मध्य प्रदेश में पानी की लहरों के बीच में पर्यटकों के लिए रिसोर्ट की परिकल्पना नहीं की जा सकती थी लेकिन मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने इसे साकार किया है। बांधवगढ़ नेशनल पार्क और मैहर के नजदीक बाणसागर डेम के बैक वॉटर में पर्यटन निगम ने सरसी आइलैंड रिसोर्ट विकसित किया है जिसकी तस्वीरों को देखने के बाद पर्यटक दौड़े-दौड़े चले आएंगे। पढ़िये रिपोर्ट।
विंध्य क्षेत्र के शहडोल जिले में बाणसागर डेम के बैक वॉटर क्षेत्र में मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने पर्यटकों के लिए रिसोर्ट डेवलप किया है। यह रिसोर्ट टापू जैसे दिखाई देने वाले डेम के बैक वॉटर क्षेत्र में होने से बेहद ही खूबसूरत दिखाई देता है। सूर्योदय और सूर्यास्त का रिसोर्ट से मोहक दृश्य दिखता है। पर्यटक विकास निगम के इस सरसी आइलैंड रिसोर्ट में पर्यटकों के लिए बोट क्लब और रेस्टोरेंट सहित वेलनेस-मनोरंजन की कई सुविधाएं विकसित की गई हैं।
14 दिसंबर को सीएम करेंगे उद्घाटन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 14 दिसंबर को पर्यटन विभाग द्वारा बनाए गए इस सरसी आइलैंड रिसॉर्ट का उद्घाटन करेंगे। बाणसागर डैम के बैकवाटर पर बना रिसॉर्ट वाइल्डलाइफ प्रेमियों के प्रमुख पर्यटनस्थल बांधवगढ़ नेशनल पार्क और धार्मिक नगरी मैहर के समीप स्थित है। यहां पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए यह एक अनूठा अनुभव होगा।
तीन बोट क्लब में वॉटर स्पोर्ट्स की एक्टिविटी
पर्यटन और संस्कृति विभाग प्रमुख सचिव एवं प्रबंध संचालक, म.प्र. टूरिज्म बोर्ड शिवशेखर शुक्ला के मुताबिक बताया कि, सरसी आइलैंड रिसॉर्ट में पर्यटकों के लिए आधुनिक सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। यहां तीन बोट क्लब बनाए गए हैं, जो वाटर स्पोर्ट्स के रोमांचक अनुभव का अवसर देंगे। पर्यटकों के ठहरने के लिए 10 इको हट्स तैयार किए गए हैं, जहां से प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लिया जा सकता है। खाने-पीने के शौकीनों के लिए एक आकर्षक रेस्टोरेंट की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही, कॉर्पोरेट और अन्य आयोजनों के लिए प्रकृति के बीच एक आधुनिक कॉन्फ्रेंस रूम भी उपलब्ध होगा। पर्यटकों की सेहत और मनोरंजन का भी ध्यान रखते हुए रिसॉर्ट में जिम, लाइब्रेरी और बच्चों के लिए प्ले एरिया बनाए गए हैं।
Leave a Reply