्त सपना लोवंशी को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि भारत सरकार इस मामले में हस्तक्षेप करें , कनाडा सरकार को बाध्य करें कि वो इसके दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करे। कनाडा सरकार पर दबाव बनाया जाए कि वह भारतीयों को सुरक्षा प्रदान करे और ऐसे तत्वों को संरक्षण देना बंद करे क्योंकि पिछले कुछ समय से कनाडा भारत विरोधियों की शरण स्थली बन चुका है। प्रदर्शन में मध्यप्रदेश सिख यूथ फोरम के अध्यक्ष नरेंद्र सलूजा सहित सिख समाज के वरिष्ठ त्रिलोचन सिंह वासु ,अजीत सिंह नारंग, इंद्रजीत सिंह खनूजा , प्रितपाल भाटिया ,दानवीर सिंह छाबड़ा ,बंटू खनूजा ,अमरजीत सिंह बग्गा , मनप्रीत होरा , ,एमपीएस अरोरा, कुलवंत सिंह छाबड़ा, रविंद्र सिंह माखीजा ,प्रीतम लूथरा , चन्नी भाटिया, रिक्की गांधी, हरमीत सभरवाल ,बंटी छाबड़ा, इकबाल भाटिया, मनी भाटिया, सन्नी भाटिया, भोला कलसी, पिंटू भाटिया, इंदर चावला, सोनू बग्गा, जगजीत खनूजा, जगजीत राजपाल, अमन नारंग, बॉबी भाटिया, मोनू छाबड़ा, मोनू चानना, रविंद्र सिंह टुटेजा, जगजीत चावला, बिन्नू नैयर, लाडी भाटिया, कमल अरोड़ा, परमजीत सलूजा, जसबीर अरोरा, रमन भाटिया, हरभजन राजपाल, गगन सलूजा, जसबीर अरोरा, जशन होरा, रॉकी सलूजा, ऋषि सलूजा और कई लोग उपस्थित थे।
Posted in: bhopal, bhopal news, Uncategorized, अन्य, दुनिया, देश, धर्म व संस्कृति, मध्य प्रदेश, मेरा मध्य प्रदेश, राज्य
Tags: bhopal, bhopal hindi news, bhopal khabar, bhopal khabar samachar, crime, india, madhya pradesh, madhya pradesh . india
Leave a Reply