राजस्थान की राजधानी जयपुर में जीका से पीड़ित तीन और मामले सामने आने के बाद जीका वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 32 हो गई है। स्वाइन फ्लू, डेंगू और अन्य मौसमी बीमारियों से बड़ी संख्या में लोग पीड़ित हैं। स्वाइन फ्लू से पिछले तीन माह में 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में सभी चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। राज्य में जीका प्रभावित इलाकों में घर-घर सर्वे तथा रोकथाम के अन्य उपायों के लिए 250 से अधिक दल लगाए गए हैं।
Leave a Reply