सौरभ शर्मा का साथ छोड़ने रिश्तेदार-दोस्त, सरकार ने जारी किया लुक आउट नोटिस

लोकायुक्त पुलिस के रडार पर परिवहन विभाग का जिस पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की इन दिनों चर्चा है, उसके रिश्तेदारों ने आयकर व जांच एजेंसी के दबावों के चलते अब साथ छोड़ना शुरू कर दिया और उसके दोस्त भी पहचानने से इनकार करने लगे हैं। वहीं, सरकार ने शिकंजा कसने के लिए उसका लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है। पढ़िये रिपोर्ट।

परिवहन विभाग में आरक्षक रहे सरकारी डॉक्टर के बेटे सौरभ शर्मा इन दिनों छिपा-छिपा घूम रहा है। लोकायुक्त पुलिस छापे की पूर्व सूचना मिल जाने की वजह से अब तक लोकायुक्त पुलिस या आयकर के सामने पेश नहीं हुआ है। लोकायुक्त पुलिस ने जब उसके यहां छापा मारा था तो वह घर पर नहीं था। बताया जा रहा है कि लोकायुक्त पुलिस के छापे की सूचना उसे किसी व्यक्ति से मिलने की वजह से छापे के पहले ही वह छिप गया था। कहा जा रहा है कि सौरभ इस समय दुबई में है और उसके साथ उसकी पत्नी भी है। मगर यह खबर कितनी सही है, यह कोई दावे से नहीं कह पा रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि सौरभ और उसकी पत्नी भारत में कहीं छिपे हैं और कभी भी विदेश भाग सकते हैं।
लुक आउट नोटिस जारी
सौरभ शर्मा और उसकी पत्नी सहित उसक मां व साली, उसके दो अन्य मित्रों चेतन सिंह गौर, शरद जायसवाल को लोकायुक्त पुलिस ने मामले में संदेह के दायरे में लिया है जिनमें से सौरभ, उसक पत्नी व चेतन-शरद को पूछताछ के लिए समंस जार किए हैं। मगर सौरभ व उसकी पत्नी का सुराग नहीं मिलने से अब लुक आउट नोटिस जारी कर उस पर दबाव बनाया जा रहा है।
भाई ने रिश्तेदारी खत्म की, दोस्त साथ छोड़े
सौरभ के दिन खराब चल रहे हैं, इसका अंदाज इससे लगाया जा सकता है कि उसके नाते-रिश्तेदार, दोस्त साथ छोड़ने लगे हैंं। सौरभ के एक भाई छत्तीसगढ़ में रहते हैं जो वहां राज्य सरकार के वित्त विभाग में अधिकारी हैं। उन्होंने बाकायदा लिखित बयान जारी कर कहा है कि सौरभ उनका भाई है लेकिन उससे काफी समय पहले रिश्ता खत्म कर चुके हैं। उन्होंने सौरभ से किसी प्रकार के संबंध होने से इनकार कर दिया है। वहीं, छत्तीसगढ़ के एक खनन कारोबारी महेंद्र गोयनका को भी उनका मित्र बताया जा रहा था लेकिन उन्होंने कुछ इसी अंदाज में अपने सौरभ शर्मा से कोई संबंध होने से इनकार कर दिया है। गोयनका ने आयकर के छापे में फंसे मध्य प्रदेश के एक अन्य रियल इस्टेट कारोबारी राजेश शर्मा से दोस्ताना संबंध होने की बात जरूर स्वीकार की है।
सौरभ के ग्वालियर में संपर्क खंगाल रही लोकायुक्त पुलिस
इधर लोकायुक्त पुलिस 52 किलोग्राम सोने के बिस्किट और 10 करोड़ रुपए नकद राशि मिलने के बाद अब वह सौरभ शर्मा से इतनी पड़ी राशि लेकर चलने वाले ग्वालियर के चेतनसिंह गौड़ से उक्त कार को लेकर चेतन सिंह व भोपाल पुलिस से भी चर्चा की जा रही है। सौरभ जब परिवहन विभगा में था तब के ग्वालियर के सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों से संपर्क कर रही है। हालांकि अभी तक ग्वालियर में चेतन सिंह से सौरभ शर्मा के सीधे निवेश या काली कमाई को ठिकाने लगने की कार्रवाई सभी के लिए कांटों की सेज बनती जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today