रतलाम जिले से होकर गुजरने वाले दिल्ली मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस वे पर गुजरने वाले यात्रियों एवं वाहनों की सुरक्षा एवं अवैधानिक गतिविधियों पर नजर रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार द्वारा संबंधित पुलिस अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के साथ चेकिंग व्यवस्था लगाने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा के मार्गदर्शन में रतलाम पुलिस द्वारा 8 लेन पर नाइट विजन ड्रोन कैमरे से निगरानी की शुरुआत की गई है। इसके लिए दिनांक 27 फरवरी को रात्रि में पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में ड्रोन कैमरे से निगरानी का परीक्षण किया गया। रतलाम पुलिस द्वारा NHAI की टीम के साथ 8 लेन पर पेट्रोलिंग के दौरान ड्रोन कैमरे का उपयोग किया जाएगा। निगरानी के दौरान कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई देती है तो इसकी सूचना नजदीकी पुलिस थाने एवं पुलिस कंट्रोल रूम को दी जाएगी।
Leave a Reply