विधानसभा चुनाव में विंधय और बुंदेलखंड राज्यों को बनाने की मांग पर कई जिलों में नेता-संगठन सक्रिय हैं। विंध्य राज्य के लिए भाजपा से विधायक नारायण त्रिपाठी ने विंध्य जनता पार्टी बनाकर प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं तो बुंदेलखंड के लिए बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा ने अब वादा खिलाफी आंदोलन शुरू कर दिया है। मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय ने राम राजा सरकार के चरणों से पूजे गए राम बंधनों को बुंदेलखंड के लोगों कलाई में बांधे जा रहे हैं और उन्हें बुंदेलखंड राज्य का वादा करने के बाद अब तक राज्य बनाने के लिए कोई प्रयास नहीं करने वालों को हराने का संकल्प दिलाया जा रहा है।
बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के भानू सहाय ने कहा है कि तीन साल में बुंदेलखंड राज्य बनवा देने का वादा कर मुकर जाने वाले छलियो, झूठो, वादा ख़िलाफियो, जुमलेबाजो एवं बरगला कर वोट लेने वालों को चुनाव में वोट नहीं देने की अपील की है। सहाय ने कहा कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बुंदेलखंड में हर जगह जाकर रामराजा सरकार के चरणों में पुजवाए गए राम बंधनों को “राम कौ कौल” चढ़ाकर लोगो की कलाई पर बांधा जा रहा है। उनसे अपील की जा रही है कि वे वादा खिलाफ़ी करने वालो को हरवाने का कार्य प्रारम्भ कर दें। इसी क्रम में बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा द्वारा एक फोल्डर बनवाया गया है जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती द्वारा बुंदेलखंड राज्य के लिए जो झूठ बोला है उसे अक्षरश: लिखा गया है का भी वितरण किया जा रहा है।
Leave a Reply