महिला आईएएस अधिकारी को शिक्षक 50 हजार रिश्वत देने पहुंचा, महंगा पड़ा दांव
Tuesday, 30 January 2024 11:03 PM adminNo comments
छतरपुर जिला पंचायत सीईओ तपस्या सिंह परिहार को एक निलंबित शिक्षक विशाल अस्थाना 50 हजार रुपए की रिश्वत देने पहुंचा था और उसका यह दांव उलटा पड़ गया। महिला अधिकारी ने पुलिस को बुलाकर उसे रिश्वत की राशि के साथ सुपुर्द कर दिया। पढ़िये रिपोर्ट।
छतरपुर जिले में जिला पंचायत सीईओ महिला आईएएस अधिकारी तपस्या सिंह परिहार हैं जिनके पास निलंबित शिक्षक विशाल अस्थाना पहुंचा था। उसके द्वारा रिश्वत की राशि 50 हजार रुपए थी और वह सीईओ से मुलाकात करने पहुंच गया। उसने अधिकारी को रुपए लेकर उसकी बहाली के आदेश जारी करने को कहा तो वे दंग रह गईं। उन्होंने विशाल अस्थाना को वहीं पकड़वाया और पुलिस को बुलाकर उसके सुपुर्द कर दिया। यह है मामला यह मामला छतरपुर जिले के जिला पंचायत का है जिसमें चुनाव के समय ड्यूटी न करने के मामले में बिजावर जनपद पंचायत के ग्राम कूपी का शिक्षक विशाल अस्थाना को निलंबित कर दिया गया था। माध्यमिक शाला में पदस्थ विशाल ने बहाली के लिए जिला पंचायत सीईओ तपस्या सिंह परिहार से मिलकर आवेदन देते हुए उनके सामने लिफाफे में 50 हजार रुपए रख दिए। उसने रिश्वत देने की पेशकश की तो सीईओ तपस्या सिंह परिहार ने उससे लिफाफा उठाने का कहते हुए राशि लेने से इनकार कर दिया। इसके साथ तपस्या सिंह ने कोतवाली पुलिस को बुलाकर उसके सुपुर्द कर दिया।
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस को ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाए जाने की परंपरा के अनुरूप, मध्यप्रदेश पुलिस ने सुशासन को सशक्त करने की दिशा में नवाचार के रू - 25/12/2025
भावांतर योजना 2025 के अंतर्गत सोयाबीन विक्रेता किसानों के लिए मॉडल रेट नियमित रूप से जारी किया जा रहा है। गुरुवार 25 दिसंबर को 4235 रुपए प्रति क्विंटल का मॉडल रेट जारी किया गया है। यह मॉडल रेट - 25/12/2025
प्रदेश के स्कूलों में 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस मनाया जायेगा। इसके लिये स्कूल शिक्षा विभाग ने समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह न - 25/12/2025
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा कि सत्य बोलने और धर्म का पालन करने वाले को जीवन में कोई दिक्कत नहीं होती है। उन्होंने कहा कि यह जीवन मूल्य ही व्यक्ति की वास्तविक पूँजी हैं। उन्होंने विद्यार् - 25/12/2025
Leave a Reply