-
दुनिया
-
तीन जिंदगियां बचाने थम गई राजधानी, भोपाल में बने दो ग्रीन कॉरीडोर
-
साँची विवि और दक्षिण कोरिया के डोंगगुक विश्वविद्यालय में एमओयू
-
आस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड की आबादी से ज्यादा एक दिन में भारतीय रेलवे ने तीन करोड़ यात्रियों को सेवा दी
-
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथियों की मौतः फॉरेंसिक रिपोर्ट आई, साइक्लोपियाजोनिक एसिड मिला कोदो में
-
कनाडा में मंदिर पर हमले के खिलाफ इंदौर में सिख समाज का प्रदर्शन, कनाडा सरकार को होश में रहने के नारे
-
श्योपुर-निवाड़ी कलेक्टर को हटाया, ड्राइवर को औकात बताने वाले अधिकारी को फिर जिला मिला
मध्य प्रदेश के दो छोटे जिलों श्योपुर और निवाड़ी को गुरुवार को राज्य शासन ने नए कलेक्टर दे दिए हैं। इनमें से एक जिले में पहुंचे कलेक्टर को जिला बदलकर भेजा गया है तो दूसरे कलेक्टर को ड्राइवर को औकात बताने के नौ महीने बाद फिर मंत्रालय से बाहर निकालकर मैदानी पदस्थापना दी गई है। जानिये श्योपुर-निवाड़ी कलेक्टरों की पूर्व चर्चाओं के बारे में विशेष रिपोर्ट में।
मध्य प्रदेश के दो छोटे जिले श्योपुर और टीकमगढ़ जिले से हटाकर बनाए गए निवाड़ी जिले में गुरुवार को नए कलेक्टर के रूप में किशोर कन्याल और लोकेश कुमार जांगिड़ की पदस्थापना की गई है। किशोर कन्याल अभी उप सचिव वन विभाग के रूप में काम कर रहे थे तो लोकेश कुमार श्योपुर जिले में फरवरी 2024 में पदस्थ हुए थे। राज्य शासन ने लोकेश कुमार को निवाड़ी जिले में अरुण कुमार विश्वकर्मा के स्थान पर पोस्टिंग दी है जिन्हें अपर संचालक राज्य कृषि विपणन बोर्ड बनाकर मैदानी पोस्टिंग से हटाया गया है।
श्योपुर के नए कलेक्टर हैं किशोर कन्याल
किशोर कन्याल 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं जो इस साल ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल के दौरान शाजापुर कलेक्टर रहते हुए काफी चर्चा में आए थे। ट्रक ड्राइवरों ने कानूनों में बदलाव के विरोध में आंदोलन किया था और उस आंदोलन को देखते हुए जिलो में कलेक्टरों की हड़ताली ट्रक ऑपरेटर और ड्राइवरों के प्रतिनिधियों से चर्चाएं हो रही थीं। किशोर कन्याल भी ऐसे ही प्रतिनिधियों की बैठक ले रहे थे तो एक ट्रक ड्राइवर के साथ उनकी गर्मागर्मी की बहस का वीडियो वायरल हुआ। इस वायरल वीडियो में वे ट्रक ड्राइवर को औकात बताते हुए सुनाई दे रहे थे। उनके इस वायरल वीडियो को लेकर सीएम डॉ. मोहन यादव ने भी एक्स पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी और उन्हें कुछ घंटे बाद ही हटा दिया गया था। अब नौ महीने बाद उन्हें दोबारा जिले की कमान सौंपी गई है।
निवाड़ी के नए कलेक्टर हैं लोकेश कुमार जांगिड़
लोकेश कुमार जांगिड़ 2014 बैच के आईएएस अधिकारी हैं जो 2021 में काफी चर्चा में आए थे। उन्होंने मध्य प्रदेश आईएएस अधिकारियों के एक व्हाट्सअप ग्रुप अपनी 54 महीने की नौकरी में नौ तबादलों को लेकर टिप्पणी की थी। उनकी इस पोस्ट के बाद उन्हें ग्रुप से रिमूव कर दिया गया था। फिर उन्हें एक वरिष्ठ अधिकारी के कॉल को रिकॉर्ड करने के आरोप में नोटिस भी दिया गया। जांगिड़ ने इसके बाद इंटर स्टेट कैडर डेपुटेशन के लिए आवेदन भी किया था।
Leave a Reply