मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ नेशनल पार्क में दीपावली के पूर्व हाथियों की मौतों के मामलों के बाद पिछले सप्ताह टाइगर भीम के घायल हालत में देखे जाने के बाद उसका रेस्क्यू कर लिया गया। भीम ने रेस्क्यू के दौरान एक-दो बार वन विभाग की टीम को चकमा भी दिया लेकिन बाद में उसे पकड़कर भोपाल के वन विहार भेजा गया। पढ़िये टाइगर भीम के रेस्क्यू ऑपरेशन पर रिपोर्ट।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक महीने पहले हाथियों की मौत के बाद वन विभाग वाइल्डलाइफ को लेकर चिंतित था और उसकी चिंताएं पिछले सप्ताह खतौरी रेंज में एक टाइगर भीम लगंड़ाते हुए कैमरे में कैद हो गया और उसके फुटेज देखकर वन विभाग में हड़कंप मच गया। खतौरी रेंज को टेरिटेरी बना लेने के बाद टाइगर भीम यहीं डेरा डाले था और उसके लंगड़ाते हुए वीडियो से वन विभाग ने उसके शीघ्र उपचार के लिए रेस्क्यू के लिए टीम बनाई।
टीम को टाइगर ने एक बार चकमा दिया
भीम के रेस्क्यू के लिए खतौरी रेंज की खाक छान रही वन विभाग की टीम को टाइगर ने एक बार चकमा भी दिया। वह अपने इलाके में घूमते हुए पगडंडी से जंगल में टीम के सामने से भी निकल गया। उस समय टीम उसका रेस्क्यू करने में नाकाम रही थी लेकिन रेस्क्यू टीम को जगुवाए परिक्षेत्र पनपथा बफर जोन में मिल गया। उसकी घेराबंदी के लिए बिछाये गए जाल में टाइगर फंस गया जिसे जाल से मुक्त करने के बाद जख्मों का प्राथमिक इलाज करके उसे पिंजरे में डाला गया। स्कूल ऑफ वाइल्ड लाइफ फॉरेंसिक एंड हेल्थ जबलपुर के पशु व वन्यजीव विशेषज्ञों की सलाह के बाद इलाज के लिए भोपाल के वन विहार भेजा गया।
Leave a Reply