-
दुनिया
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा आंबेडकर संविधान जलाना चाहते थे, मनुस्मृति को तो गंगाधर सहस्त्रबुद्धे ने जलाया
-
अतिक्रमणकारियों को कौन देता है संरक्षण….बीजेपी के इंदौर से विधायक हार्डिया के वायरल वीडियो से जानें

मध्य प्रदेश हो या देश का कोई राज्य, अतिक्रमणकारियों की चपेट से बचा नहीं है। इन्हें कौन संरक्षण देता है, यह सभी जानते हैं क्योंकि जब अतिक्रमण हो रहा होता है तो निर्वाचित स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर सत्ता से जुड़े राजनीतिक दल के हर छोटे-बड़े नेता की जानकारी में होता है। जब उसे हटाने की कोशिश होती है तो वही नेता खुलेआम मुहिम को रोकने पहुंच जाते हैं। यह सत्यता राजनीतिक दल स्वीकार नहीं करते मगर वे दबी जुबान से उनकी मजबूरी भी मानते हैं और उनकी इस रणनीति का साक्ष्य वोट बैंक है। सुनिये एक वायरल वीडियो जिसके संवाद से सब कुछ साफ हो जाएगा कि अतिक्रमणकारियों का संरक्षक कौन है।
इंदौर के भारतीय जनता पाटीर् के विधायक महेंद्र हार्डिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एसडीएम प्रदीप सोनी से चर्चा करते हुए सुनाई दे रहे हैं। फुटपाथ के अतिक्रमण को हटाने के लिए जिला प्रशासन ने एसडीएम को निर्देश दिए थे और उसी संदर्भ में जब एसडीएम ने कार्रवाई के लिए अमले को निदेर्श देकर भेजा तो वहां पहले से ही हार्डिया मौजूद थे। अमले से बात करने के बाद हार्डिया ने एसडीएम से पार्टी के एक कार्यकर्ता के मोबाइल से बात की। हार्डिया ने एसडीएम को तल्ख लहजे में कह दिया कि आप तो कलेक्टर से बढ़े हो गए। कलेक्टर तो बात कर लेते हैं लेकिन आप तो फोन ही नहीं उठाते हो। हार्डिया यहीं नहीं रुके बल्कि वे बोले कि आप तो एमएलए का फोन भी नहीं अटैंड करते हो। इस बीच उनकी कलेक्टर से बात हुई तो उन्होंने कहा कि फुटपाथ पर गुमठियां रखी हैं जिन्हें उठाना चाििहए।
इंदौर में आज फिर नगर निगम ने अतिक्रमण हटाओ मुहिम के तहत मालवा मिल से जंजीरवाल चौराहा के बीच कार्रवाई की… इस रिमूव्हल कार्रवा का भी जमकर विरोध हुआ और विवाद की स्थिति भी बनी… पार्षद नंदू पहाड़िया के विरोध के बीच लोगों ने यहां चक्काजाम भी किया… मजे की बात यह है कि इस कार्रवाई को लेकर विधायक महेन्द्र हार्डिया ने एसडीएम प्रदीप सोनी को फोन लगाया, लेकिन उन्होंने भी विधायक का फोन उठाना उचित नहीं समझा… इस पर हार्डिया भड़क गए और सोनी को फटकार लगाते हुए कहा कि क्या अब एसडीएम कलेक्टर से बड़े हो गए हैं… वहीं खबरों के अनुसार, विरोध इस बात का भी रहा कि यहां भी निगम ने दिखावटी कार्रवाई की और गरीबों की दुकानों को तो तोड़ दिया, लेकिन फुटपाथ पर जो नेताओं ने अतिक्रमण कर रखा है उस तरफ निगम के जिम्मेदारों ने देखना भी उचित नहीं समझा..!
Posted in: bhopal, bhopal news, अन्य, आपकी आवाज, हमारी कलम, देश, मध्य प्रदेश, राज्य
Tags: bhopal, bhopal hindi news, bhopal khabar, bhopal khabar samachar, india, madhya pradesh, madhya pradesh . india, politics
Leave a Reply