जिसे मानव तस्कर गिरोह की साजिश समझा जा रहा था, राजा रघुवंशी की हत्या में सरेंडर से पत्नी शंका से घिरी

इंदौर में जिस राजा रघुवंशी की एक महीने पहले सोनम के साथ शादी हुई थी, उसकी विवाह के 12वें दिन अंधे कत्ल के मामले में ऐसे पर्दाफाश हुआ कि उससे राजा के परिवार व ससुराल वालों सहित समाज के हर व्यक्ति को हिला दिया। जिस मामले को मानव तस्कर गिरोह से जोड़ा जा रहा था, वह सोनम के पति की हत्या के बाद अचानक सरेंडर कर दिए जाने से गुत्थी करीब करीब सुलझ चुकी है। जानिये किस तरह कड़ियों को जोड़कर राजा रघुवंशी के हत्या के घटनाक्रम को मेघालय से लेकर मध्य प्रदेश व यूपी पुलिस गणितीय सवालों को सुलझाने में लगे हैं, पढ़िये एक नजर में पूरा मामला।

राजा रघुवंशी का 11 मई को सोनम के साथ विवाह हुआ था और नौ दिन बाद ही वे हनीमून मनाने के लिए मेघालय की ओर निकल गए थे। मगर राजा को यह पता नहीं था कि उसकी यह अंतिम यात्रा है क्योंकि 23 मई को वे आखिरी बार पत्नी सोनम के साथ किराये से ली गई स्कूटी पर देखा गया था और वही वीडियो राजा व सोनम का एकसाथ बना एकमात्र वीडियो बताया जा रहा है। 23 मई के बाद मेघालय पुलिस ने उनका पता लगाने के लिए टूरिस्ट गाइड से लेकर दोनों जिन स्थानों पर आगे बढ़ते गए, वहां के सीसीटीवी कैमरों को देखा गया। करीब पांच हजार सीढ़ियां नीचे उतरकर पुलिस ने राजा व सोनम की तलाश की और कई दिन बाद संयोग बना तो राजा का मृत शऱीर मिला। जब डेडबॉडी का पोस्टमार्टम हुआ तो उसमें धारदार हथियार से चोट पहुंचाने के निशान पाए गए। मृत शरीर पर सोने की चैन व अन्य कीमती सामान नहीं मिला जिससे लूटे जाने की आशंका भी सामने आई। मगर राजा का शव मिलने के बाद जब लापता सोनम का मोबाइल की निगरानी करते हुए उसे सर्विलांस पर डाला गया उसमें सोनम व उनके पिता के बिजनेस में एकाउटिंग काउंटर का जिम्मा संभालने वाले राज कुशवाह के बीच कई बार बातचीत सुनी गई। इसके आधार पर मेघालय पुलिस ने इंदौर में डेरा डालकर छानबीन की व राज कुशवाह से पूछताछ की गई।

राज कुशवाह से पूछताछ के बीच सोनम गाजीपुर में पहुंची
सोनम से राज की बातचीत को लेकर पुलिस ने राज कुशवाह से जिस तरह पूछताछ वह दबाव बनते-बनते घटना की कड़ियां खुलती, उसके पहले ही सोनम यूपी के गाजीपुर में बनारस-गोरखपुर हाईवे के काशी ढाबे पर अचानक अकेली पहुंच गई। वहां ढाबे के संचालक से फोन लेकर उसने अपने इंदौर में रहने वाले भाई को जानकारी लेकिन बताया जाता है कि सोनम के भाई को फोन कॉल पर विश्वास नहीं हुआ तो उसने वीडियो कॉल के माध्यम से पुष्टि की। सोनम के भाई ने अपने जीजा राजा रघुवंशी को इसकी सूचना दी और इंदौर पुलिस को भी जानकारी दी। तब उसे यूपी पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के बाद वनस्टाप केंद्र पर रखते हुए सुबह मेघालय पुलिस के हवाले कर दिया।

सोनम के साथ तीन साथियों को इंदौर पुलिस ने हिरासत में लिया
राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम के साथ गए तीन आरोपितों को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत के सामने पेश कर दी है। आरोपियों की तलाश के दौरान एक आरोपी बीना से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सागर जिले के बीना के खिमलासा थाना अंतर्गत बसाहरी गांव से उसे गिरफ्तार किया है। आनंद अपने पैतृक गांव मिर्जापुर से करीब दस किलोमीटर दूर बसाहरी में अपने रिश्तेदार के घर रुक था। मेघालय पुलिस टीम ने उसे पकड़ा। आरोपित से दोपहर एक बजे तक पूछताछ की गई, इसके बाद उसे लेकर मेघालय पुलिस इंदौर रवाना हो गई है।

आनंद ने पहला वार किया
जानकारी के मुताबिक सोनम के साथ गए तीन आरोपियों में से आनंद ने ही राजा रघुवंशी पर सबसे पहला वार किया था। इसके बाद सब ने राजा को मिलकर मार दिया। हत्या के बाद सोनम सहित सभी आरोपी अलग-अलग दिशाओं में भाग गए थे। सोनम को नेपाल के रास्ते भारत से दूर भेजने की कोशिश में आरोपीगण रहे तो राज कुशवाहा अपने गृह नगर पहुंच गया। समुद्र के रास्ते में रोम के प्रोजेक्ट में अपने बजट से ऊपर ही होंगे।
राज कुशवाह के संपर्क में थे तीनों हत्यारे
जानकरी के मुताबिक सोनम के प्रेमी राज कुशवाह ने ही इस हत्या की साजिश रची थी। राजा को मारने की सुपारी उसने आनंद कुर्मी, विक्की उर्फ विशाल चौहान और आकाश राजपूत को दी थी। शिलांग पहुंचने के बाद से ये तीनों राज कुशवाह के संपर्क में थी। वहीं राज कुशवाह सोनम के संपर्क में था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today