मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर के बीच 15 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक विशेष ट्रेन, चलेंगी 12-12 ट्रिप

रेलवे द्वारा त्योहार को देखते हुए मुजफ्फपुर और सिकंदरबाद के बीच 15 अक्टूबर से 1 जनवरी तक विशेष ट्रेन चलाई जाएंगी जो 12-12 ट्रिप लगाएंगी। ये विशेष ट्रेनें मध्य प्रदेश के सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी से होकर गुजरेगी। पढ़िये रिपोर्ट।

रेल प्रशासन द्वारा त्योहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर के मध्य 12-12 ट्रिप पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।गाड़ी संख्या 05293 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 15 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को मुजफ्फरपुर स्टेशन से सुबह 10.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन (बुधवार को) सुबह आठ बजकर दस मिनिट पर इटारसी पहुँचकर आठ बजकर 20 मिनिट पर प्रस्थान करेगी और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए रात 23.50 बजे सिकंदराबाद स्टेशन पहुँचेगी।


इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05294 सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 17 अक्टूबर से एक जनवरी 2025 तक प्रत्येक गुरुवार को सिकंदराबाद स्टेशन से रात तीन बजकर 55 मिनिट पर प्रस्थान करके शाम सात बजकर 40 मिनिट पर इटारसी पहुँचकर दस मिनिट स्टापेज के बाद प्रस्थान करके अगले दिन शाम 16.30 बजे मुजफ्फरपुर स्टेशन पहुँचेगी।


गाड़ी के हाल्ट हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, सिरपुर कागजनगर, बेलमपल्ली, रामागुंडम, पेड्डापल्ली, काजीपेट स्टेशन पर हैं। विशेष ट्रेन के कोच कंपोजीशन में दो वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, चार वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, चार वातानुकूलित तृतीय इकॉनामी श्रेणी, छह शयनयान श्रेणी, तीन सामान्य श्रेणी, एक-एक एसएलआर एवं जनरेटर कार सहित कुल 21 कोच रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today