-
दुनिया
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा आंबेडकर संविधान जलाना चाहते थे, मनुस्मृति को तो गंगाधर सहस्त्रबुद्धे ने जलाया
-
मेघालय पुलिस के ऑपरेशन हनीमून में फंसी सोनम, पति को मरवाने के बाद इंदौर आकर गाजीपुर पहुंची

इंदौर की सोनम रघुवंशी ने शादी के 13वें दिन पति राजा को हनीमून ट्रिप प्लान कर मरवा तो दिया मगर उसकी इस साजिश का लाश मिलने के सात दिन के भीतर ही मेघालय पुलिस के ऑपरेशन हनीमून में पर्दाफाश हो गया। पति राजा रघुवंशी को मरवाने के बाद सोनम अपने गृह नगर इंदौर आई और प्रेमी राज कुशवाह से मिली, फिर वह गाजीपुर पहुंच गई। राज कुशवाह की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही उसने फिर सरेंडर की साजिश रची और पुलिस की हिरासत में पहुंच गई। हम आपको सिलसिलेवार बता रहे हैं सोनम ने कैसे सिंदूर को माथे से पोंछकर प्रेमी से दूसरी शादी की साजिश रची। पढ़िये पूरी कहानी।
राजा रघुवंशी हाईप्रोफाइल हत्याकांड की गुत्थी आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद धीरे-धीरे सुलझती जा रही है और उसमें बड़े-बड़े राज खुलकर सामने आने लगे हैं। अब तक इस मामले में जो कहानी निकलकर आई है, उसके मुताबिक पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश सोनम ने कराई और उसने इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए अपने प्रेमी राज कुशवाह को साथ लिया। राज कुशवाह के साथ मिलकर राजा की हत्या के लिए सोनम ने पैसा पानी की तरह बहाया मगर उस पर शक नहीं हो, इसके लिए उसने साजिश के तहत ससुराल वालों को झांसे में रखा।
शादी के बाद 13वें दिन पति की हत्या
सोनम की 11 मई को राजा रघुवंशी से शादी हुई थी और वे हनीमून ट्रिप पर 20 मई को मेघालय की ओर निकले थे। जैसा अब तक सामने आया है, सोनम ने राजा से शादी करने के पहले ही अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ रहने का प्लान बना लिया था। राजा की हत्या कराने के बाद विधवा का नाटक कर परिवारों वालों को दूसरी शादी करने के लिए सहमत करने का प्लान उसने राज के साथ मिलकर तैयार किया था। हनीमून ट्रिप में ही पति राजा की हत्या करने का प्लान सोनम ने बनाया था और उसके लिए पैसा भी तैयार रखा था। राज कुशवाह के परिचितों को मोटी रकम देकर राजा को रास्ते से हटाने का प्लान इंदौर से मेघालय निकलते समय ही तैयार कर लिया था।
मेघालय में सोनम-राजा के ईर्दगिर्द रहे
राज कुशवाह अपनी प्रेमिका सोनम रघुवंशी के प्लान को पूरा करने के लिए अपने दोस्तों आकाश राजपूत, आनंद कुर्मी, विशाल सिंह के साथ मेघालय में उनके ठहरने वाले स्पॉट के आसपास ही रहे। हत्या को अंजाम देने के पहले सोनम ने अपनी ससुराल वालों का भरोसा जीतने के लिए घटना के कुछ मिनिट पहले फोन कॉल कर पहाड़ियों में डर लगने, नेटवर्क चले जाने की बात कीं। 23 मई को प्लान के मुताबिक सोनम ने ससुराल में सास से बात की और कहा कि उसने व्रत रखा, पहाड़ों में उसे डर लग रहा है और नेटवर्क भी बार-बार जा रहा है तो वे चिंता नहीं करें। जैसा ज्ञात है कि उसके बाद से ही राजा व सोनम का इंदौर में राजा व सोनम के परिवारों से संपर्क टूटने की बातें सामने आती रहीं जिसके बाद राजनीतिक दबाव से केस में मेघालय पुलिस पर सवाल उठाए जाने लगे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से लेकर इंदौर सांसद शंकर लालवानी, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय तक ने केंद्र सरकार के माध्यम से मेघालय पुलिस को केस में गंभीरता से जांच का दबाव बनाया।
लाश मिलने के बाद साजिश के तार जुड़े
राजा रघुवंशी की दो जून को लाश मिलने के बाद मेघालय पुलिस ने साजिश के तार जुड़ने की आशंकाओं पर काम शुरू किया और सीबीआई जांच के दबाव को मंजूर नहीं किया। मेघालय पुलिस ने चुनौती स्वीकार करते हुए करीब सवा सौ पुलिस अधिकारी-जवानों को लगाकर जांच आगे बढ़ाई। गाइड, होटल, स्कूटी किराए पर देने वाले से लेकर इंदौर में तमाम लोगों को अपनी जांच के घेरे में लिया और बिना किसी को आभास कराए जांच में उनकी निगरानी की गई। गाइड के बयान के बाद मध्य प्रदेश से वहां पहुंचे चार लोगों की तलाश करने के लिए सीसीटीवी कैमरों, मोबाइल फोन के कॉल डिटेल पर काम किया गया। चार लोगों की तलाश में राज कुशवाह का नाम सामने आया तो मेघालय पुलिस ने इंदौर में छानबीन की और फिर तीन अन्य लोगों के बारे में पता चला। सीसीटीवी कैमरों व मोबाइल कॉल से यह सामने आ गया कि चारों लोग सोनम के संपर्क में थे।
घटना के बाद इंदौर पहुंची सोनम
जांच में यह भी सामने आया है कि राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम सहित सभी लोग वहां से निकल गए थे। सोनम इंदौर आ गई थी और ट्रेन से यहां आने के बाद राज कुशवाह से संपर्क में थी। सोनम के इंदौर में होने की जानकारी उसके ससुराल वालों को तो नहीं थी लेकिन मायके पक्ष में किसी को थी या नहीं, यह अभी जांच में नहीं आया है। इंदौर के बाद वह गाजीपुर पहुंची जहां का राज कुशवाह बताया जाता है। मगर वहां पहुंचने पर उसे खबर लगी कि राज गिरफ्तार हो चुका है तो उसने बचने की संभावना नहीं देखकर अपने सरेंडर की साजिश रची। उसने गाजीपुर में ढाबे के संचालक के फोन से अपने मायके में फोन किया और उसके बाद उसे मध्य प्रदेश पुलिस की सूचना पर यूपी पुलिस ने हिरासत में लिया। मेघालय पुलिस इन आरोपियों को अग्रिम कार्रवाई के लिए अपने साथ अपने राज्य लेकर रवाना हो गई और वहां पूछताछ के बाद सामने आएगा कि इस घटनाक्रम में दोनों परिवारों के और कौन कौन से सदस्य शामिल हैं जिन्हें सोनम की साजिश का पता था।
Posted in: bhopal, bhopal news, desh, Uncategorized, अन्य, देश, मध्य प्रदेश, मेरा मध्य प्रदेश, राज्य
Tags: bhopal, bhopal hindi news, bhopal khabar, bhopal khabar samachar, crime, india, madhya pradesh, madhya pradesh . india, police
Leave a Reply