-
दुनिया
-
1814 करोड़ के ड्रग्स से जु़ड़ा कौन है हरीश आंजना, जानिये
-
ड्रग्स तस्करी पर राजनीति, INC ने Dy CM के संग फोटो पर घेरा तो BJP ने कहा फोटो से रिश्ते नहीं बन जाता
-
शिक्षा, धर्म का पुनर्रागमन और मानव मन व इन्द्रियों की स्वामिनीः सुरेश सोनी
-
‘गर्वी गुजरात’ भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन गुजरात के प्रमुख आध्यात्मिक-विरासत स्थलों पर जाएगी, एक अक्टूबर को दिल्ली से चलेगी
-
अंतरराष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवसः अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि पाने वाले दिव्यांगजनों का सम्मान
-
साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स के अधिकारियों-निजी कंपनी के साझेदारों ने हेराफेरी की, छह करोड़ का SECL को चूना लगाया
सीबीआई ने साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के अधिकारियों द्वारा निजी कंपनी के मालिक व साझेदार के साथ मिलकर करीब छह करोड़ से ज्यादा का चूना लगाया। इन लोगों ने रिकॉर्ड में हेराफेरी करके एसईसीएल को आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाया। सीबीआई ने वरिष्ठ सर्वेक्षक (तत्कालीन कोलियरी सर्वेक्षक), जामपाली ओपन कास्ट माइन (ओसीएम), रायगढ़ क्षेत्र और एक निजी कंपनी के साझेदारों के खिलाफ मामला दर्ज करके तलाशी ली। पढ़िये रिपोर्ट।
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सीनियर सर्वेयर, (तत्कालीन कोलियरी सर्वेक्षक), जामपाली ओपन कास्ट माइन (ओसीएम), रायगढ़ क्षेत्र (छत्तीसगढ़) और एक निजी निर्माण कंपनी के भागीदार सहित दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह आरोप लगाया गया था कि साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल), बिलासपुर ने प्रबंधन/इंजीनियर के निर्देशानुसार ओवर बर्डन (ओबी) हटाने के लिए हेवी अर्थ मूविंग मशीन (एचईएमएम), इसकी संबद्ध गतिविधियों और गारलैंड ड्रेन के लिए अर्थ वर्क के काम के लिए निविदा जारी की। जामपाली ओसीएम (ओपन कास्ट माइन), रायगढ़ क्षेत्र, छत्तीसगढ़ के प्रभारी और यह काम दो निजी निर्माण कंपनियों के संयुक्त उद्यम को सौंपा गया था।
यह भी आरोप लगाया गया कि आरोपी सीनियर सर्वेयर, (तत्कालीन कोलियरी सर्वेक्षक), जामपाली ओसीएम, रायगढ़ क्षेत्र ने अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग करके एक अन्य आरोपी (मृत बताया गया), एक निजी कंपनी के मालिक और एक अन्य निजी कंपनी के भागीदार (आरोपी) के साथ आपराधिक साजिश रची। निर्माण कंपनी ने ओबीआर (ओवरबर्डन रिमूवल) मात्रा के रिकॉर्ड में हेराफेरी की और फर्जी रिकॉर्ड के आधार पर एसईसीएल को छह करोड़ 10 लाख 26 हजार 141 रुपये की धोखाधड़ी करने के इरादे से उक्त संयुक्त उद्यम कंपनियों को अतिरिक्त भुगतान किया गया। सीबीआई द्वारा आज जिला उमरिया (एमपी) और रायपुर (छत्तीसगढ़) में आरोपियों के परिसरों की तलाशी ली जा रही है।
Posted in: bhopal, bhopal news, Uncategorized, अन्य, देश, मध्य प्रदेश, मेरा मध्य प्रदेश, राज्य, व्यापार
Tags: bhopal, bhopal hindi news, bhopal khabar, bhopal khabar samachar, crime, india, madhya pradesh, madhya pradesh . india
Leave a Reply