-
दुनिया
-
आमिर, सलमान के प्लेन को उड़ाने वाली MP की पायलट संभवी पाठक महाराष्ट्र के Dy CM के साथ हादसे में मृत
-
MP नगरीय विकास विभाग दागदारः दूषित पानी से बदनाम हुआ स्वच्छ Indore तो Bhopal के स्लाटर हाउस में गौ हत्या
-
साँची बौद्ध भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय बौद्ध विद्वान का दौरा
-
प्रतिष्ठित VIT ग्रुप के सीहोर कॉलेज में कुप्रबंधन से नाराज छात्रों का हंगामा, गाड़ियां जलाईं, तोड़फोड़…जांच कमेटी बनी
-
Buddhist Architecture में डर और साहस का दर्शनः Sanchi University में Scholars के शोधपत्रों के विचार
-
महिला दिवस पर विशेष, ट्रेन से लेकर मुख्यमंत्री के काफिले की कार की ड्राइवर सीटें संभालीं
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं ने शनिवार को ट्रेन से लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के काफिले की गाड़ी तक की ड्राइवर सीट को संभाला। मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों की मॉनीटरिंग से लेकर उनके मीडिया संबंधी कामकाज तक महिलाओं ने देखे तो रेलवे में भी ट्रेनों के संचालन से लेकर प्लेटफार्मों की टिकट चैकिंग तक महिलाओं के हाथों में रही। देखिये कैसे काम संभाला महिलाओं ने।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को बधाई देते हुए अपनी सुरक्षा से लेकर अपने कार्यक्रमों की कमान महिलाओं को सौंपी। मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि भारत की संस्कृति माँ और बहन प्रधान है, इसी का प्रभाव है कि हमारे देश का नाम भारत “माता” से जोड़कर लिया जाता है। महिलाओं और बहनों की जिंदगी को बेहतर बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि नारी सशक्तिकरण में मध्यप्रदेश देश में आदर्श राज्य के रूप में अपनी पहचान बनाए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मुख्यमंत्री निवास पर मीडिया के लिए जारी संदेश में यह विचार व्यक्त किये।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सुरक्षा की जिम्मेदारी सुश्री बिट्टू शर्मा के पास थी, वहीं मुख्यमंत्री का वाहन इंस्पेक्टर सुश्री इरशाद अली चला रही थीं, कारकेड के वाहनों की जिम्मेदारी सुश्री सपना सहित अन्य महिला चालकों पर थी। ओएसडी का दायित्व अंडर सेक्रेटरी सुश्री श्रीलेखा क्षोत्रीय निभा रही थीं और प्रेस अधिकारी की जिम्मेदारी श्रीमती बिंदु सुनील और श्रीमती सोनिया परिहार के पास रही। फोटोग्राफी की जिम्मेदारी सुश्री जिया श्रीवास्तव, कृति मानिक पुरी, असमा नकवी और आकांक्षा मीणा ने निभाई। कारकेड की पायलेट निरीक्षक रेणू मुरार थीं।
भोपाल से बिलासपुर ट्रेन को लोको पायलट नूतन ने चलाया
भोपाल और बिलासपुर के बीच चलने वाली भोपाल बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन को लोको पायलट कुमारी नूतन ने संचालित किया। उनके साथ सहायक लोको पायलट नेहा श्रीवास्तव थीं जिन्होंने ट्रेन के संचालन में उनका भरपूर साथ दिया। हरी झंडी दिखाकर उन्होंने भोपाल स्टेशन से ट्रेन को रवाना किया। वहीं ट्रेन मैनेजर की भूमिका में अक्षिता काले रहीं तो ट्रेन टिकट परीक्षक रीता यादव और रश्मि मगरदे ने काम संभाला।
Posted in: bhopal, bhopal news, desh, Uncategorized, अन्य, देश, मध्य प्रदेश, मेरा मध्य प्रदेश, राज्य
Tags: bhopal, bhopal hindi news, bhopal khabar, india, madhya pradesh, madhya pradesh . india




Leave a Reply