रेलवे द्वारा दीवाली और छठ त्योहार पर कई स्पेशल ट्रेनों को चलाया जा रहा है जिनमें से आठ विशेष ट्रेनें भोपाल रेल मंडल से गुजरेंगी। मुंबई और पुणे से यह ट्रेनें चलेंगी जो दानापुर,आसनसोल, अगरतला, बनारस, समस्तीपुर और प्रयागराज तक जाएंगी। पढ़िये भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली ट्रेनें कब और किन-किन स्टेशनों से गुजरेंगी।
आने वाले त्योहारों के सीजन के लिए गृह नगर से दूर रह रहे लोगों की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष ट्रेनें चलाई हैं। यात्रियों की संख्या ज्यादा होने की वजह से दीवाली और छठ के मौके पर विशेष ट्रेन सेवा शुरू की गई हैं जिनमें जो ट्रेनें भोपाल रेल मंडल से भी गुजरेगी। इन विशेष ट्रेनों का ब्यौरा इस प्रकार है।
दैनिक एलटीटी-दानापुर, 42 ट्रिप
22 अक्टूबर से 11 नवंबर तक 01143 ट्रेन रोजाना साढ़े दस बजे सुबह मुंबई में एलटीटी से प्रस्थान करेगी। 21 ट्रिप चलने वाली यह ट्रेन अगले दिन शाम पौने छह बजे दानापुर पहुंचेगी। 23 अक्टूबर से 12 नवंबर तक 01144 ट्रेन रात 21.30 बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी और 21 ट्रिप चलने वाली यह ट्रेन तीसरे दिन सुबह चार बजकर 50 मिनिट पर एलटीटी मुंबई पहुंचेगी। इसके स्टापेज ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा में निर्धारित किए गए हैं। 18 कोच की ट्रेन है।
साप्ताहिक सीएसएमटी-आसनसोल स्पेशल
01145 साप्ताहिक ट्रेन 21 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को सुबह 11 बजकर पांच मिनिट पर सीएसएमटी मुंबई से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन रात ढाई बजे आसनसोल पहुंचेगी। 01146 साप्ताहिक ट्रेन हर बुधवार को 23 अक्टूबर से 13 नवंबर तक रात नौ बजे आसनसोल से प्रस्थान करेगी और तीसरे सुबह सवा आठ बजे सीएसएमटी मुंबई पहुंचेगी। इसके स्टॉपेज दादर, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, सासाराम, देवरिया सदर, गया, कोडरमा, एनएससी बोस जे गोमो, धनबाद और कुलटी निर्धारित किए गए हैं। 18 कोच की यह ट्रेन रहेगी।
डेली पुणे-दानापुर
01205 दैनिक विशेष ट्रेन 25 अक्टूबर से सात नवंबर तक दोपहर साढ़े तीन बजे पुणे से चलेगी और दूसरे दिन रात दो बजे दानापुर पहुँचेगी। 01206 दैनिक विशेष रेल सेवा 27 अक्टूबर से नौ नवंबर तक प्रतिदिन सुबह साढ़े पांच बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन शाम सवा छह बजे पुणे पहुँचेगी। इसके स्टापेज दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा रहेंगे। इस ट्रेन में थर्ड एसी के दो, स्लीपर और सेकंड क्लास के आठ-आठ कोच रहेंगे।
साप्ताहिक सीएसएमटी-अगरतला विशेष
01065 साप्ताहिक विशेष ट्रेन 31 अक्टूबर से सात नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को सुबह 11 बजकर पांच मिनिट पर सीएसएमटी, मुंबई से रवाना होगी और रविवार की रात एक बजकर दस मिनिट पर अगरतला पहुंचेगी। 01066 साप्ताहिक विशेष तीन से 10 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को दोपहर तीन बजकर दस मिनिट पर अगरतला से रवाना होगी और बुधवार को अलसुबह तीन बजकर 50 मिनिट पर सीएसएमटी, मुंबई पहुंचेगी। इसके स्टापेज दादर, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, पाटलिपुत्र, बरौनी, कटिहार, बारसोई, किशनगंज, अलुआबारी, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूच बिहार, कोकराझार, न्यू बोंगाईगांव, रंगिया, कामाख्या, गुवाहाटी, चपरमुख, हाजीपुर, पाथरखोला एस, न्यू हाफलोंग, बदरपुर, न्यू करीमगंज और धर्मनगर रहेंगे। ट्रेन में दो थर्ड एसी, आठ-आठ स्लीपर और सेकंड क्लास के कोच होंगे।
साप्ताहिक एलटीटी मुंबई-बनारस विशेष
01053 साप्ताहिक विशेष बुधवार 30 अक्टूबर और छह नवंबर को एलटीटी मुंबई से दोपहर सवा बारह बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम चार बजकर पांच मिनिट पर बनारस पहुंचेगी। 01054 साप्ताहिक विशेष गुरुवार 31 अक्टूबर और सात नवंबर को रात साढ़े आठ बजे बनारस से प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन रात ग्यारह बजकर 55 मिनिट पर एलटीटी मुंबई पहुंचेगी। इसके स्टापेज कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी और वाराणसी में निर्धारित किए गए हैं। ट्रेन में थर्ड एसी के छह,, 10 स्लीपर और तीन सेकंड क्लास कोच होंगे।
द्वि-साप्ताहिक एलटीटी-दानापुर विशेष
01009 द्वि-साप्ताहिक विशेष 26 व 28 अक्टूबर,.दो व चार नवंबर को दोपहर सवा बारह बजे एलटीटी मुंबई से प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन शाम पांच बजे दानापुर पहुंचेगी। 01010 द्वि-साप्ताहिक विशेष 27 व 29 अक्टूबर, तीन व पांच नवंबर को शाम सवा छह बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन रात 11 बजकर 55 मिनिट पर एलटीटी मुंबई पहुंचेगी। इसके स्टापेज कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छेवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.,बक्सर एवं आरा.में निर्धारित किए गए हैं। ट्रेन में छह थर्ड एसी, 10 स्लीपर और तीन सेकंड क्लास कोच होंगे।
एलटीटी-समस्तीपुर साप्ताहिक विशेष
01043 साप्ताहिक विशेष 31 अक्टूबर और 07 नवंबर को एलटीटी मुंबई से दोपहर सवा बारह बजे प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन रात सवा नौ बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। 01044 साप्ताहिक विशेष एक और आठ नवंबर को रात 11 बजकर 20 मिनिट पर समस्तीपुर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन सुबह सात बजकर 40 मिनिट पर एलटीटी मुंबई पहुंचेगी। इसके स्टापेज कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छेवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर निर्धारित किए गए हैं। ट्रेन में छह थर्ड एसी, 10 स्लीपर व तीन सेकंड क्लास कोच होंगे।
एलटीटी-प्रयागराज साप्ताहिक विशेष
01045 साप्ताहिक विशेष 29 अक्टूबर व पांच नवंबर को दोपहर सवा बारह बजे एलटीटी मुंबई से प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन दोपहर 11 बजकर 20 मिनिट पर प्रयागराज पहुंचेगी। 01046 वातानुकूलित साप्ताहिक विशेष 30 अक्टूबर और छह नवंबर को शाम छह बजकर 50 मिनिट पर प्रयागराज से प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन शाम चार बजकर पांच मिनिट पर एलटीटी मुंबई पहुंचेगी। इसके स्टापेज कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर और शंकरगढ़ तय किए गए हैं। इस ट्रेन दो थर्ड एसी, आठ-आठ स्लीपर और सेकंडर क्लास कोच होंगे।
Leave a Reply