केन्द्रीय मंत्री शिवराज ने इछावर से भैरूंदा तक किसान तिरंगा यात्रा में शामिल

केन्द्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को विदिशा लोकसभा क्षेत्र के इछावर से 10 हजार से ज्यादा किसानों के साथ लाड़कुई से लेकर भैरूंदा तक 20 कीलोमीटर, तिरंगा यात्रा निकाली। वहीं चौहान ने भैरूंदा में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण कर जनसभा को संबोधित किया। साथ ही शिवराज सिंह ने सीएम राइज़ स्कूल के छात्रों से संवाद कर स्कूल बस का लोकार्पण किया। वहीं भैरूंदा में लाड़ली बहनों ने अपने भैया शिवराज की कलाई पर राखी बांध रक्षाबंधन मनाया और उन्हें आशीर्वाद दिया। इस दौरान चौहान ने कहा कि, दुनिया में भाई-बहन के रिश्ते से पवित्र कोई रिश्ता हो नहीं सकता। मैं अपनी अंतिम सांस तक बहनों के विकास और कल्याण के लिए दिन और रात काम करता रहूंगा।

खेती, अर्थव्यवस्था की रीढ़ और किसान आत्मा है
केन्द्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, आपने प्यार की बरसात की है, मेरे मन में यही भाव है कि, मामा भी प्यार का सागर है, भाइयों से प्यार, बहनों से प्यार और भांजे-भाँजियों से लाड़। हम मंत्री इसलिए नहीं है कि, पद पर बैठ कर अहंकार से भर जाएं। हम पद पर इसलिए हैं कि, आपकी सेवा कर सकें। मेरी जनता ही मेरे लिए भगवान है। श्री चौहान ने कहा कि, खेती अर्थव्यवस्था की रीढ़ और किसान उसकी आत्मा है, आत्मा को मैं दिल से ज्यादा चाहता हूँ। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में किसान कल्याण में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। प्रधानमंत्री जी ने लाल किले की प्राचीर से कहा है कि, मैं विकसित भारत बनाने के लिए तीन गुना ज्यादा मेहनत करूंगा। श्री चौहान ने कहा कि, मैं भी कृषि किसान कल्याण और ग्रामीण विकास में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा। खेती और गांव को विकसित करना हमारा संकल्प है।

अगली मंजिल है, लखपति दीदी
केन्द्रीय मंत्री श्री चौहान ने कहा कि, लाड़ली बहना के बाद हमारी अगली मंजिल है लखपति दीदी अभियान। हर बहन को लखपति क्लब में शामिल करना है। लखपति दीदी मतलब बहनों की सालाना आय 1 लाख रूपए से ज्यादा हो। प्रधानमंत्री मोदी जी का संकल्प है कि, 3 करोड़ बहनों को लखपति बनाना है। श्री चौहान ने कहा कि, 25 अगस्त को प्रधानमंत्री जी महाराष्ट्र के जलगांव जा रहे हैं। यहां लखपति दीदीयों का बड़ा कार्यक्रम किया जा रहा है। जिसमें प्रधानमंत्री मोदी जी 11 लाख दीदियों को लखपति का प्रमाण पत्र वितरित करेंगे। श्री चौहान ने कहा कि, बहनों कार्यक्रम बना कर आजीविका मिशन के माध्यम से इतने काम करवाना है कि, बहनों की आमदनी बढ़ती चली जाए, बहनें मजबूर न रहें, आँखों में आँसू न रहे, चेहरे पर मुस्कुराहट आए और बेटे-बेटियां सब आगे बढ़ते जाएं, ये मेरे जीवन का मिशन है।

वृक्षारोपण भी एक तपस्या है
केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को भोपाल में करूणाधाम आश्रम द्वारा आयोजित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहभागिता कर पौधरोपण किया। इस दौरान श्री चौहान ने कहा कि, जब जीवन में आप रोज कोई काम करते हो तो वो साधना बन जाता है। कोई भी पवित्र काम जो दूसरों के लिए उपयोगी हो वो साधना है, वही तपस्या है। वृक्षारोपण भी एक तपस्या है और आज तो प्रधानमंत्री जी ने भी आह्वान किया कि, “एक पेड़ माँ के नाम” तो ऐसे ही धरती बचेगी और इसलिए इससे पवित्र कोई और काम नहीं हो सकता है। वृक्षारोपण अत्यंत पवित्र कार्य है, ये धरती केवल अपने लिए ही नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी है। भौतिक प्रगति की चाह में हमने इसका शोषण कर लिया और इसलिए अब क्लाइमेट चेंज, ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्याएं हमारे सामने हैं। इसलिए मेरे मन में भाव आया कि, मैं हर दिन एक पेड़ लगाऊंगा। हम कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ते हैं, और पेड़ हमें ऑक्सिजन देते हैं। इसलिए इतना इंतज़ाम तो कर लो जितना हमें जीने के लिए जरूरी है।

गांव-गांव में शिवराज का स्वागत
केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को विदिशा लोकसभा के इछावर और भैरूंदा के प्रवास पर थे। श्री चौहान ने यहां तिरंगा यात्रा में सहभागिता कर जनसंवाद किया। प्रवास के दौरान गांव-गांव में लोगों ने शिवराज का भव्य स्वागत किया। जहां-जहां से भी शिवराज का काफिला गुजरा वहां-वहां बहनों ने शिवराज को राखी बांधकर उन्हें आशीर्वाद दिया। युवा-नौजवानों ने फूलों की वर्षा कर अभिनंदन किया तो बड़े-बुजुर्गों ने सिर पर हाथ रख उन्हें आशीर्वाद दिया। भांजे-भांजियों ने मामा के गले लगकर खुशी जाहिर की। इस दौरान श्री चौहान ने कहा कि, गांव में बहनों के प्यार का ऐसा सैलाब उमड़ा कि, मैं बयान नहीं कर सकता। एक वचन देता हूं, मेरी हर एक सांस बहनों के लिए, भाईयों के लिए और भांजे-भांजियों के लिए चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today