मध्य प्रदेश में लोकसभा के तीसरे चरण का नौ सीटों पर मंगलवार को मतदान हुआ जो 2019 की तुलना में कम रुझान वाला देखा गया। बैतूल में करीब नौ प्रतिशत मतदाताओं की दिलचस्पी अपने सांसद के चुनाव को नहीं होने से वोटिंग परसेंटेज नौ फीसदी तक कम रहने की संभावना है क्योंकि शाम साढ़े छह बजे तक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पास उपलब्ध आंकड़ों में यह अंतर नजर आ रहा था। पढ़िये रिपोर्ट।
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मध्य प्रदेश की जिन नौ सीटों पर मंगलवार को मतदान हुआ उनमें भोपाल, राजगढ़, विदिशा, बैतूल, सागर, गुना, ग्वालियर, भिंड और मुरैना लोकसभा क्षेत्र हैं। सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान हुआ। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में सुबह नौ, ग्यारह, दोपहर एक, तीन और शाम पांच बजे मतदान की जानकारी अपडेट की गई और शाम को साढ़े छह बजे सीईओ अनुपम राजन ने जब अपने यहां पहुंची मतदान की जानकारी के आधार पर मीडिया से चर्चा की तो नौ लोकसभा सीटों पर औसत 66.12 फीसदी मतदान के आंकड़े बताए गए।
भिंड में सबसे कम और राजगढ़ में सबसे ज्यादा मतदान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन के शाम साढ़े छह बजे जानकारी शेयर करते समय कहा कि कई मतदान केंद्रों की जानकारी जिलों से आना शेष है। उस समय तक उपलब्ध जानकारी में जारी आंकड़ों के मुताबिक सबसे कम भिंड लोकसभा में 52.91 फीसदी मतदान हुआ था। यह मतदान पिछले 2019 के लोकसभा चुनाव से करीब डेढ़ फीसदी कम है। वहीं, सबसे ज्यादा राजगढ़ जिले में 72.99 फीसदी मतदान हुआ था जो 2019 की तुलना में करीब ढाई फीसदी कम है। हालांकि जिन मतदान केंद्रों की जानकारियां इन आंकड़ों में नहीं शामिल की गई हैं, उनको मिलाने के बाद यह अंतर कम हो सकता है और 2019 की तुलना में इन स्थानों पर मतदान ज्यादा भी पहुंच सकता है।
बैतूल में 2019 की तुलना में कम रहने की संभावना बैतूल लोकसभा सीट पर 2019 की तुलना में मतदान कम रहने की संभावना है क्योंकि शाम साढ़े छह बजे तक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों में यहां केवल 69.68 फीसदी मतदान हुआ था। जबकि 2019 में बैतूल लोकसभा सीट पर 78.15 फीसदी मतदान हुआ था जिससे यहां मतदाताओं में अपने सांसद के चुनाव के प्रति विशेष रुचि नहीं दिखाई दी। हालांकि बैतूल में भिंड, मुरैना, ग्वालियर, सागर, गुना और भोपाल से ज्यादा प्रतिशत मतदान हुआ है।
भोपाल में भी 2019 का मतदान प्रतिशत रिकॉर्ड नहीं टूटेगा भोपाल लोकसभा सीट 2019 में दिग्विजय सिंह की वजह से हाईप्रोफाइल सीट बन गई थी जिसकी वजह से यहां 65.70 फीसदी मतदान हुआ था और इस बार यह रिकॉर्ड ब्रेक होने की संभावना नजर नहीं आ रही है। भोपाल शाम साढ़े छह बजे तक 60.99 फीसदी ही मतदान हो सका। यहां नरेला, भोपाल दक्षिण पश्चिम तथा मध्य विधानसभा सीटों पर मतदान कम होने की जानकारी मिली है जिनमें दो भाजपा और एक कांग्रेस के कब्जे वाली विधानसभा सीटें हैं। राजगढ़ में दिग्विजय सिंह के चुनाव मैदान में होने की वजह से यहां का 2019 का रिकॉर्ड टूट सकता है क्योंकि शाम साढ़े छह बजे तक 72.99 फीसदी मतदान के आंकड़े सीईओ ऑफिस में पहुंच चुके थे। 2019 में राजगढ़ में 74.39 फीसदी मतदान हुआ था। विदिशा भी शिवराज सिंह चौहान के चुनाव मैदान में होने से देश की हाईप्रोफाइल सीटों में है जहां 2019 का मतदान प्रतिशत 71.79 से ज्यादा इस बार वोटिंग की संभावना है। शाम साढ़े छह बजे तक के जारी आंकड़ों में ही यहां 70.35 फीसदी मतदान होने की जानकारी दी गई।
पूर्व उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ शुक्रवार को राज भवन पहुँचे। राज भवन में उनका राज्यपाल के अपर सचिव श्री उमाशंकर भार्गव ने पुष्प- गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर राज भवन के अन्य अधिका - 21/11/2025
संजय टाइगर रिजर्व, सीधी में जंगली हाथी और गौर के संरक्षण एवं प्रबंधन पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। मध्यप्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों से गौर एवं हाथी संरक्षण विशेषज्ञ - 21/11/2025
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश विकसित भारत@2047 के लक्ष्य को हासिल करने के लिए अग्रसर है। सूक्ष्म, लघु - 21/11/2025
स्कूल शिक्षा एवं बालाघाट जिले के प्रभारी मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने कहा है कि बालाघाट जिले को समाज के हर वर्ग की सहभागिता से आदर्श जिला बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन य - 21/11/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह के नेतृत्व में प्रदेश में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुधार की दिशा में तय कार्य योजना के तहत 20 नवम्बर 2025 को लोक निर्माण विभ - 21/11/2025
Leave a Reply