अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की युवा इकाई यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर मध्य प्रदेश के जिन दो नेताओं के नाम की अफवाहें एक सप्ताह से राजनीतिक गलियारों में चल रही थीं, उन पर एआईसीसी ने विराम लगा दिया है। मध्य प्रदेश नहीं जम्मू कश्मीर के यूथ कांग्रेस नेता को यह पद देकर कांग्रेस ने वहां विधानसभा चुनाव में राजनीतिक लाभ लेने का फैसला किया है। पढ़िये रिपोर्ट।
अखिल भारतीय कांग्रेस के यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के स्थान पर उदय भानु छिब को नया अध्यक्ष बनाया गया है। श्रीनिवास का कार्यकाल काफी समय पूर्व समाप्त हो गया था और उनके स्थान पर नए अध्यक्ष के लिए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ कई युवा नेता की मुलाकातों से अटकलें लगाई जाने लगी थीं। मध्य प्रदेश के युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विधायक विक्रांत भूरिया और एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक विपिन वानखेड़े की भी राहुल गांधी से मुलाकात के बाद उनके नाम को लेकर भी सोशल मीडिया पर कुछ इसी तरह की चर्चाएं राजनीतिक गलियारों में चल पड़ी थीं। भूरिया और वानखेड़े के समर्थकों ने उनकी राहुल गांधी के साथ तस्वीरों को वायरल भी किया था।
छिब की राहुल गांधी संग फोटो के साथ खबर वायरल
रविवार को यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पद पर जम्मू कश्मीर के युवा नेता उदय भानु छिब की नियुक्ति कर दी गई। छिब इसके पहले जम्मू कश्मीर युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष रहे और राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के महासचिव के रूप में अभी यूथ कांग्रेस के संगठन में काम संभाल रहे थे। जम्मू कश्मीर के मूल निवासी छिब की नियुक्ति राज्य के विधानसभा चुनाव के बीच होने से यह माना जा रहा है कि कांग्रेस ने यह बदलाव वहां चुनाव में राजनीतिक लाभ लेने की दृष्टि से किया है। उल्लेखनीय है कि मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी का कार्यकाल करीब पांच साल रहा है।
Leave a Reply