मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पांचवें दिन नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने ध्यानाकर्षण में धार जिले की सिंचाई परियोजना का मुद्दा उठाया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सवाल उठाते हुए सरकार ने पूछा कि धार जिले में इंदला डेम खनिअम्बा डेम से नहर निर्माण का काम कब से चल रहा है और कितनी राशि खर्च हो चुकी है ? इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने ये भी सवाल उठाया कि कार्यपालन यंत्री मनावर ने शासन को इंदला डेम की नहर के सुधार हेतु 1 करोड़ 32 लाख एवं खनीअम्बा डेम की नहर के सुधार हेतु 93 लाख के प्रस्ताव दिये है जो लंबित है उसके लिए सरकार क्या कर रही है ?
इन सवालों के जवाब देते हुए सरकार के मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि इन दोनों परियोजना में क्रमशः 1 करोड़ 32 लाख और 93 लाख तत्काल स्वीकृत कर कार्य पूर्ण करवाएंगे।
वहीं दूसरी तरफ आज विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई। सत्र की समाप्ति पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि कल जो लोग लोकसभा का मुद्दा बताकर बचने की कोशिश कर रहे थे, आज वही लोग हल्ला कर रहे हैं। उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार विकास पर बात नहीं करना चाहती। कई सवालों के जवाब सरकार ने नहीं दिए और कई के गोलमाल जवाब दिए हैं। ये डेटा छुपाने का भी काम कर रहे हैं। ये जनता के मुद्दों से भागने की कोशिश है।
Leave a Reply