मध्य प्रदेश के एक पुलिस अधिकारी से थाने में पति की शिकायत करना एक महिला को महंगा पड़ गया। पुलिस अधिकारी ने न केवल उसे अश्लील चैट भेजे बल्कि उसे अपने साथ रहने के लिए फ्लैट देने का प्रलोभन दिया और धमकाया भी। इन आरोपों को लेकर महिला के परिजन जब वरिष्ठ अधिकारियों के पास पहुंचे तो पुलिस अधिकारी के खिलाफ अब जांच शुरू हुई है। पढ़िये रिपोर्ट।
यह मामला निमाड़ का है जहां एक पुलिस अधिकारी टीआई अमित कोरी पर यह आरोप एक युवती ने लगाए हैं। उसने मोबाइल पर व्हाट्सअप चैट के स्क्रीन शॉट के साथ यह शिकायत एसपी को दी जिसमें उसके परिजनों ने युवती के साथ छह महीने से पुलिस अधिकारी द्वारा किए जा रहे व्यवहार की वेदना बताई है। एसपी खंडवा ने युवती की वेदना सुनने और उसके साक्ष्य देने के बाद पुलिस अधिकारी टीआई अमित कोरी को सबसे पहले सस्पेंड करते हुए उसे तलब किया। न केवल उसे फटकार लगाई बल्कि उसके खिलाफ विभागीय जांच करने के लिए एडिशनल एसपी को जिम्मेदारी भी सौंपी।
व्हाट्सअप चैट में आशिकी के मैसेज
युवती ने जो व्हाट्सअप चैट पुलिस के अधिकारियों को सौंपी है, उसमें टीआई अमित कोरी और युवती के बीच प्रेम प्रसंग के संवाद लिखे गए। सुबह की नमस्कार और त्योहारों पर शुभकामनाओं के साथ ही उनके बीच लव इमोजी के संकेतात्मक आशिकी वाले मैसेज भी चैट में नजर आते हैं। हालांकि युवती ने शिकायत में अपने पति के खिलाफ शिकायत के बाद उनसे समझौता हो जाने की बात भी कही है और कहा है कि इसके बाद भी पुलिस अधिकारी ने उनका पीछा नहीं छोड़ा। उनका नंबर ब्लॉक करने के बाद पुलिस अधिकारी के घर के चक्कर लगाने के आरोप युवती ने लगाए हैं जिनकी अब विभागीय जांच में पड़ताल होगी। मामला सही हो या गलत मगर पुलिस अधिकारी पर लगे आरोपों से वर्दी पर एकबार फिर दाग लगा है जिसके चर्चे निमाड़ ही नहीं सोशल मीडिया के माध्यम से अब दूर दूर तक पहुंच गए हैं।
Leave a Reply