-
दुनिया
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा आंबेडकर संविधान जलाना चाहते थे, मनुस्मृति को तो गंगाधर सहस्त्रबुद्धे ने जलाया
-
विनोद कुमार सुरमणि ने कहा ऐसी है बुंदेली माटी, मिसरी जैसी घाटी

बुंदेलखंड के साहित्यकार विनोद कुमार सुरमणि ने कहा है कि ऐसी है बुंदेली माटी, मिसरी जैसी घाटी, चंदन घिस कवि बन गए तुलसी अवधि संग में बांटी। सुरमणि यहां भोपाल में मध्य प्रदेश लेखक संघ के प्रादेशिक लोकभाषा पद्य व गद्य गोष्ठी आयोजन में रविवार को मुख्य अतिथि के रूप में कही। पढ़िये रिपोर्ट।
मध्यप्रदेश लेखक संघ द्वारा प्रादेशिक लोकभाषा पद्य व गद्य गोष्ठी का रविवार को अपराह्न में दुष्यन्त कुमार स्मारक पाण्डुलिपि संग्रहालय, शिवाजी नगर, भोपाल में हुआ। उज्जैन की सीमा देवेंद्र ने “कत्रो अनमोल म्हारो मालवो हो राज, सुन्ना सरीको नाम चमके हो राज” सुनाया। विशिष्ट अतिथि डाॅ. राम वल्लभ आचार्य ने अपने उद्बोधन में लोकभाषाओं को माँ के दूध जैसी मिठास वाला बताया। जिनमें ममत्व और वात्सल्य का प्रभाव परिलक्षित होता है और इनसे मनुष्य अभिव्यक्ति की पहली सीढ़ी चढ़कर दुनिया को अनुभव प्राप्त करता है।
रचना पाठ की शुरुआत करते हुए टीकमगढ़ से आये बुंदेली कवि रामानंद पाठक ‘नंद’ ने पर्यावरण पर गीत सुनाया, “धरती कौ श्रृंगार बिला गव, उजर गये सब जंगल। बिला गये सब पशु पखेरु, बिला गये सब दंगल।” उज्जैन से पधारे मालवी बोली के कवि एस. एस. यादव ने सुनाया, “अरे म्हारा वीरा,अरे म्हारा वीरा। जाने कब छूटी जाए यो सरीरा।” भोपाल की बुंदेली बोली की कवयित्री आशा श्रीवास्तव ने सुनाया, “जिया नहीं लागे अकेली चली आई, आजा मोरे कान्हां पावस ऋतु आई”। मण्डलेश्वर से आयेविष्णु फागना ने निमाड़ी में सुनाया, “आई बरखा राणी छम् सी इठळाती, रई ,रई नऽ वा तो मारऽ, वादलई काली काली, आई बरखा राणी छम् सी इठळाती। सागर से आये बिंद्रावन राय सरल ने सुनाया, “मेगाई ने ऐसो ठून्सा मारो है, ऑखन में छाओ गेरो इन दयारो है।” ग्वालियर से पधारी आशा पाण्डेय ने सुनाया, किते किते मैं ढूंकत फिर रई, कांह लों न खटकाओ, तुम तो बैठे आन ह्रदय में हमने समझ न पाओ”। रतलाम से पधारे कवि प्रवीण अत्रे ने निमाड़ी में विवाह प्रस्ताव पर आधारित हास्य रचना से बहुत गुदगुदाया, छत्तीस साल को छोरो छे, दूर को एक रिश्तेदार, ओको गोरो छे, भलई झुकेल ओकी वेस्ट छे, पण छोरो योज बेस्ट छै”। दमोह से पधारे डॉ गणेश राय ने सुनाया, “बिधना की गति इतै टारें नईं टरनें, ई माटी के पुतरा कौ का गरब करनें”। दतिया से आये हरिकृष्ण हरि ने बुंदेली में सुनाया, “मिलत नइयां माउवा के लटा, कितै गए मारू वे भटा।” मध्यप्रदेश लेखक संघ के प्रांतीय मंत्री मनीष बादल ने भोजपुरी बोली में सुनाया, ” कहाँ फँसइला मालिक हमके ई कइसन संसार हौ, झोलझाल हौ गड़बड़झाला, सगरों भ्रष्टाचार हौ। ” मध्यप्रदेश लेखक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष ऋषि श्रृंगारी ने सुनाया, “गीतन के गाँव और छंदन की छाँव तले, चलौ आज थोड़ौ सौ विहार कर लीजिए”। संघ के कोषाध्यक्ष सुनील चतुर्वेदी ने अपने पिता और बुंदेली के प्रख्यात कवि बटुक चतुर्वेदी की बुंदेली रचना का पाठ किया “भोत दिनन के बाद गांव में खूब भरो है जमके मेला” ।संघ के अध्यक्ष राजेंद्र गट्टानी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि मध्यप्रदेश में लोक भाषाओं में लिखी जा रही उत्कृष्ट रचनाएँ बताती हैं लोक भाषाओं का भविष्य बहुत उज्जवल है। अन्य रचनाकारों में खरगोन से मोहन परमार, भोपाल से सत्यदेव सोनी, बड़नगर से डॉ रमेश चंद्र चांगेसिया आदि ने रचना पाठ किया। मंच का संचालन मनीष बादल एवं प्रवीण अत्रे ने किया। सुनील चतुर्वेदी ने अंत में धन्यवाद ज्ञापन दिया।
Posted in: bhopal, bhopal news, desh, Uncategorized, अन्य, देश, मध्य प्रदेश, मेरा मध्य प्रदेश, राज्य
Tags: bhopal, bhopal hindi news, bhopal khabar, bhopal khabar samachar, india, madhya pradesh, madhya pradesh . india
Leave a Reply