राजधानी के पुराने शहर में फायरिंग कर आतंक मचाने वाले शातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया और जिन स्थानों पर उनका आतंक है, वहां पुलिस ने बदहाल स्थिति में मुख्य सड़कों पर जुलूस निकाला। एक शातिर अपराधी प्लास्टर बंधी हालत में लंगड़ाते चला तो बाकी फटे हुए कपड़ों में जुलूस में दिखाई दिए। देखिये रिपोर्ट।
राजधानी भोपाल के पुराने शहर के टीला जमालपुरा, काजी कैंप और मंगलवारा क्षेत्र में आतंक मचाने वाले कुख्यात बदमाशों का टीला जमालपुरा पुलिस ने ऐसी हालत में जुलूस निकाला कि दूसरे अपराधियों के लिए उदाहरण बनेगा। 53 अपराधियों के रिकॉर्ड वाले शातिर अपराधी जुबेर मौलाना जिसका आतंक पुराने शहर में काफी है, उसे टीला जमालपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया। जुबेर मौलाना और उसके साथियों ने पिछले दिनों अपनी गैंग में शामिल नहीं होने वाले एक व्यक्ति के प्रस्ताव को ठुकराने पर फायरिंग की थी और उस घटना से पुराने शहर में डर-दहशत का महौला छा गया था।
जुबेर और मुख्तार मलिक के भतीजे की गिरफ्तारी
अपराधियों के बीच विवाद के बाद जुबेर मौलाना और मुख्तार मलिक के भतीजे सहित चार बदमाशों को टीलाजमालपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया। इनकी गुरुवार देर शाम को गिरफ्तारी के बाद थाने में खूब मेहमान नवाजी की गई। शुक्रवार को इन चारों बदमाशों को टीला जमालपुरा ही नहीं जहां मंगलवारा में जुबेर ने फायरिंग कर दहशत फैलाई थी वहां और काजी कैंप में जुलूस निकालकर घुमाया गया। जुबेर के एक पैर में प्लास्टर बंधा था और सिर मुंडा हुआ था तो मुख्तार मलिक के भतीजे के कपड़े फटे हुए थे और बदन पूरा दिख रहा था।
Leave a Reply