मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के एक सब इंजीनियर को गांव की सड़क निर्माण के बिलों के भुगतान के लिए पांच लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। जिस सड़क बनाने वाले से इंजीनियर ने रिश्वत ली, वह भाजपा का नेता है। इंदौर में लोकायुक्त पुलिस ने सब इंजीनियर को रंगेहाथों पकड़ा है। पढ़िये रिपोर्ट।
इंदौर में लोकायुक्त पुलिस के पास सड़क निर्माण करने वाले व्यक्ति ओमप्रकाश पाटीदार निवासी साटकूर तहसील कसरावद जिला खरगोन ने मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के एक सब इंजीनियर राहुल मंडलोई द्वारा 15 लाख 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी। ओमप्रकाश पाटीदार भाजपा नेता हैं और उन्होंने लोहारी फाटे से सिपटान और निमरानी से बोरवा रोड की सड़क का निर्माण मेसर्स प्रकाश पाटीदार के साथ मिलकर किया था। इसके बिलों का भुगतान प्राधिकरण के सब इंजीनियर राहुल मंडलोई के पास लंबित था लेकिन वे बिल के भुगतान के एवज में साढ़े पंद्रह लाख रुपए की रिश्वत मांगने लगे। ओमप्रकाश पाटीदार ने लोकायुक्त पुलिस इंदौर के एसपी राजेश सहाय को इसकी शिकायत की तो उन्होंने शिकायत के सत्यापन के बाद बुधवार को राहुल मंडलोई को रिश्वत की राशि का एक हिस्सा पांच लाख रुपए लेते हुए पकड़ने की योजना बनाकर टीम को भेजा। आरोपी उपयंत्री राहुल मंडलोई को लोकायुक्त पुलिस की टीम ने पाँच लाख रुपया रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप करने के बाद भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 की धारा सात के तहत गिरफ्तार करते हुए कार्यवाही की।
Leave a Reply