Tuesday, 23 September 2025 7:35 PM adminNo comments
श्री महाकालेश्वर मंदिर में 17 सितम्बर से 21 सितम्बर तक आयोजित उमा सांझी महोत्सव के उपरांत परम्परानुसार अश्विन शुक्ल द्वितीया चन्द्र दर्शन के दिन आज सायं 4 बजे भगवान श्री महाकालेश्वर की भाँति वर्ष में एक बार निकलने वाली श्री उमा माता की सवारी राजसी ठाठ-बाट से निकाली गई।
सवारी के पूर्व सभा मण्डप में पूजन-अर्चन के पश्चात श्री उमा माता की पालकी नगर भ्रमण हेतु रवाना हुई। जैसे ही पालकी मंदिर के मुख्य द्वार पर पहुँची, मध्य प्रदेश सशस्त्र पुलिस बल के जवानों ने सलामी अर्पित की। तत्पश्चात पालकी नगर भ्रमण के लिए प्रस्थान कर गई।
सवारी मार्ग में पालकी में विराजित श्री उमा माता जी की रजत प्रतिमा, डोल रथ पर गरुड़ पर विराजमान माताजी की पीतल प्रतिमा तथा भगवान श्री महेश के दर्शनों का श्रद्धालुओं ने लाभ लिया। मार्ग के दोनों ओर खड़े श्रद्धालु दर्शन हेतु उमड़े रहे।
सवारी श्री महाकालेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर श्री महाकाल चौराहा, महाकाल घाटी, तोपखाना, दौलतगंज चौराहा, नईसड़क, कंठाल, सराफा, छत्रीचौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कार्तिक चौक, मोढ़ की धर्मशाला, रामानुज कोट होते हुए क्षिप्रा तट पर पहुँची। यहाँ जवारे एवं संजा विसर्जन तथा पूजन सम्पन्न हुआ। इसके उपरांत सवारी कहारवाड़ी, बक्षी बाजार एवं महाकाल रोड होते हुए पुनः श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुँची और सम्पन्न हुई।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को शाम 5 बजे मुख्यमंत्री निवास समत्व भवन से "स्वच्छ जल अभियान'' का शुभारंभ करेंगे। यह अभियान शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में एक साथ शुरू होगा। अभियान के शुभारंभ - 09/01/2026
ऊर्जा विभाग की महत्वपूर्ण समाधान योजना का अधिकाधिक उपभोक्ताओं, बकायादारों को लाभ दिलाने के लिए ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के आदेशानुसार पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधीन 1 - 09/01/2026
माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश ने शिक्षा सत्र 2025–26 में आयोजित होने वाली हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन/प्रविष्टि में दर्ज विषयों की त्रुटि सुधार को लेकर महत्वपूर - 09/01/2026
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में लोक निर्माण विभाग के राज्य स्तरीय कार्यक्रम सह प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम विभागीय नवाचारों , डिजिटल पहल और अभियंताओं के क्षमत - 09/01/2026
सहकारिता व खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सांरग ने हरदा में शुक्रवार को आयोजित जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक में कहा कि जिले में अनाज उपार्जन एवं खाद की उपलब्धता में किसानों को कोई - 09/01/2026
Leave a Reply