मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला अस्पताल में एक बुजुर्ग दंपत्ति के साथ अभद्रता और मारपीट करने वाले अस्थि रोग विशेषज्ञ स्नातकोत्तर संविदा डॉक्टर डॉ. राजेश मिश्रा को सरकारी सेवा से निकाल दिया गया है। साथ ही जिले के सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. जीएल अहिरवार को भी निलंबित करने के आदेश जारी हो गए हैं। पढ़िये पूरा मामला।
बताया जाता है कि 17 अप्रैल को छतरपुर जिले के नौगांव से उद्ववलाल जोशी अपनी बुजुर्ग पत्नी को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। यहां अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश मिश्रा ने उनके साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर राज्य शासन और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने एक्शन लेते हुए न केवल संविदा अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश मिश्रा की सेवाएं समाप्त कर दीं बल्कि जिले के सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. अहिरवार को निलंबित कर दिया।
जांच समिति की रिपोर्ट पर कार्रवाई
सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होने के बाद जिले के एसडीएम, मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी और सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक की समिति बनाकर पूरे मामले की जांच कराई गई। समिति ने अपनी जांच रिपोर्ट में घटना की सत्यता की पुष्टि की। साथ ही घटना से स्वास्थ्य विभाग की छवि धूमिल होने की बात कही गई। घटना को लेकर समिति की रिपोर्ट के आधार पर एफआईआर दर्ज करा दी गई है।
Leave a Reply