मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की फायरब्रांड महिला नेता उमा भारती ने सत्ता, शासन-प्रशासन में सभी की बराबर की भागीदारी होने की बात कही है। कहा कि यह आरक्षण के अलावा होना चाहिए। इसमें दिखावा नहीं होना चाहिए कि सरकार में कितने मंत्री है या प्रशासन में इतने अधिकारी हैं, बल्कि इसमें पोर्टफोलियो और पद की वजनदारी के आधार पर बराबरी का आकलन होना चाहिए। पढ़िये रिपोर्ट।
पाकिस्तान बड़ा चैलेंज नहीं, चैलेंज देश की आतंरिक समस्या
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमारे देश के लिए बड़ा चैलेंज नहीं रहा है। सबसे बड़ा चैलेंज शासन, प्रशासन और सत्ता की दृष्टि से सबको बराबरी का स्थान देना होगा। जो आरक्षित पद हैं, उनके अलावा भी आरक्षित वर्ग के लोगों को उनके योग्यता पर दिया जाना चाहिए। इसमें किसी प्रकार का दिखावा नहीं होना चाहिए। भारती ने हिंदू राष्ट्र को लेकर कहा कि जब मुस्लिम देश पाकिस्तान होने के बाद बांगलादेश बना तो ईसाई धर्म के अलग-अलग देश क्यों हैं तो फिर हिंदू राष्ट्र अलग-अलग क्यों नहीं हो सकते।
किसान ही गौ सेवा बचा पाएगा
भारती ने कहा कि गौसंरक्षण में किसान काफी अच्छी भूमिका निभाएंगे, वही किसान की सेवा कर उसे बचा सकते हैं। हर किसान को गौ पालन करना चाहिए। प्रयागराज में अपने आयोजन की सफलता के बारे में भी भारती ने यह बात कही। शराबबंदी को लेकर उन्होंने कहा कि कई गांवों में लोगों ने बुलाकर शराबबंदी की बात कही और कहा कि लोग अब जागरूक हो चुके हैं।
लव जिहाद धर्म छिपाने पर माना जाता
उमा भारती ने लव जिहाद को लेकर अपनी बात रखी और कहा कि जब कोई मुस्लिम युवक अपना धर्म छिपाकर हिंदू युवती से शादी करता है तो वह लव जिहाद है। मगर जब लड़की को पता हो और वह युवक से शादी करती है तो वह लव जिहाद नहीं हो सकता है। धर्म परिवर्तन देशद्रोह होता है और यह जघन्य अपराध है।
Leave a Reply