आदिवासी जिले आलीराजपुर के एक सरकारी स्कूल के प्राचार्य ने मेस में अनाज और सब्जी सप्लाई में दस प्रतिशत कमीशन मांगा। लोकायुक्त की विशेष पुलिस स्थापना ने रिश्वत की राशि प्राचार्य के आवास के बेडरूम से बरामद की। पढ़िये रिपोर्ट।
आलीराजपुर के शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय जोबट में हॉस्टल वार्डन सिकदार कनेश नवंबर 2022 से पदस्थ है। वह हॉस्टल में मेस का संचालन भी करता है और जून-जुलाई 2024 की अवधि में मेस के संचालन के लिए गेहूं, दाल, चावल, फल और सब्जी आदि का करीब साढ़े चार लाख रुपए का बिल भुगतान के लिए दिया था। इस बिल के भुगतान के लिए स्कूल के प्राचार्य अभिषेक पांडे ने सिकदार कनेश से दस फीसदी कमीशन की मांग की।
सिकदार ने लोकायुक्त पुलिस में शिकायत की
प्राचार्य अभिषेक पांडे द्वारा मेस के अनाज-फल-सब्जी के बिल भुगतान के लिए मांगी गई रिश्वत को लेकर लोकायुक्त विशेष पुलिस स्थापना की इंदौर इकाई के एसपी को शिकायत की जिसके सत्यापन के बाद प्राचार्य के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत एफआईआर दर्ज की गई। रिश्वत लेते हुए प्राचार्य को रंगेहाथों पकड़ने की योजना बनाकर लोकायुक्त पुलिस ने एक्शन किया और प्राचार्य के आवास पर रिश्वत की राशि सहित उसके गिरफ्तार किया। इसके बाद प्राचार्य के ऑफिस और घर की तलाशी शुरू की गई।
Leave a Reply