IPS के तबादलों की कहानीः लवस्टोरी का तबादले से हल तो सार्वजनिकस्थल पर झगड़े IPS की ट्रांसफर से सजा

मध्य प्रदेश में रविवार को अवकाश के दिन भारतीय पुलिस सेवा के 10 अफसरों के तबादलों की सूची जारी हुई जिसकी कहानी बेहद दिलचस्प है। एक अधिकारी से जिले कप्तानी छीन ली गई क्योंकि उनकी लवस्टोरी के चर्चे वल्लभ भवन से लेकर पीएचक्यू तक थे और फिर इससे जुड़े दो परिवारों पर पुलिसिया अंदाज में एक्शन के आरोप भी लगे। तीन आईपीएस अफसरों के तबादलों के पीछे उनका सार्वजनिकस्थल पर आपस में झगड़ना कारण बन गया है। आईए पढ़िये तबादलों की पूरी कहानी।

भारतीय पुलिस सेवा के 2014 बैच के अधिकारी अभिजीत रंजन कटनी में एसपी के रूप में काम कर रहे थे जिनका रविवार को राज्य शासन ने तबादला कर पीएचक्यू में एआईजी बनाने का आदेश जारी किया है। अभिजीत रंजन कटनी एसपी थे तो उनके अधीन राज्य पुलिस सेवा की अधिकारी डीएसपी ख्याति मिश्रा भी थीं जिनका कुछ समय पहले ही अमरपाटन में तबादला हुआ है। अभिजीत और ख्याति के तबादले के पीछे डीएसपी मिश्रा के पति शैलेंद्र शर्मा हैं जो दमोह में नायब तहसीलदार हैं। उन्हें अभिजीत रंजन पर अपने परिवार को तोड़ने का संदेह था और उन्होंने अभिजीत रंजन से अपने व अपने परिवार को जान का खतरा होने की आशंका भी जताई थी। शैलेंद्र ने मुख्य सचिव से लेकर डीजीपी तक को इस बारे में पत्र लिखा था और पत्नी ख्याति मिश्रा के तबादले की गुहार लगाई थी जिसके चलते उनका तबादला भी हुआ था।
जानिये कटनी एसपी का तबादला क्यों हुआ..
इसके पीछे शैलेंद्र शर्मा और उनके परिवार के लोगों के आरोप रहे हैं। ख्याति मिश्रा के तबादले के बाद जब उनकी कटनी जिले से रवानगी के लिए परिवारवाले तैयारी कर रहे थे तब कहा गया कि उनके घर पर पुलिस वालों ने हमला किया। शैलेंद्र ने कटनी एसपी पर हत्या कराने की आशंका जताई और इसके पहले शैलेंद्र शर्मा के चाचा देवेंद्र शर्मा ने तीन महीने पूर्व भी आरोप लगाया था कि सीहोरा-कटनी के बीच उन पर जानलेवा हमला कराया गया। डीएसपी ख्याति मिश्रा के चाचा ससुर व हाल में उनके पति के आरोपों के बाद राज्य शासन ने अभिजीत रंजन को कटनी जिले की कप्तानी से हटाकर वहां 2019 बैच के आईपीएस अभिनव विश्वकर्मा की पदस्थापना कर दी है।

पति पर प्रताड़ना

डीएसपी ने पति पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। वहीं, अब इस मामले में डीएसपी ख्याति मिश्रा ने अपने पति शैलेंद्र पर ही आरोप लगाया कि वे उसे हमेशा प्रताड़ित करते आए हैं। घरेलू बातों को मीडिया में वायरल करते आए हैं जबकि घर की बात को घर में बैठकर निपटाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि तबादला अमरपाटन होने के बाद वे अपनी पैकिंग कर रही थी तभी पति आये और झगड़ा करने लगे। बीच बचाव के लिए पुलिस का सहारा लिया। दूसरी तरफ ख्याति के पिता ने पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
पीएम के वर्चुअल कार्यक्रम में झगड़े आईपीएस
दूसरा मामला दतिया जिले व चंबल जोन-रेंज के अधिकारियों से जुड़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर थे और भोपाल से उन्होंने दतिया जिले के एयरपोर्ट का वर्चुअल लोकार्पण किया था। दतिया में पीएम के वर्चुअल कार्यक्रम के लिए चंबल जोन के आईजी सुशांत कुमार सक्सेना, चंबल रेंज के डीआईजी कुमार सौरभ और दतिया जिला पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार मिश्रा की ड्यूटी लगी थी। यहां कार्यक्रम के लिए बीजेपी के नेता-कार्यकर्ताओं के साथ आमजन भी पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान खाकी वर्दी में मौजूद तीनों वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का सबके सामने विवाद हुआ और वह इतना बढ़ा कि तीनों ने मर्यादाओं को पार कर दिया। इन लोकसेवकों के इस तरह के व्यवहार पर राज्य शासन ने सख्त एक्शन लेते हुए रविवार को उन्हें हटाकर दूसरे अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियों को सौंपा है।
शाह की जांच करने वाले वर्मा को जोन मिला
ऑपरेशन सिंदूर में चर्चा में आई सेना की कर्नल सोफिया कुरेशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले राज्य के मंत्री विजय शाह के प्रकरण में अदालत के आदेश पर गठित की गई एसआईटी के प्रमुख अधिकारी प्रमोद वर्मा को राज्य शासन ने रविवार को किए गए तबादलों में शामिल किया है। वर्मा को सागर की जवाहरलाल नेहरू पुलिस अकादमी से अब जबलपुर जोन में आईजी की जिम्मेदारी दे दी गई है। गौरतलब है कि शाह प्रकरण में अभी एसआईटी का काम पूरा नहीं हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today