पितृपक्ष में गया जाने वाले धर्मालुजनों के लिए चलाई गईं विशेष ट्रेनों में दो-दो अतिरिक्त कोच लगेंगे

पितृपक्ष में दिवंगत अपने परिवारजनों के श्राद्ध के लिए बिहार के गया जाने वाले धर्मालुजनों की ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची के आधार पर रेलवे ने चार विशेष ट्रेनों में दो-दो अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला किया गया है। इन ट्रेनों में 16 सितंबर से यह सुविधा शुरू की जा रही है। पढ़िये रिपोर्ट।

पश्चिम मध्य रेल द्वारा पितृपक्ष के अवसर पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए धार्मिक कार्यों के लिए गया जाने वाले यात्रियों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए रानी कमलापति और जबलपुर स्टेशनों से शुरू होने वाली दो विशेष ट्रेनों में दो-दो अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला किया गया है। रानी कमलापति से शुरू होने वाली रेल यात्री गाड़ी संख्या 01667 और गया से रानी कमलापति आने वाली रेल यात्री गाड़ी संख्या 01668 में यह विशेष कोच लगाए जा रहे हैं तो जबलपुर से शुरू होकर गया जाने वाली रेल यात्री गाड़ी संख्या 01701 और गया से जबलपुर आने वाली रेल यात्री गाड़ी संख्या 01702 शयनयान श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच जोड़े जा रहे हैं।
यह परिवर्तन निम्नलिखित तिथियों से प्रभावी होगी। गाड़ी संख्या 01667 रानी कमलापति – गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन में 16 सितंबर से लगाए जाएंगे तो गाड़ी संख्या 01668 गया – रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन में 19 सितंबर से लगेंगे। इसी तरह गाड़ी संख्या 01701 जबलपुर – गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन में 18 सितंबर और गाड़ी संख्या 01702 गया – जबलपुर पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन में 17 सितंबर से दो अतिरिक्त कोच लगेंगे।
विशेष ट्रेनों का इस परिवर्तन के बाद कोच कॉम्बिनेशन बदलेगा और अब इन ट्रेनों में एक वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी, दो वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 14 शयनयान श्रेणी, चार सामान्य श्रेणी और दो एसएलआर कोच सहित कुल 23 कोच होंगे। यह ट्रेनें विदिशा, गंजबासौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर और सतना से होकर गुजरेंगी, जिससे यात्रियों को इन स्टेशनों पर भी सुविधा प्राप्त होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today