लोकायुक्त से विवाद के चलते मकवाना को हटाकर DG बनाए गए चौधरी की अब छुट्टी, जयदीप नए DG लोकायुक्त पुलिस
Tuesday, 24 September 2024 7:15 PM adminNo comments
मध्य प्रदेश में एकबार फिर आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की गई है जिसमें लोकायुक्त जस्टिस एनके गुप्ता से विवाद के चलते हटाए गए कैलाश मकवाना की जगह पदस्थ हुए योगेश चौधरी को राज्य शासन ने हटाकर उनसे एक बैच सीनियर जयदीप प्रसाद की पोस्टिंग कर दी है। 15 आईपीएस अधिकारियों की इस सूची में डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना की बिटिया सोनाक्षी सक्सेना को इंदौर से जबलपुर के बाद अब भोपाल में पदस्थ कर दिया गया है। पढ़िये रिपोर्ट।
भारतीय पुलिस सेवा के 15 अधिकारियों की तबादला सूची मध्य प्रदेश शासन ने जारी की है जिसमें लोकायुक्त की विशेष पुलिस स्थापना के डीजी योगेश चौधरी को हटा दिया गया है। उन्हें पुलिस मुख्यालय में प्रबंध शाखा की जिम्मेदारी दी गई है। चौधरी को शिवराज सरकार ने 2022 के दिसंबर में कैलाश मकवाना की जगह पदस्थ किया था। मकवाना और तत्कालीन लोकायुक्त जस्टिस एनके गुप्ता के बीच विवाद के चलते यह परिवर्तन किया गया था। मगर मोहन सरकार ने अब योगेश चौधरी को वहां से हटाकर 1995 बैच के जयदीप प्रसाद की पदस्थापना की है।
सोनाक्षी की इंदौर-जबलपुर के बाद भोपाल में पोस्टिंग राज्य शासन ने 15 आईपीएस अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट जारी की है जिसमें डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना की बिटिया 2020 बैच की आईपीएस अधिकारी सोनाक्षी सक्सेना का नाम भी है। सोनाक्षी की कुछ समय पहले इंदौर से जबलपुर एडिशनल एसपी के रूप में पदस्थापना हुई थी और अब जबलपुर से उन्हें भोपाल नगरीय पुलिस में डिप्टी कमिश्नर इंटेलीजैंस-सिक्यूरिटी बनाया गया है। उनकी पदस्थापना के लिए नगरीय पुलिस भोपाल में दो सीनियर आईपीएस अधिकारी संजय कुमार अग्रवाल और श्रद्धा तिवारी के प्रभार में बदलाव किया गया है। अभी तक यह दायित्व 2015 बैच के अधिकारी संजय कुमार अग्रवाल देख रहे थे जिन्हें नगरीय पुलिस भोपाल में जोन 2 की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं जोन 2 में पदस्थ 2012 बैच की आईपीएस अधिकारी श्रद्धा तिवारी को नगरीय पुलिस भोपाल मुख्यालय का दायित्व दिया गया है।
Leave a Reply