मध्य प्रदेश पुलिस में बंगला ड्यूटी के नाम पर सिपाहियों से सुरक्षा नहीं बल्कि घरेलू काम कराए जाते हैं जिसका ताजा उदाहरण खरगोन में आरआई सौरभ कुशवाह का है। आरआई के पालतू कुत्ते की देखरेख करने वाले सिपाही राहुल चौहान की कथित लापरवाही की सजा बेल्ट से कथित पिटाई की घटना में बदली और करीब एक सप्ताह से जिले का पुलिस व प्रशासन की नींदहराम है। इस घटनाक्रम में एक किरदार कुत्ता है जिसके बारे में आपको हम यहां बता रहे हैं कि किस ब्रीड का है और उसकी कीमत क्या है, वह क्यों घर में पाला जाता है। पढ़िये रिपोर्ट।
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में पुलिस के आरआई सौरभ कुशवाह हैं जिनके यहां घरेलू कामकाज के लिए सिपाहियों की ड्यूटी रहती है। ड्यूटी करने वालों में एक सिपाही राहुल चौहान है जिसकी वजह से इन दिनों खरगोन और खरगोन पुलिस, आरआई सौरभ कुशवाह की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा है मगर इस घटनाक्रम के एक महत्वपूर्ण किरदार कुत्ते की चर्चा नहीं हो रही है। आखिरकार ऐसा कौन सा कुत्ता था जिसकी वजह से आरआई सौरभ कुशवाह व उनका परिवार गुस्से की सीमा लांघकर राहुल चौहान पर कथित रूप से बरसा पड़ा।
आरआई साहब का कुत्ता…बेशकीमती-संवेदनशील
आरआई साहब के घर पर सिपाही राहुल चौहान की ड्यूटी थी और आरआई रात को वापस लौटना था मगर कुशवाह के परिवारजनों का आरोप है कि इस दौरान राहुल ने घर के भीतर ही तेज आवाज में संगीत बजाया और शराब पी। शोरशराबे से उऩका कुत्ता डर गय। रात को घर की हालत देखने तथा कुत्ता नहीं दिखने पर उनका गुस्सा बढ़ गया। जिस कुत्ते की वजह से सौरभ को राहुल पर गुस्सा आया, वह कोई मामूली ब्रीड का नहीं था बल्कि अमेरिका जैसे यूरोपीय देशों में अपराधों के इनवेस्टिगेशन के लिए भी उपयोग किया जाता है। इस ब्रीड को बीगल कहा जाता है। इसकी सूंघने की क्षमता काफी अच्छी होने से इसे वहां पसंद किया जाता है। वैसे अमेरिका के अलावा कई अन्य देशों में इसे घरों पर परिवार पालते हैं क्योंकि यह शांत स्वभाव का जल्दी परिवार में घुल-मिल जाने वाले व्यवहार से लोग उसे पसंद करते हैं। मोटेतौर पर इसकी कीमत कम से कम 15 हजार होती है मगर इसकी उम्र व जगह की परिस्थितियों, खरीददार की आर्थिक स्थिति के आधार पर भी विक्रेता उसकी कीमत तय करता है। 50 हजार रुपए तक अच्छा कुत्ता मिल जाता है। आमतौर से इसकी उम्र 16 साल तक मानी जाती है मगर औसत उम्र साढ़े तेरह साल है। परिवार के सदस्यों के साथ जल्दी घुलने-मिलने के स्वभाव की वजह से लोग उसे पसंद करते हैं और यह देखने में भी सुंदर लगता है। तो आपको बता दें कि आरआई सौरभ कुशवाह और उनके परिवार को अपने इस प्रिय बीगल ब्रीड के कुत्ते के घर में नहीं दिखाई देने पर गुस्सा आया और फिर मामला ऐसा गरमाया कि सिपाही राहुल चौहान से उनके विवाद ने सोशल मीडिया में जबरदस्त ट्रेंड किया। आज भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सौरभ कुशवाह-राहुल राहुल छाये हुए हैं मगर महत्वपूर्ण किरदार बीगल की चर्चा कम हो रही है।
Leave a Reply