-
दुनिया
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा आंबेडकर संविधान जलाना चाहते थे, मनुस्मृति को तो गंगाधर सहस्त्रबुद्धे ने जलाया
-
बाबा महाकाल की सवारी में डमरू वादन का बना विश्व रिकॉर्ड, 1500 डमरू वादक की धुन गूंजी

उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार को बाबा महाकाल की सवारी में 1500 डमरू वादकों के डमरू वादन करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया गया। सुबह 11 बजे से कार्यक्रम शुरू हुआ और मध्यान्ह में विश्व रिकॉर्ड के साथ इसका समापन हुआ। पढ़िये रिपोर्ट।
महाकाल लोक परिसर में डमरू वादन के लिए विशेष इंतजाम किया गया था और अतिथियों के मंच के सामने डमरू वादकों के दल खड़े किए गए थे। इन दलों के व्हाट्सअप ग्रुप के माध्यम से उन्हें संदेश देने की व्यवस्था की गई जिससे डमरू वादकों तक हर संदेश पहुंचता रहै। सुबह 11 बजे यह कार्यक्रम शुरू हुआ जिसके लिए शुरुआत में रिहर्सल की गईं। इसके बाद डमरू वादन का कार्यक्रम शुरू किया जो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में विश्व रिकॉर्ड को दर्ज होने जा रहा था। डमरू वादन में भगवान शिव की अलग-अलग मुद्राओं को दर्शाया गया जिसमें तांडव नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति भी रही।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के विशेष पहल से बाबा महाकाल की सवारी और भी भव्य व दिव्य होती जा रही है। उन्होंने सवारी को भव्यता प्रदान करने के लिए अनूठे प्रयास किए हैं। बाबा महाकाल की विगत दो सवारी में जनजातीय लोकनृत्यों और 350 सदस्यीय पुलिस बैंड की प्रस्तुति दी गई। तृतीय सोमवार को निकाली जाने वाली तीसरी सवारी में डमरू का वादन किया जा रहा है।
महाकाल लोक के रुद्रसागर के समीप शक्तिपथ पर आयोजित डमरू वादन के कार्यक्रम में सांसद श्री अनिल फिरोजिया, राज्यसभा सांसद श्री उमेभोलेनाथ के प्रिय वाद्य यंत्र डमरू के नाद से अवंतिका नगरी गूंजी। उज्जैन में 1500 वादकों ने डमरू वादन कर फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन न्यूयॉर्क के 488 डमरू वादन का रिकार्ड तोड़ा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की पहल पर उज्जैन ने डमरू वादन का विश्व कीर्तिमान रचा। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के एडिटर श्री ऋषिनाथ ने डमरु वादन के वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने डमरू वादन के विश्व रिकॉर्ड के लिए उज्जैन को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
25 दलों के 1500 डमरु वादकों ने भस्म आरती की धुन पर डमरु वादन कर भगवान महाकाल की स्तुति की।गिनीन बुक विश्व रिकार्ड बनाने के लिए एक साथ 1500 कलाकार भगवान शिव को प्रिय वाद्य डमरू, झांझ मंजीरे की सुरमयी मंगल ध्वनिआकर्षण का केंद्र बन गई। समूची उज्जैन नगरी डमरू की गूंज से गुंजायमान हो गई। महाकाल महालोक के सामने शक्तिपथ पर अदभुत अनूठे आयोजन में भगवा वस्त्रों में डमरूवादक कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुति ने सभी को भाव विभोर किया। जिला प्रशासन और महाकाल प्रबंध समिति के प्रयासों से डमरू वादन का सफल कार्यक्रम आयोजित हुआ।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के विशेष पहल से बाबा महाकाल की सवारी और भी भव्य व दिव्य होती जा रही है। उन्होंने सवारी को भव्यता प्रदान करने के लिए अनूठे प्रयास किए हैं। बाबा महाकाल की विगत दो सवारी में जनजातीय लोकनृत्यों और 350 सदस्यीय पुलिस बैंड की प्रस्तुति दी गई। तृतीय सोमवार को निकाली जाने वाली तीसरी सवारी में डमरू का वादन किया जा रहा है।
महाकाल लोक के रुद्रसागर के समीप शक्तिपथ पर आयोजित डमरू वादन के कार्यक्रम में सांसद श्री अनिल फिरोजिया, राज्यसभा सांसद श्री उमेश नाथ जी महाराज,विधायक श्री अनिल जैन कालूहेडा,विधायक श्री सतीश मालवीय, , महापौर श्री मुकेश टटवाल,नगर निगम सभापति श्रीमति कलावती यादव, श्री राजेश सिंह कुशवाह, श्री नरेश शर्मा, श्री विवेक जोशी , पुजारी श्री आशीष शर्मा , पुजारी श्री प्रदीप गुरुश नाथ जी महाराज,विधायक श्री अनिल जैन कालूहेडा,विधायक श्री सतीश मालवीय, , महापौर श्री मुकेश टटवाल,नगर निगम सभापति श्रीमति कलावती यादव, श्री राजेश सिंह कुशवाह, श्री नरेश शर्मा, श्री विवेक जोशी , पुजारी श्री आशीष शर्मा , पुजारी श्री प्रदीप गुरु तथा संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, मंदिर प्रशासक श्री मृणाल मीना सहित अन्य जनप्रतिनिधि, संतजन एवं दर्शक उपस्थित रहें।
Posted in: bhopal, bhopal news, Uncategorized, अन्य, देश, धर्म व संस्कृति, मध्य प्रदेश, मेरा मध्य प्रदेश, राज्य
Tags: bhopal, bhopal hindi news, bhopal khabar, bhopal khabar samachar, india, madhya pradesh, madhya pradesh . india
Leave a Reply