झांसी रेल मंडल में मेनलाइन कनेक्शन का काम चलने से डेढ़ दर्जन ट्रेनों का मार्ग बदला

उत्तर मध्य रेलवे के झाँसी मंडल में धौलपुर-हेतमपुर के बीच अप और डाउन मेन लाइन कनेक्शन कार्य के कारण करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है। पढ़िये रिपोर्ट।

जानिये कौन-कौन से गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित किया गया है।
12138 फिरोजपुर से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से पांच सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया गाजियाबाद – मितावली आगरा किला बयाना सोगरिया रूठीयाई जंक्शन बीना होकर गंतव्य की ओर चलेगी।
12618 निजामुद्दीन से एरणाकुलम के बीच चलने वाली ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से छह सितंबर को परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद मितावली आगरा किला बयाना सोगरिया रूठीयाई जंक्शन बीना से गंतव्य को जाएगी।
18238 अमृतसर से कोरबा चलने वाली ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से पांच सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया मेरठ नगर खुर्जा मितावली आगरा किला बयाना सोगरिया रूठीयाई जंक्शन बीना होकर गंतव्य को जाएगी।
12708 निजामुद्दीन से तिरुपति जाने वाली ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से छह, आठ और 11 सितंबर को को परिवर्तित मार्ग वाया पलवल मथुरा बयाना सोगरिया रूठीयाई जंक्शन बीना होकर गंतव्य को जाएगी।
12644 निजामुद्दीन से तिरुवंतपुरम सेंट्रल जाने वाली ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से छह सितंबर को परिवर्तित मार्ग पलवल मथुरा बयाना सोगरिया रूठीयाई जंक्शन बीना से गंतव्य को जाएगी।
12808 निजामुद्दीन से विशाखापट्टनम जाने वाली ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से पांच, छह, सात, नौ, दस और 12 सितंबर को परिवर्तित मार्ग पलवल मथुरा बयाना सोगरिया रूठीयाई जंक्शन बीना से गंतव्य को जाएगी।
09322 श्री माता वैष्णो देवी कटरा से डॉ अम्बेडकर नगर चलने वाली ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से पांच, आठ, दस और 12 सितंबर को परिवर्तित मार्ग पलवल मथुरा बयाना सोगरिया रूठीयाई जंक्शन बीना से गंतव्य को जाएगी।
12630 निजामुद्दीन से यशवंतपुर जंक्शन जाने वाली ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से छह सितंबर को परिवर्तित मार्ग पलवल मथुरा बयाना सोगरिया रूठीयाई जंक्शन बीना से गंतव्य को जाएगी।
12616 नई दिल्ली से डॉ एमजी रामचंद्रन सेंट्रल जाने वाली ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक पांच से 12 सितंबर तक परिवर्तित मार्ग पलवल मथुरा बयाना सोगरिया रूठीयाई जंक्शन बीना से गंतव्य को जाएगी।
19054 मुजफ्फरपुर जंक्शन से सूरत के बीच चलने वाली ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से आठ और 15 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया इटावा भिंड ग्वालियर होकर गंतव्य को जाएगी।
15045 गोरखपुर जंक्शन से ओखा जाने वाली ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से पांच और 12 सितंबर को परिवर्तित मार्ग इटावा भिंड ग्वालियर से गंतव्य को जाएगी।
12707 तिरुपति से निजामुद्दीन चलने वाली ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से 13 और 16 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया बीना रूठीयाई जंक्शन सोगरिया बयाना मथुरा जंक्शन पलवल होकर गंतव्य को जाएगी।
09321 डॉ अम्बेडकर नगर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा जाने वाली ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से सात, नौ, 11, 14 और 16 सितंबर को परिवर्तित मार्ग बीना रूठीयाई जंक्शन सोगरिया बयाना मथुरा जंक्शन पलवल से गंतव्य को जाएगी।
12803 विशाखापट्टनम से निजामुद्दीन चलने वाली ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से 13 सितंबर को परिवर्तित मार्ग बीना रूठीयाई जंक्शन सोगरिया बयाना मथुरा जंक्शन पलवल से गंतव्य को जाएगी।
20807 विशाखापट्टनम से अमृतसर जाने वाली ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से छह, सत, 10, 13 और 14 सितंबर को को परिवर्तित मार्ग वाया न्यू कटनी जंक्शन मानिकपुर जंक्शन प्रयागराज गोविंदपुरी जंक्शन टुंडला गाजियाबाद जंक्शन नई दिल्ली होकर गंतव्य को जाएगी।
18237 कोरबा से अमृतसर चलने वाली ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से 13 से 16 सितंबर तक परिवर्तित मार्ग वाया बीना रूठीयाई जंक्शन सोगरिया बयाना आगरा किला मितावली मेरठ नगर होकर गंतव्य को जाएगी।
12625 तिरुवंतपुरम सेंट्रल से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से 12 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया बीना रूठीयाई जंक्शन सोगरिया बयाना मथुरा जंक्शन पलवल. होकर गंतव्य को जाएगी।
19053 सूरत से मुजफ्फरपुर जंक्शन चलनेवाली ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से 06 और 13 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया ग्वालियर भिंड इटावा होकर गंतव्य को जाएगी।
15046 ओखा से गोरखपुर जंक्शन जाने वाली ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से 8 और 15 सितंबर को परिवर्तित मार्ग ग्वालियर भिंड इटावा से गंतव्य को जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today