मध्य प्रदेश के सहकारी क्षेत्र के सबसे बड़े मध्य प्रदेश राज्य सहकारी बैंक मर्यादित यानी अपेक्स बैंक की वेबसाइट को 15 अगस्त को हैक कर लिया गया। हैकिंग के तीसरे दिन शनिवार को बैंक प्रबंधन ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए बैंक से जुड़ी संस्थाओं व ग्राहकों को साफ करने की कोशिश करने की कोशिश की है कि हैक वेबसाइट से संस्थाओं और ग्राहकों को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। पढ़िये रिपोर्ट।
म.प्र. राज्य सहकारी बैंक मर्यादित, भोपाल की वेबसाईट (www.apexbank.in) 15 अगस्त को हेक किया गया मगर तीन दिन बाद आज बैंक प्रबंधन ने नुकसान से चिंतित बैंक से जुड़ी संस्थाओं और ग्राहकों को एक खंडन के माध्यम से दी है। इसमें कहा गया है कि वेबसाइट हैक होने की सूचना बैंक द्वारा रेग्यूलेटरी संस्थाओं को त्वरित रूप से अवगत कराया गया। निवारक प्रक्रिया अंतर्गत वेबसाईट को अस्थाई तौर पर डाउन किया गया है। वेबसाइट जन सामान्य को
सूचना प्रदान करने का माध्यम है।
वेबसाइट हैक होने से नुकसान नहीं
प्रबंधन का दावा है कि वेबसाईट पर किसी भी संस्था/ग्राहक का डेटा संधारित नहीं रहता है, अतः बैंक के किसी भी ग्राहक एवं संस्था का किसी भी प्रकार का डेटा लीक एवं वित्तीय नुकसान नहीं हुआ है। न ही कोई बैंकिंग सेवायें बाधित हुई हैं। बैंकिंग सेवाओं हेतु सीबीएस सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है, जो कि पूर्णतः
सुरक्षित है एवं बैंक द्वारा दी जाने वाली सभी बैंकिग सुविधायें-एनईएफटी, आरटीजीएस, आईएमपीएस एवं मोबाईल बैंकिंग आदि सेवायें सुचारू रूप से संचालित हैं। वेबसाईट को सुचारू करने हेतु बैंक द्वारा सतत रूप से आवश्यक कार्यवाही की जा रही है एवं शीघ्र ही वेबसाईट को सुचारू किया जावेगा।
Leave a Reply