-
दुनिया
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा आंबेडकर संविधान जलाना चाहते थे, मनुस्मृति को तो गंगाधर सहस्त्रबुद्धे ने जलाया
-
चीफ सेकटरी वीरा राणा की सेवावृद्धि को तीन दिन शेष, नए सीएस को लेकर अभी भी असमंजस

मध्य प्रदेश की प्रशासनिक मुखिया चीफ सेकटरी वीरा राणा की सेवावृद्धि को तीन दिन बचे हैं लेकिन अब तक नए मुख्य सचिव की नियुक्ति को लेकर किसी तरह के आदेश सामने नहीं आए हैं। मुख्य सचिव को लेकर राणा की सेवावृद्धि या नए अधिकारी को यह कमान सौंपे जाने को लेकर अभी तक असमंजस की स्थिति बनी है। पढ़िये रिपोर्ट।
मुख्य सचिव वीरा राणा को मिली सेवावृद्धि की अवधि 30 सितंबर को समाप्त हो रही है जिसमें केवल एक ही सरकारी कार्य दिवस शेष है। राणा की जगह कौन नया मुख्य सचिव बनेगा, यह रहस्य संभवतः पहली बार मध्य प्रदेश में बना हुआ है। राणा की जगह लेने के लिए मुख्य रूप से प्रदेश के तीन अधिकारियों के नाम चर्चा में हैं जिनमें अनुराग जैन, राजेश राजौरा, एसएन मिश्रा शामिल हैं। चीफ सेकटरी के लिए आईएएस 1989 और 1990 बैच के अधिकारी पात्र हैं जिनमें से अनुराग जैन, राजौरा और मिश्रा की चर्चाएं कई दिनों से सुर्खियां बनी हुई हैं।
जैन की वापसी न होने से उनका नाम पीछे हुआ
अनुराग जैन केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं और तीन दिन की अवधि शेष रहने से उनका नाम दौड़ में पीछे छूटता नजर आ रहा है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापसी के लिए अभी तक चर्चा सुनाई नहीं दी है। हालांकि सूत्र बताते हैं कि जैन की वापसी की संभावनाओं को लेकर इसलिए भी अटकलें तेज हुईं थीं कि माध्यमिक शिक्षा मंडल के सामने हाउसिंग बोर्ड की बहुमंजिली इमारत में उनके नाम से किराये की मकान की तलाश शुरू हुई थी। उसी दौरान जैन की मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भी मुलाकात हुई थी और तब उन्हें वीरा राणा के बाद अगला चीफ सेकटरी बनाए जाने की चर्चाओं ने जोर भी पकड़ा था।
एक दावेदार की अनुशंसा में केंद्रीय जांच एजेंसी की चर्चा
मध्य प्रदेश के नए संभावित चीफ सेकटरी के लिए एक दावेदार की अनुशंसा को लेकर उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया है कि एक केंद्रीय जांच एजेंसी शामिल है। जांच एजेंसी के एक आला अधिकारी ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर मध्यस्थता की तरह काम किया था। मगर यह अनुशंसा मौजूदा सरकारों में कितनी मायने रखती है, यह पदस्थापना आदेश जारी होने के बाद कुछ कहा जा सकता है।
दावेदारों में मजबूत नाम राजौरा
चीफ सेकटरी के लिए 1989 बैच के अनुराग जैन, मोहम्मद सुलेमान, विनोद कुमार, जेएन कांसोटिया के अलावा 1990 बैच के राजेश राजौरा, एसएन मिश्रा, मलय श्रीवास्तव, अजीत केसरी के नाम हैं लेकिन मलय श्रीवास्तव नवंबर 2024, एसएन मिश्रा जनवरी 2025, अजीत केसरी फरवरी 2025 का रिटायरमेंट दो महीने से लेकर पांच महीने के बीच ही है। अनुराग जैन और सुलेमान के पास भी एक साल से कम समय है और सबसे ज्यादा सेवाकाल राजौरा के पास है जो मई 2027 में रिटायर होंगे। ऐसे में मजबूत दावेदारों में राजौरा का नाम भी सामने आता है।
Posted in: bhopal, bhopal news, Uncategorized, अन्य, देश, मध्य प्रदेश, मेरा मध्य प्रदेश, राज्य
Tags: bhopal, bhopal hindi news, bhopal khabar, bhopal khabar samachar, india, madhya pradesh, madhya pradesh . india
Leave a Reply