Tuesday, 23 September 2025 7:35 PM adminNo comments
श्री महाकालेश्वर मंदिर में 17 सितम्बर से 21 सितम्बर तक आयोजित उमा सांझी महोत्सव के उपरांत परम्परानुसार अश्विन शुक्ल द्वितीया चन्द्र दर्शन के दिन आज सायं 4 बजे भगवान श्री महाकालेश्वर की भाँति वर्ष में एक बार निकलने वाली श्री उमा माता की सवारी राजसी ठाठ-बाट से निकाली गई।
सवारी के पूर्व सभा मण्डप में पूजन-अर्चन के पश्चात श्री उमा माता की पालकी नगर भ्रमण हेतु रवाना हुई। जैसे ही पालकी मंदिर के मुख्य द्वार पर पहुँची, मध्य प्रदेश सशस्त्र पुलिस बल के जवानों ने सलामी अर्पित की। तत्पश्चात पालकी नगर भ्रमण के लिए प्रस्थान कर गई।
सवारी मार्ग में पालकी में विराजित श्री उमा माता जी की रजत प्रतिमा, डोल रथ पर गरुड़ पर विराजमान माताजी की पीतल प्रतिमा तथा भगवान श्री महेश के दर्शनों का श्रद्धालुओं ने लाभ लिया। मार्ग के दोनों ओर खड़े श्रद्धालु दर्शन हेतु उमड़े रहे।
सवारी श्री महाकालेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर श्री महाकाल चौराहा, महाकाल घाटी, तोपखाना, दौलतगंज चौराहा, नईसड़क, कंठाल, सराफा, छत्रीचौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कार्तिक चौक, मोढ़ की धर्मशाला, रामानुज कोट होते हुए क्षिप्रा तट पर पहुँची। यहाँ जवारे एवं संजा विसर्जन तथा पूजन सम्पन्न हुआ। इसके उपरांत सवारी कहारवाड़ी, बक्षी बाजार एवं महाकाल रोड होते हुए पुनः श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुँची और सम्पन्न हुई।
केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा है कि शहरों के विकास के लिये केन्द्र सरकार से मिलने वाली बजट राशि का पूरा उपयोग समय पर किया जाए। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने - 20/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महाराजा छत्रसाल की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि गुरु प्राणनाथ के मार्गदर्शन में महाराजा छत्रसाल ने वीरता, चातुर्यप - 20/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व एवं उच्च शिक्षा मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार के मार्गदर्शन में, उच्च शिक्षा विभाग लगातार नवीन आयामों को स्पर्श कर रहा है। प्रदेश, राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 - 20/12/2025
सुरखी विधानसभा क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखते हुए खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने शनिवार को ग्राम किल्लाई, सेमराघाट, देवलचोरी एवं भैंसा - 20/12/2025
Leave a Reply